Breakup Shayari ब्लॉग पोस्ट में आप सभी प्यारे दोस्तों का स्वागत है. हमें पता है की आप का अभी अभी ब्रेकअप हुआ है और आप बहुत दुखी और निराश है. अपने दर्द को कम करने के लिए आप Breakup Shayari In Hindi की तलाश कर रहे है.
Breakup Shayari की तलाश करते हुए आप इस ब्लॉग पोस्ट पर आए है. यहाँ आपके लिए हमे काफी सारी अच्छी Breakup Shayari In Hindi लिखी है जो आपके दर्द को कम करने में आपकी सहायता करेंगी.
दिल टूटता है तो बहुत दुःख होता है. जिसे हम दिलोजान से चाहते हो और वो ही बेवफा निकले और हमें छोड़कर चले जाए तब दिल पे क्या बितती है वो तो एक सच्चा आशिक ही जान सकता है.
ब्रेकअप से बहार निकलना और अपने आप को संभालना बेहद मुश्किल काम है. इसलिए हमने आपके लिए Breakup Shayari का कलेक्शन बनाया है. यह संग्रह आपके दिल को सुकून देगा और मन को शांत करेंगा.
Breakup Shayari In Hindi आपके लिए वरदान साबित होने वाली है क्योंकि काफी बार ऐसा होता है की हम अपने दर्द को दूसरो के साथ बाँट भी नहीं सकते और मन ही मन में पिसते रहते है.
लेकिन हमारी यह Breakup Shayari आपकी सभी तकलीफों का समाधान है. इसे पढ़े और अपने बेवफा यार के साथ भी जरुर Share करे. उसे भी मालूम होना चाहिए की ब्रेकअप का दर्द क्या होता है.
दोस्तों उम्मीद करते है की आपको यह Breakup Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. इसे अपने बेवफा दोस्त के साथ Share करे. आपके सवाल और सुझाव हमें Contac Us पर लिख भेजे.
Breakup Shayari पढ़े और अपने दुःख दर्द को भूल जाए.
Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes
Breakup Shayari
क्या जरूरत थी इतने बहाने बनाने की,
सीधे बोल देती कि दिल में तुम्हारे लिए जगह नहीं थी!
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली!
ए सनम तुझे याद करके आज रोना आया है,
मोहब्बत के नाम से दिल भर आया है!
याद आएगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा,
लिखूंगा तेरे ही लिए हर लब्ज मगर तेरा नाम न लूंगा!
ब्रेकअप तो अफेयर में होता है,
प्रेम में तो बिछड़ने के बाद भी प्रेम ही होता है!
Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं,
वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं!
तूने तोड़ दिया मुझे ऐसे बिखरा हूँ मैं,
अब खुद को भी पहचान पाना मुश्किल हो गया है!
मैने मोहब्बत करना छोड़ दिया है,
अब लोगो का ब्रेकअप करवाता हूँ!
किसी ने वक्त गुजारने के लिए अपना बनाया,
और किसी ने अपना बना कर वक्त गुजार लिया!
मत लगाओ आदत किसी से बात करने की,
समय आने पर सब बदल जाते हैं!
Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Breakup Shayari In Hindi
मेरी जान एक बात हमेशा याद रखना,
तुम नहीं तो कोई और भी नहीं!
गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाईयां!
जब कोई रिश्ते की डोर तोड़ देता है,
तब वो दिल ही नहीं हमारी पुरी दुनिया वीरान कर देता है!
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो!
दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से,
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया!
Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी
खामोशी और उदासी भारी एक शाम आयेगी,
मेरी तस्वीर रख लेना तुम्हारे काम आएगी!
चल अब अपना हुनर आजमा के दिखा,
निकाल दिया तुझे दिल से अब जगह बना के दिखा!
इतना जल्दी बुखार भी नही उतरता,
जितना जल्दी प्यार होकर ब्रेकअप भी हो जाता है!
