Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में

Show Some Love

Bewafa Shayari ब्लॉग पोस्ट में आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत है. बेवफाई एक धब्बा है जो सारी ज़िन्दगी सुई की तरह दिल में चुभता रहता है. बेवफाई एक ऐसा कलंक है जो सारी ज़िन्दगी आपके साथ रहता है.

यह Bewafa Shayari In Hindi आपके दुःख दर्द को कम करने में मदद करेगी. किसी ने आपके साथ बेवफाई की है तो आपके दुःख का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. ऐसे समय में शब्द ही है जो आपके साथ रहते है.

Bewafa Shayari ऐसे ही शब्दों का संग्रह है जो आपके दर्द को कम करने में सहायता करेंगे. एक बार दिल टूट जाता है तो फिर इसे जुड़ने में समय लगता है. दिल के घाव इतनी जल्दी नहीं भरते.

अपनी फीलिंग्स को आप हमारी यह Bewafa Shayari In Hindi की मदद से शब्दों में बयान कर सकेंगे. इससे आपके दिल को भी सुकून मिलेगा और आप अच्छा महसूस करने लगेंगे.

दोस्तों, हो सके तो किसी का दिल कभी ना दुखाये. क्योंकि ये घाव इतने गहरे होते है की इंसान इससे कभी बहार नहीं आ पाता. अगर किसी से प्यार करते हो तो साथ भी निभाना सीखो.

हमारी यह Bewafa Shayari In Hindi आपके साथ है. आपके दर्द को शब्दों में पिरोने का काम करती है. उदास मत हो दुनिया में अगर एक बेवफा है तो कोई वफ़ा करने वाला भी मिल जाएगा.

हिम्मत रखे और आगे बढे. दुःख दर्द को पीछे छोड़ दे. Bewafa Shayari पढ़े और Share भी करे. आपने सवाल और सुझाव हमें Contact Us पर लिख भेजे. खुश रहे.

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari

Image Download

दिल तुझपे है ऐ दिल फिर क्यों नहीं लगता यकीन,
वफा थी जब तू अब क्यों नहीं है याद तुझको!

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते!

ऐ दिल तू क्यों रोता है किसी बेवफा की याद पर,
बना लिया है उसने अपना आशियाना तेरे ही टुकड़ों पर!

तेरे बेवफाई ने हमें लाचार बना दिया,
वरना हम भी कभी उड़ने में माहिर थे!

मैं तो तुम्हें किस्मत से भी छीन लाता,
बस एक बार तूने ये कहा तो होता कि मैं तेरी हूँ!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari_New

Image Download

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए!

हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम!

किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा!

एक गलती रोज कर रहे है हम,
तुम मिलोगी नहीं तुम्ही पे मर रहे हैं हम!

प्यार से भरी कोई ग़ज़ल उसे पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे वो दाद दिया करते हैं!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi​

Bewafa Shayari Hindi

Image Download

मुश्किल इतनी भी नहीं थी मेरी राहें प्यार की,
जो छाप छोड़ दी तूने अपने बेवफाई की!

उसका बेवफ़ा हो जाना भी लाज़मी था यार,
हमने मोहब्बत जो उनसे बेइंतिहा की थी!

जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!

तेरे बिना दिल मेरा बेसहारा हो गया,
तू चली गई मेरा ख्वाब इन्तजारा हो गया!

तेरे प्यार में मैने हर खुशी पाई,
मगर तुझ से बेवफाई की उम्मीद नहीं थी!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Hindi_New

Image Download

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ!

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!

क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया,
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया!

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं!

तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
में बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

Dard Bhari Bewafa Shayari​

Dard Bhari Bewafa Shayari

Image Download

दिल की दरिया के तट पर खड़ी है बेवफा,
तू जब भी आए तूफ़ान लेकर आती है वो सफ़रा!

खुश नसीब हैं बिखरेहुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको!

आप मिले भी तो क्या मिले बनकर सिर्फ एक बेवफा मिले,
हमने ऐसा क्या गुनाह किया था जो इतने जख्म मुझे आपसे मिले!