जिन्दगी की दौड़ में तजुर्बा कच्चा ही रह गया,
हम सीख न पाये फरेब और दिल बच्चा ही रह गया!
प्रेम हो या भोजन अगर किसी को ज्यादा दे दो,
तो वो अधूरा छोड़ के चला जाता है!
Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life
Heart Touching Breakup Shayari
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया मुझको इतना बदल कर!
हवा गुजर गई पत्ते हिले भी नही,
वो शहर में आए हमसे मिले भी नही!
जिंदगी में एक बात तो सीख दी है,
इंसान साथ कभी देता है जब वह खुद अकेला हो!
सच्ची मोहब्बत करना आजकल लोग भूल गए है,
सच्ची मोहब्बत के नाम पर हर कोई सूरत पर मर रहे हैं!
कल उनसे हमारी मुलाक़ात हुई,
मुलाकात में हमारे ब्रेकअप कि कड़वी बात हुई!
Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English
ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है तेरा दिल भर गया था मुझसे!
मेरी आंखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर,
हम वह है जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं!
दिल बहलाने वाले तो हज़ार मिल जयेंगे,
मगर दिल लगाने वाले बहुत कम!
जो मेरे बिना खुश है,
उसे मैं क्यों परेशान करूं!
बहुत ख़ास हो तुम आज भी, बस जताना छोड़ दिया,
याद तुम्हारी रोज आती है बस मैंने बताना छोड़ दिया!
Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari | Sad Shayari
Breakup Sad Shayari
जल्दी टूटने वालों में से नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ दिया!
खुशियों का हर रंग जैसे फीका पड़ गया है,
दिल का हर कोना दर्द से भर गया है!
मुझे मेरी मोहब्बत नहीं मिली तो उसका गम क्यों करूं मैं,
उसे कोई और पसंद था तो उसके लिए क्यों रोऊं मैं!
मुबारक हो यार तुम्हारी लाइफ में जो सबसे बड़ा दुख था मैं,
वह आज हमेशा के लिए खत्म हो गया है!
जिसकी नियत ही न हो रिश्ते निभाने की,
वह वजह बनाई लेता है छोड़ जाने की!
Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छिपाने होंगे!
मोहब्बत नाम है जिसका वो एक ऐसी क़ैद है यारो,
की उम्र बीत जाती हैं मगर सज़ा पूरी नहीं होती!
ब्रेकअप के बाद एक शोर है मुझमे,
जो काफ़ी खामोश है!
मोहब्बत भी उनसे ऐसी करली,
के दोबारा किसी से करने की हिम्मत ना बची!
खामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं,
हस्ती हुई आँखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं!
Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में
Sad Breakup Shayari
मुझे छोड़कर तुम आजाद तो हो जाओगे,
पर क्या मेरे बिना तुम खुश रह पाओगे!
हाथों की लकीरों में तुम रहो या ना रहो,
लेकिन मेरे दिल में हमेशा रहोगे मेरी जान!
धोखा बहुत मिल गया है,
अब मुझे मौके की तलाश है!
कैसे करे बयाँ वो टूटे अलफ़ाज़ जो दिल में है,
टूटा ही सही पर दिल तो हमारा उनके पास ही रह गया है!
टूटे हुए दिल को पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो!
Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी
मनाया नहीं गया मुझसे इस बार,
उसकी नाराज़गी में आबाद कोई और था!
उनका मिलना तकदीर में नहीं था
मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए!
तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले,
रूबरू के कुछ दिन बाद ब्रेकअप के कई बहाने!
ना जाने अब मुझे क्यों लगता है के,
अपने दिल की बाते अपने दिल तक ही रखनी चाहिए!
जिंदगी नही रुलाती यार रुलाते वो लोग है,
जिन्हें हम जिंदगी समझ लेते हैं!
Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में
Shayari Breakup
गम में जिंदगी कैसे जीते हैं सिखा दिया है उसने,
क्योंकि बेवफा को जो अपना बना लिया हमने!
मुझे छोड़कर वह खुश है तो शिकायत कैसी,
अब उन्हें खुश भी ना देखूं तो ये मोहब्बत कैसी!
भूलूंगा तो नहीं तुम्हें कभी लेकिन,
अब पहले की तरह याद भी नहीं करूंगा!
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया!
Must Read: Suvichar In Hindi | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
ब्रेकअप तो अफेयर में होता है ,
प्रेम में तो बिछड़ने के बाद भी प्रेम ही होता है!
तरसने लगती है निगाहे उस शक़्स के लिए,
कौन कहता है की मोहब्बत पहचानी नहीं जाती!
हमें तो बस अकेलेपन से प्यार है,
छोड़ दी दुनियादारी हमें सिर्फ मौत का इंतज़ार है!
सिलसिला आज भी वही जारी है,
तेरी याद मेरी नींद पर भारी है!
जितना प्यार तेरी बातो मे था,
काश तेरे दिल में भी होता!
Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Love Breakup Shayari
कल क्या खूब इश्क़ से इन्तकाम लिया मैंने,
कागज़ पर लिखा इश्क़ और उसे जला दिया!
याद कर रहे है तुम्हे भूलने को,
सांसें ले रहे है मौत चूनने को!
इश्क खुदकुशी का धंधा है,
अपने ही लाश अपने ही कंधा है!
मोहब्बत का दर्द भी कितना अजीब होता है यार,
वह कभी मिलने आए नहीं और हम उन्हें भूल पाए नहीं!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है!
Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं!
ज़ख्म खोल कर दिखाउ क्यूं
उदास हूँ तो तुम्हें बताउ क्यूं!
एक समय बाद ज़िंदगी में,
किसी से कोई शिकायत नही रहती!
चलो मिलते है ख्वाबों में,
हकीकित में मिलना मुमकिन नहीं!
पता नही जिन्दगी में क्या हो रहा है,
चेहरा हंस रहा है और दिल रो रहा!
Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Love Breakup Shayari In Hindi
लाजमी नहीं की तेरी आंखों से ही देखूं,
तुझे सोचना ही तेरे दीदार से काम नहीं है!
आज पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है,
की इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है!
दिल तोड़ना लोगों के लिए खेल बन गया है,
कल हमें अपना बनाया था और आज गैरों से नाता जोड़ लिया है!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!
इतना जल्दी बुखार भी नही उतरता,
जितना जल्दी प्यार होकर ब्रेकअप भी हो जाता है!
Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में
कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया,
शायद सपना था जो आंखें खुलते ही टूट गया!
कभी ये दुआ की उसे मिले जहान की खुशी,
कभी ये खौफ की वो मेरे बगैर खुश तो नहीं!
उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे,
उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे!
पढ़ ना ले तुझे कोई मेरी आंखो में,
हम नज़र भी दूसरों से कम मिलाते हैं!
जब दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाता है,
तो इंसान रोता नही खामोश हो जाता है!
Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English
True Love Breakup Shayari
एक सपना था साथ रहने का वह भी टूट गया है,
जब से उसने कहा मुझे कोई और मिल गया है!
क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!
लाजमी नहीं की तेरी आंखों से ही देखूं,
तुझे सोचना ही तेरे दीदार से काम नहीं है!
गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की वो बिछड़ने वाला है!
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं!
Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude
तड़प होती है मोहब्बत में मुलाकात से पहले,
रूबरू के कुछ दिन बाद ब्रेकअप के कई बहाने!
कितनी झुठी होती है मोहब्बत की कसम,
देखो तुम्हारी कसम से मै अभी भी जिंदा हूँ!
साँसों से साँसे मिलाकर जाने कितने वादे कर गए,
फिर ऐसी बेवफ़ाई की हम उन्हीं पलों में मर गए!