तेरी यादों ने हमें तड़पाया है,
अब तो बस तेरी यादों में जीता हूँ मैं!

नहीं करना अपने दर्द का कोई दिखावा मुझे,
बस अब अकेले रो लेंगे और रो के सो लेंगे!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Dard Bhari Bewafa Shayari_New

Image Download

मत पूछो कि मैं शब्द कहां से ला रहा हूँ,
तेरी यादो का खजाना है जो लुटाए जा रहा हूँ!

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की!

दिवारे सुन लेती है चीखे मेरी,
बस कुछ अपने बहरे बने बैठे हैं!

कितनी भी केयर कर लो,
बेवफाई करने वाले बेवफा बन ही जाए हैं!

तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है,
मैं नहीं रोती लोग मुझे देख कर रोते है!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Shayari Bewafa​

Shayari Bewafa

Image Download

मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,
ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है!

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए!

मेरा प्यार सच्चा था इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है तो अब यादों में मत आना!

फूल के साथ कांटे भी नसीब होता है,
ख़ुशी के साथ ग़म भी नसीब होता है,
मज़बूरी ही ले डूबती है हर आशिक़ को,
वार्ना ख़ुशी से बेवफा कौन होता है!

बेवजह मुझे तुम गिराने लगे हो,
दिल मे किसी और को बसाने लगे हो,
क्या यही है वफा़-ऐ-मोहब्बत,
या बेवफाई तुम निभाने लगे हो!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Shayari Bewafa_New

Image Download

दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परियां,
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां!

चाहत देख कर लगता था कभी बिछड़ेंगे नही,
नज़र ऐसी लगती की नजर भरके भी नही देखता!

उनकी मोहब्बत के अभी निशान बाकी है,
नाम लब पर है और जान बाकी है,
क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेते हैं,
तसल्ली है कि शक्ल की पहचान बाकी है!

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ!

हमने ये सोचा वो वापिस आए हमारी मोहब्बत के लिए,
मगर वो बेवफा वापिस आए सिर्फ अपने काम के लिए!

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Bewafa Dard Bhari Shayari​

Bewafa Dard Bhari Shayari

Image Download

दिल की दहलीज़ पे खड़ी है बेवफ़ा यादें,
तेरी तस्वीर के सिवा कुछ नजर नहीं आता!

कुछ लोग खाने के इतने शौकीन होते है,
की वो दूसरो की खुशियाँ भी खा जाते है!

मोहब्बत में अक्सर ऐसा ही होता है,
बेवफाई करने वाले हंसते हैं और वफा करने वाले रोते हैं!

अब तो बाज आजा आए बेवफा इस गुलशने बहार में,
खुशबुओं से ज्यादा तेरी बेवफाई का बू आने लगी है!

हमें ना मोहब्बत मिली और ना प्यार,
हम बुनते रह गए आपके साथ रहने के सपने,
पर हमें मिला तो बस एक बेवफा यार!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Bewafa Dard Bhari Shayari_New

Image Download

उसको फ़ुर्सत ही नहीं दुनियां से,
वो जो एक सख्स मेरी दुनियां है!

चेहरे से वफादार दिल के बड़े काले,
तड़पता छोड़ जाते है ये हुस्न वाले!

किस्से बेवफाई के सुनते हैं,
ज़माने भर के और हम मन ही मन,
खुश हो जाते हैं अपनी खुशनसीबी देख कर!

खास से बहुत आम हो गया, सूरज की ढलती शाम हो गया,
लड़की मुकर गई अपनी जुबान से और लड़का बदनाम हो गया!

गम ही गम है जिंदगी में खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने की कोई आस नही!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Bewafa Dost Shayari​

Bewafa Dost Shayari

Image Download

चले जाने दो बेवफा को किसी और की बाहों में,
जो मेरा ना हो सका वो किसी और का क्या होगा!

बहुत ही अजीब लड़की थी वो यार,
पहले मेरी जिंदगी बदली फिर खुद ही बदल गयी!