पल भर भी ना मिला वो,
वो जो उम्र भर चाहिए था मुझे!
आपको हमारे जैसे हजार मिलेंगे,
लेकिन उन हजारों में हम नहीं मिलेंगे!
Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Sad Shayari Breakup
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है!
क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे!
वह हमें इस्तेमाल करते रहे हम उन्हें दिल में बसते हैं,
एक पल में दूर हो गए हम फिर भी मुस्कुराते रहें!
कितने बेदर्दी हो गए हैं मोहब्बत में लोग,
खुद बेवफाई करके मोहब्बत को बदनाम कर रहे हैं लोग!
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया!
Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में
हर किसी से नाराज नहीं होती मैं,
पर जिससे होती थी वो बहुत खास था मेरे लिए!
अधूरी हसरतो का आज भी इल्जाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो मोहब्बत खतम न होती!
टूटे हुए दिल को पूरी तरह से तोड़ दो,
जो बीत गया है कल उसे हशकर छोड़ दो!
बात ये है के लोग बदल गए हैं,
जुल्म ये है कि वो मानते ही नहीं है!
खोकर फिर तुम पा ना सकोगे,
हम वहां मिलेंगे जहां तुम आ ना सकोगे!
Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Breakup Attitude Shayari
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती!
दिल की बात कहने का अब कोई मौका नहीं,
अब तो बस खामोशियाँ ही बोलती हैं!
दुआ करनादम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले!
उन्हीं लोगों को समझ में आता है मेरी जिंदगी का दर्द,
जिन्होंने मोहब्बत में किसी न किसी से ठोकर खायी हो!
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं!
Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में
मेरा होकर भी जो मेरा नही था,
ऐसे शख़्स को मैंने बेइंतहा चाहा था!
अजीब सबूत मांगा उसने मेरी मोहब्बत का,
की मुझे भूल जाओ तो मानु की मोहब्बत है!
लडकिया आग लगाती है मेकअप के बाद,
और लड़के आग लगाते है ब्रेकअप के बाद!
है न मुझे गलत फहमियां?
तुझे जब भी समझा अपना समझा!
उसे खो कर अंदाजा हुआ,
उसे पाने वाले पछताएंगे!
Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में
Breakup Shayari In Hindi 2 Line
ब्रेकअप तो हम तुझसे पहले कर लेते,
पर दिल तोड़ने का हुनर हमने नहीं सीखा!
जरूरी नहीं है कि हर कोई रो कर ही दिखाए,
दर्द तो हंसी में भी छुपा होता है!
शायरी मेरा शौक नहीं यह,
तो मोहब्बत की कुछ सजा हैं!
ऐ जिंदगी मुझे अब और न रुलाया कर,
मै हर जगह से हार चुका हूँ!
ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है तेरा दिल भर गया था मुझसे!
Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में
हम को नहीं आता जख्मो की नुमाइश करना,
खुद ही रोते है तडपते है और सो जाते है!
दिल में ना हो तो मोहब्बत नहीं मिलती,
खैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती!
मैने मोहब्बत करना छोर दिया है साहेब,
मेने लोगो को ब्रेकअप के बाद रोते देखा है!
जिद करने की आदत,
अब सब्र में बदल गई!
मेरी हर चाहत का तो नुकसान हो गया,
एक शख्स को मैंने इतना चाहा कि वो परेशान हो गया!
Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર
True Love Breakup Shayari For Boyfriend
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं!
यूं भुला देना तेरे लिए आसान था,
मुझे समय चाहिए मुझे वक्त लगेगा!
बिना आवाज के रोना,
रोने से भी ज्यादा दर्द देता है!
दिल अभी पूरी तरह टूटा नहीं,
दोस्तों की मेहरबानी चाहिए!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!
Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में
अगर तुम जान जाओ तकलीफ हमारी,
तो तुम्हे हमारे मुस्कुराने पर भी तरस आएगा!