किया था हमनें भी पीछा तेरा उस मुकाम तक,
जहां सिर्फ तेरे कदमों के निशां थे,
मगर बढे़ नही वहां से आगे जहां,
तेरे अलावा भी किसी और के कदमों के निशां थे!

जिंदगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है!

मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये पर लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था!

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Bewafa Dost Shayari_New

Image Download

इंतजार तो प्यार में सिर्फ वही कर सकता है,
जिसने प्यार हृदय से किया हो जिस्म से नहीं!

दो आंखो में दो ही आंसूं,
एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर!

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया!

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है वो उतना ही बेवफा!</p>

वो बेवफा है तो क्या हुआ,
हमने तो खुद को ही बेवफा पाया है,
आज तक वो याद करता है,
और हम खुद को भूल जाते हैं!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Bewafa Sad Shayari​

Bewafa Sad Shayari

Image Download

जिस दौर से हम गुज़रे हैं जनाब,
तुम गुज़रते तो गुज़र जाते!

दिल ने कहा मोहब्बत, मोहब्बत ने कहा बेवफ़ा,
तुझे चाहने के बाद भी हमारा दिल हुआ उदास!

उनको हम अगर बेवफा कहेंगे,
खुद अपनी ही नजरों में गिर जाएंगे ,
वो मोहब्बत भी हमारी थी, और वो पसंद भी हमारी थी!

कभी महफिलें सजाया करते थे,
तेरी मोहब्बत के तरानों से,
अब महखानें सजाया करते हैं,
तेरी बेवफाई की दास्तानों से!

अब नहीं रही पर एक वक्त पर,
पतंग की डोर मेरे हाथ में थी,
शर्म आती है मेरी गैरमौजूदगी में,
तुम गैर मर्द के साथ में थी!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Bewafa Sad Shayari_New

Image Download

ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,
एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम!

तेरी बेवफाई का ग़म नहीं,
मगर तू बेवफा है ये दुःख भी कम नहीं!

बेवफ़ा वक्त था तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला!

पर्दा वफा का तुझपर अच्छा नही लगता,
देखकर तुझको कोई सच्चा नही लगता,
दिया है धोखा जब से तूने ऐ बेवफा,
दिन इतवार का भी अच्छा नहीं लगता!

ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है,
कर ले तू सितम, तेरी हसरत जहाँ तक है,
वफ़ा की उम्मीद, जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Bewafa Dhokebaaz Shayari​

Bewafa Dhokebaaz Shayari

Image Download

अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है!

तुम खफा होकर देख लो,
लोग तुरंत बेवफा हो जायेंगे!

कभी ज्यादा कभी थोड़े कभी कुछ कम नजर आते हो,
कसम ले लो हमें हर वक़्त तुम ही नजर आते हो!

जनाजा मेरा उठ रहा था तकलीफ थी उसको आने में,
बेवफा घर में बैठी पूछ रही थी,
और कितनी देर है इसको दफनाने में!

उसके बेवफा होने में उसका कसूर नहीं है यारो,
मैंने हद से ज्यादा प्यार करना शुरू कर दिया था उसे!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Bewafa Dhokebaaz Shayari_New

Image Download

जिंदगी के सफर में अक्सर दोस्त बदल जाते हैं,
पर जब बेवफा हो जाते हैं तो दिल टूट जाते हैं!

क्यों तुमने ज़िद करी मेरी जिंदगी में आने की,
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की!

जिंदगी ने सिखाया प्यार और बेवफ़ाई का सफ़र,
दर्द की मिठास के साथ हम ने सीखा जीने का क़लम!

इश्क में दर्द का हमें कोई गम नहीं,
आपके दिए जख्मों का भी कोई मलहम नहीं,
आपकी नाराज़गी सर आँखों पर,
पर आपकी बेवफाई हमें मंजूर नहीं!

कोई दिल बहला ले आपसे
इतना भी आसानी से ना मिलिए!

Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Image​

Bewafa Shayari Image

Image Download

मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है!

बीते कल को याद ना कर बड़ा दर्द होता है,
तू उन्हें याद ना कर वो तुम्हें बेवफ़ा बताकर सोता है!

कह दिया उसने मुझको ही बेवफा,
मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला!

वादे तो सभी करते हैं लेकिन,
जिंदगी भर कोई साथ नही निभाता,
बेवफा होकर अगर भुलाई जाती यादें,
तो मुस्कुरा के कोई अपने गम नही छुपाता!

पर्दा वफा का तुझपर अच्छा नही लगता,
देखकर तुझको कोई सच्चा नही लगता,
दिया है धोखा जब से तूने ऐ बेवफा,
दिन इतवार का भी अच्छा नहीं लगता!

Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

Bewafa Shayari Image_New

Image Download

पता नही कौन सी बात को दिल में दबाए बैठी है,
हमने कुछ कहा भी नही और वो मुंह फुलाये बैठी है!

कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोये,
तेरी याद जब भी आयी तुझे भुला भुला के रोये!

ज़िंदगी मौत के पहलू में सो रही है,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वो तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही है!

उसने बेवफाई में सभी हदें पार कर दी,
मोहब्बत का नाटक हमारे साथ और वफ़ा किसी गैर के साथ!

मत करना इश्क बहुत झमेले है,
हस्ते साथ ही है और रोते अकेले है!

Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English​

Bewafa Shayari Photo​

Bewafa Shayari Photo

Image Download

दिल में बसी है तेरी यादों की महफ़िल,
तू बेवफ़ा है फिर भी तू मेरी जिंदगी का सहारा!

जब तक न लगे एक बेवफाई की ठोकर,
हर किसी की अपने महबूब पे नाज होता है!

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं!

न उम्मीदें वफ़ा होती हमें, न वो महबूबे खुदा होता,
काश हमें इन बेवफाओं का, नज़रना पहले से पता होता!

जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

Bewafa Shayari Photo_New

Image Download

गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां,
वाह रे मोहब्बत! तेरे ही दर्द और तेरी हो दवाईयां!

मोहब्बतें पनाह मांगती हैं,
लोग इस क़दर बेवफा हैं आजकल!

बदनाम क्यों करते हो तुम इश्क़ को ए दुनिया वालो,
मेहबूब तुम्हारा बेवफा है तो इश्क़ का क्या कसूर!

दिल मे जली आग को बुझा रहा हूँ मैं,
खुद ही खुद को सता रहा हूँ मै,
इतना धोखा दिया है उस बेवफा ने,
फिर भी बेवफा से वफा निभा रहा हूँ मैं!

लफ़्ज़े इश्क़ तो वैसे ही अधूरा है,
गौर से देखो दोस्तों बेवफ़ा लफ्ज़ पूरा है!

Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Bewafa Ladki Shayari​

Bewafa Ladki Shayari

Image Download

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है!

होठों पर हसी, आंखो में नमी है,
हर सांस कहती है बस तेरी कमी है!

जीने की तमन्ना बची कहाँ है भुलाया जो है हमें आपने,
यह तो बेवफ़ाई की हद ही है जिसे पार किया था हमने!

कोई रिश्ता टूट जाये दुख तो होता है,
अपने हो जायें पराये दुख तो होता है,
माना हम नहीं प्यार के काबिल,
मगर इस तरह कोई ठुकराये दुख तो होता है!

कभी-कभी नाराज़ होना भी जरूरी होता है,
तभी तो ये पता चलेगा कि कोई मनाने वाला है भी या नहीं!

Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में

Bewafa Ladki Shayari_New

Image Download

दिल बेवफ़ा की बातों का क्या जवाब दे,
तू ही तो है जिसके बिना दिन अधूरा सा लगता है!

तुम समझे ही नहीं मेरी चाहत,
को वरना तुम भी रो देते मुझे पाने के लिए!

रो पडा वो फ़क़ीर भी मेरी हाथो की लकीर देखकर,
बोला तुझे मौत नहीं किसी की याद मारेगी!