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो,
हमें भी खुद को खुद से बिछड़ते देखा है!
ब्रेकअप तभी करें,
जब आपके पास बैकअप हो!
जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं,
तो किस्मत हमे उनसे मिलवाती ही क्यों है!
सबसे बड़ी वापसी,
खुद को फिर से खुश करना!
Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં
Breakup Shayari English
Wada Tha Mukar Gaya Nasha Tha Utar Gaya,
Dil Tha Bhar Gaya Insaan Tha Badal Gaya!
Etbaar To Humse Yun Tod Diya Tumne,
Ki Ab Khud Par Bhi Bharosa Nahi Karte!
Tu Mere Bina Hi Khush Hai To Shikayat Kaise,
Ab Main Tujhe Khush Bhi Na Dekhu To Yeh Mohabbat Kaise!
Wo Mujh Ko Chhod Ke Jis Aadmi Ke Paas Gaya,
Barabari Ka Bhi Hota To Sabr Aa Jata!
Sukun Ki Talash Mein Hum Dil Bechne Nikle The,
Kharidar Dard Bhi De Gaya Aur Dil Bhi Le Gaya!
Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English
Kabhi Kabhi Kuch Log Ehsas Kara Hi Dete Hai Ki,
Aap Utne Bhi Khas Nahi Ho Jitna Aap Soch Rahe Ho!
Zakhm Deke Na Pucha Karo,
Dard Dard Hota Hai Thoda Kya Zyada Kya!
Bas Yahi Soch Kar Tumse Nazar Mila Li Hai Ki,
Naye Zakmon Ke Liye Is Dil Mein Jagah Khali Hai!
Rone Se Agar Milti Chahat Is Zamane Mein,
To Aaj Ek Sehar Hota Mujh Se Wafa Nibhane Ke Liye!
Ab Koi Ummid Hi Nahi Hai Zindagi Se,
Bas Jo Chal Raha Hai Jaisa Chal Raha Hai Chalne Do!
Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी
Breakup Shayari In English
Woh Zehar Deta To Duniya Ki Nazron Mein Aa Jata,
So Usne Yun Kiya Ki Waqt Pe Dawa Na Di!
Kuch Na Mila To Tera Hi Nam Likhunga,
O Bewafa Main Tujhi Par Sare Ilzam Likhunga!
Ro Pada To Fakir Bhi Mere Hathon Ki Lakir Dekhkar,
Bola Tujhe Maut Nahi Kisi Yad Maregi!
Dard To Unhi Se Milta Hai Jo Apne Hote Hain,
Warna Gair To Har Galti Par Mafi Mang Lete Hain!
Udas Kar Deti Hai Har Roz Ye Sham,
Aisa Lagta Hai Ki Jaise Bhul Raha Hai Koi Dhire-Dhire!
Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Ek Bhi Kam Ki Nahi Nikli,
Yun Hi Hath Bhara Pada Hai In Lakiron Se!
Bichhad Ke Mohabbat Ke Fasane Yad Rehte Hain,
Ujad Jati Hai Mehfil Magar Chehre Yad Rehte Hain!
Bhale Hi Mohabbat Hona Shadi Hui Nahi Lagta Hai,
Lekin Breakup Hona Talaq Hua Lagta Hai!
Tum Chahe Chhupa Lo Apna Pyar,
Jab Bhi Dil Dhadka Hai Mujhe Mehsus Hua Hai!
Bahut Zaruri To Nahi Hun Main,
Par Ek Din Meri Kami Mehsus Zarur Hogi!
Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में
Conclusion:
दोस्तों, हमें कमेन्ट में जरुर बताए की आपको यह Breakup Shayari In Hindi कैसी लगी. उम्मीद है आपको जरुर पसंद आए होगी. Breakup Shayari आपके दर्द को साझा करने में आपकी सहायता करेगी.
Breakup Shayari In Hindi पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया. आगे बढे और हमेशा खुश रहे.