जिंदगी की तक़दीर अजनबी थी,
मेरे दिल की हर ख्वाहिश बेवफ़ा थी,
दिल तोड़कर चली गई वो अधूरी ख्वाहिश,
मेरी ज़िंदगी में अब सिर्फ़ रंग-ए-बेवफ़ा थी!

खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको!

Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Bewafa Sanam Shayari​

Bewafa Sanam Shayari

Image Download

शायद परिंदो की फितरत से आए थे वो मेरे दिल में,
ज़रा से पंख क्या निकले आशियाना ही बदल लिया!

उसकी बेवफाई का जहर मुझमे कुछ इस तरह भर गया ,
कल एक सांप ने मुझे काटा और काटते ही मर गया!

मोहब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा!

बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने अपना ठिकाना बदल लिया!

हाथ पकड़ने वाले भी हाथ छोड देते हैं,
दिल मे बसने वाले भी दिल तोड देते हैं,
ये सीखा है सबक इस तन्हाई में हमने,
साथ निभाने वाले भी साथ छोड देते हैं!

Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में

Bewafa Sanam Shayari_New

Image Download

बिछड़ने की जल्दी थी उसे,
और सारे इल्जाम हम पर लगा दिए!

कोई ऐसा न मिला जिस पर दुनिया लुटा देते,
सबने धोखा दिया किस किस को भुला देते!

कभी हम भी इसके क़रीब थे​ दिलो जान से बढ़ कर अज़ीज थे​,
मगर आज ऐसे मिला है वो​ कभी पहले जैसे मिला ना हो​!

उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो मुझे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं!

जैसे बदले मौसम वैसे बदली तुम,
नयी हसरतों के सेज पर नया फूल सजा लिए तुमने,
बजाए बेवफा तुम जिसका मुझे दर था!

Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में

Bewafa Shayari English Mein​

Bewafa Shayari English Mein

Image Download

Ye Na Keh Mohabbat Milna Kismat Ki Bat Hai,
Kyunki Meri Barbadi Mein Tera Bhi Hath Hai!

Bahut Hi Ajib Ladki Thi Woh Yaar,
Pehle Meri Zindagi Badli Fir Khud Hi Badal Gayi!

Gairon Mein Bat Diya Usne Mere Hisse Ka Time,
Mere Hisse Mein To Sirf Bahane Bache!

Tu Aaya Tha Jivan Mein Khushiyon Ki Tarah,
Par Bewafai Ne Zehar Ghola Hai Ye Nigah,
Meri Mohabbat Ki Kimat Samajh Na Saki Tu,
Bewafai Ke Badle Tujhe Mili Hai Ye Saza!

Bewafa Ki Yadon Ka Saz Sab Jagah Bajta Hai,
Teri Bewafai Ki Dhadkanon Mein Ye Dil Bebak Hota Hai!

Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર

Bewafa Shayari English Mein_New

Image Download

Ek Umar Tak Main Jiski Zarurat Bana Raha,
Fir Yun Hua Ki Uski Zarurat Badal Gayi!

Woh Bewafa Hai To Kya Mat Kaho Bura Usko,
Jo Hua So Hua Khuda Khush Rakhe Usko!

Hamare Har Sawal Ka Sirf Ek Hi Jawab Aaya,
Paigaam Jo Pahunchaa Hum Tak Bewafa Ilzam Aaya!

Main Bhi Muskurata Rahun Ye Dua Kare Koi,
Mere Zakhm Aur Dard Ki Dawa Kare Koi,
Jisko Chaha Usi Ne Dhokha Diya Hai,
Main Kaise Kahun Jakar Usse Gila Kare Koi!

Tere Ishq Ka Surur Tha Jo Khud Ko Barbad Kar Baitha,
Warna Duniya Aaj Bhi Tujhse Zyada Meri Diwani Hai!

Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में

Bewafa Shayari In English​

Bewafa Shayari In English

Image Download

Pani Mein Patthar Mat Phenko Use Bhi Koi Pita Hoga,
Chehra Chhupa Ke Mat Chalo Tumhe Dekh Ke Koi Jita Hoga!

Pyar Mein Mera Is Kadar Tutna To Lazmi Tha,
Kanch Ka Dil Tha Aur Mohabbat Patthar Se Ki Thi!

Khuda Tu Hi Bata Hamara Kya Hoga,
Ujhde Huye Dil Ka Sahara Kya Hoga,
Ghabrahat Hoti Hai Mohabbat Ki Nav Mein Baith Kar,
Gar Majhdar Ye To Kinara Kya Hoga!

Teri Bewafai Ke Bare Mein Bahut Suna Tha,
Fir Bhi Tere Se Dil Laga Baithe, Bhul Hamari Thi,
Usse Chahat Laga Baithe,
Jo Bewafa Se Wafa Ki Ummid Kar Baithe!

Woh Har Baar Khatam Hoti Rahi Main Fir Bhi Pita Raha,
Woh Har Kash Mein Sansen Kam Karti Rahi Main Fir Bhi Jita Raha!

Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Bewafa Shayari In English_New

Image Download

Ab Akele Rehna Sikh Liya Hai,
Maine Pata Nahi Kaun Kab Chhod De!

Dilon Jan Se Chaha Tha Use Lekin Usne Meri
Majburi Ko Dhokhebaz Ka Nam De Diya!

Ab Reh Gaya Hun Teri Yadon Ke Khushbu Mein,
Meri Zindagi Ki Roshni Hai Tere Khatre Mein,
Par Bewafai Ne Chin Li Hai Tujhse Meri Aasha,
Kya Karein Ye Bewafai Hai Jo Jine Ka Hai Ek Bahana!

Tere Khyalon Mein Bewafa Ke Siwa Kuch Nahi Rehta,
Dil Hai Bewafa Ke Bad Tufan Sa Behkar Guzar Jata Hai!

Patangon Se Dosti Chhod Di Humne,
Jab Se Dhage Kaatil Ho Gaye!

Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English

Bewafa Shayari Gujarati​

Bewafa Shayari Gujarati

Image Download

ભૂલી જવું અને ભુલાવી દેવું એ માત્ર એક વહેમ છે,
બાકી દિલ માંથી ક્યારેય નથી નીકળતા એજ પ્રેમ છે!

કેમ રડવું ના આવે સાહેબ
જેની સાથે રાત દિવસ વાત કરતા ને એ
હવે મેસેજ પણ નથી જોતા!

મરવા માટે જ તો જીવું છું સાહેબ
બાકી જીવવા માટે તો ક્યાં હવે કંઈ રહ્યું છે!

દગો કર્યા પહેલા વિચારવું તો હતું
તારા સિવાય બીજું કોણ છે મારું!

ઉતાવળ કરજો મને મળવામાં સાહેબ
કેમકે આ મોતને હું નહીં રોકી શકું!

Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में

Bewafa Shayari Gujarati_New

Image Download

બહુ મસ્ત ચાલતી હતી જિંદગી
અને સાહેબ ભૂલથી પ્રેમ કરી બેઠા!

સમય મારો પૂરો થઈ ગયો છે સાહેબ
કારણ કે મારી જાનુ બીજાની થઈ ગઈ છે!

ખબર તો એને પણ હતી જ કે
નહીં જીવી શકું એના વગર સાહેબ
તો પણ એકલો છોડી દીધો મને!

હવે હેડકી આવે તો પણ પાણી પી લઉં છું
બાકી છોડી દીધો છે એ વહેમ કે કોઈ યાદ કરતું હશે!

રડાવતા એ જ હોય છે સાહેબ
જેની સાથે તમે જીવનના સપના જોયા હોય!

Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी

Conclusion:

दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह Bewafa Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट में जरुर बताए की आपको कौनसी बेवफा शायरी ने दिल छू लिया.

आपके साथ जिसने भी बेवफाई की है उसे यह Bewafa Shayari जरुर Share करे. और उसे एहसास दिलाये की उसने आपके साथ कितना गलत किया है. इस दुःख से निकले और आगे बढे.

Show Some Love

Leave a Comment