Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी

Show Some Love

Broken Heart Shayari ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी दोस्तों का स्वागत है. हमें पता है की आपका दिल टूटा है और आप काफी दुखी है. अपने दुःख को शब्दों में बयान करने के लिए हमने आपके लिए यह Broken Heart Shayari In Hindi कलेक्शन बनाया है.

कहते है की जब दिल टूटता है तो आवाज नहीं होती लेकिन दर्द बहुत होता है. यह दर्द ऐसा होता है की ना हम किसी से कह सकते है और ना ही सह सकते है. यह दर्द खुद को ही झेलना है.

Broken Heart Shayari In Hindi आपके दर्द को शब्दों में पिरोने का काम करेगा. दर्द बाटने से कम होता है. यह Broken Heart Shayari शब्दों का ऐसा कलेक्शन है जो आपके दुःख को आवाज देगा.

आपकी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का इससे अच्छा कोई और रास्ता नहीं हो सकता. जब कोई छोड़ कर चला जता है तो ऐसा लगता है जैसे पूरी दुनिया वीरान हो गई है.

लेकिन दोस्त, ऐसा बिलकुल नहीं है. अगर आपका दिल टूटा हो तो उसे जोड़ने वाला भी कोई ना कोई जरुर मिल जाएगा. Broken Heart Shayari की मदद से आप अपनी फीलिंग्स को शब्दों में ढाल सकेंगे.

दोस्तों, उम्मीद करते है की आपको हमारी यह Broken Heart Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. जिसने भी आपके दिल को ठेस पहुचाई है उनके साथ यह Broken Heart Shayari जरुर Share करे.

आपके सवाल या सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहे. खुश रहे.

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

Broken Heart Shayari

Broken Heart Shayari

Image Download

गम बहुत है, खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेजान सी हो गई है,
अब तो मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे नाम से जुड़ी हुई है!

वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!

दिल की दुनिया में तूने मचाया तूफान,
अब हर लम्हा गुजरता तेरी यादों में हैरान!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Broken Heart Shayari_New

Image Download

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!

जब वो शख़्स दिल से ही उतर गया,
तो फिर क्यों सोचें कि किधर गया!

लिबास कितना भी कीमती हो,
घटिया किरदार और नियत को छुपा नही सकता!

इश्क़ की राह में मिला बस दर्द अपार,
टूटे दिल की दास्तां कैसे करूं बयान?

गम बहुत है खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Broken Heart Shayari In Hindi​

Broken Heart Shayari In Hindi

Image Download

दूरियों का गम नहीं अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है अगर जगह दिल में न हो!

बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायतें जो बयान नहीं होती!

जब तक था जान, था उसका नाम दिल में,
अब वो गया तो लगता है कुछ खो गया!

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

Broken Heart Shayari In Hindi_New

Image Download

और आखिर में सारे सपने टूट गए,
टूटे सपनो ने मुझे खत्म कर दिया!

दिल की दुनिया में तूने मचाया तूफान,
अब हर लम्हा गुजरता तेरी यादों में हैरान!

वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा, कोई कर दिखाएगा!

हम समझदार भी इतने हैं के उनका झूठ पकड लेते हैं,
और उनके दीवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है!

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी बेजान सी हो गई है,
अब तो मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे नाम से जुड़ी हुई है!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Emotional Broken Heart Shayari

Emotional Broken Heart Shayari

Image Download

वक्त जो गुजर गया वो फिर ना आएगा,
कोई सोचता रह जाएगा कोई कर दिखाएगा!

फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता!

उसने तोड़ दिया दिल मेरा,
मगर उसकी खुशी देख कर मुझे भी खुशी हुई!

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो!

जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Emotional Broken Heart Shayari_New

Image Download

अब तेरे लौटने की आस नही,
इसलिए भी ये दिल उदास नही!

इश्क़ की राह में मिला बस दर्द अपार,
टूटे दिल की दास्तां कैसे करूं बयान?

बंद मुट्ठी से गिरती हुई रेत की तरह,
भुला दिया तुमने ज़र्रा-ज़र्रा कर के!

रहने दे उधार एक मुलाकात यूं ही,
सुना है उधार वालों को लोग भूलाया नहीं करते!

इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की!

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Broken Heart Sad Shayari In Hindi​

Broken Heart Sad Shayari In Hindi

Image Download

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!

एक भी काम की ना निकली हाथ भरा,
पड़ा है मेरा बेमतलब की लकीरों से!

दिल टूटा है मेरा, खुद बेवफाई के कारण,
उसने तो सिर्फ मेरे ज़िन्दगी का एक पन्ना था!

मेरे लिए ना रुक सके तो क्या हुआ,
जहां कहीं ठहरे हो खुश रहना!

इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

उजाले लेकर चल रहे थे अपने साथ साथ,
अंधेरा तेज हो गया तो साथ छोड़ दिया!

आंखों में तेरी याद है दिल में तेरा नाम है,
तू दूर चला गया पर तेरा एहसास यहीं है!

जब जिंदगी हद से ज्यादा रुलाने लगे,
तो समझ जाओ जिंदगी बोहोत कुछ सीखा रही है!

छुपा लेते है हम अपनी हसी में अपना गम,
लोग हमे देख कर हम जैसा बनने की दुआ करते है!

कुछ नहीं चाहिए किसी से मुझे,
और कुछ भी किसी के पास नहीं!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari In Urdu​

Broken Heart Shayari In Urdu

Image Download

पकड़कर नब्ज मेरी, हकीम ये बोला,
वो जिंदा है तुझमें तू मर चुका है जिस पे!

खंजर भी हैरान था मेरे ज़ख्म देखकर,
बोला क्या इश्क़ में मुझसे तेज धार होती है!

कुछ नहीं बदला है, सिर्फ वो नहीं है मेरे साथ,
फिर भी उसकी यादों ने मेरे दिल को तोड़ दिया है!

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई!

हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब कर दे!

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Broken Heart Shayari In Urdu_New

Image Download

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है!

तेरे जाने के बाद जीने का मकसद खो गया,
हर ख्वाब टूट गया हर अरमान सो गया!

जैसा चल रहा है अगर उसे जिंदगी कहते है,
तो मौत वाकई खूबसूरत होगी!

चाहे मेरा जिस्म उसके पास है,
पर रूह मेरी तुम्हारे साथ है!

गम है के बरबाद हो रहा हूँ,
नाज़ है के तुम कर रहे हो!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari​

Broken Heart Sad Shayari

Image Download

मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है!

उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली!

अब कैसे समझाऊं दिल को,
उसने तो अपनी मोहब्बत से दूर कर दिया है!

तेरी यादो के भंवर मे फसा था,
ना इधर का रहा ना उधर का हुआ!

अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Broken Heart Sad Shayari_New

Image Download

तुम मुझे नही छोड़ोगी ये मुझे पता था,
कहीं का नही छोड़ोगी ये नही पता था!

मोहब्बत की राह में मिला बस धोखा ही धोखा,
अब दिल का दरवाजा हमने सदा के लिए रोका!

मत कीजिए मुझपर यकीन,
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हूँ!

मैं इस कदर हार जाऊंगा,
तुम जीत कर पछताओगे!

अजीब है मोहब्बत के दस्तूर भी,
रूठ कोई जाता है टूट कोई जाता है!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Dard Broken Heart Shayari​

Dard Broken Heart Shayari

Image Download

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता!

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते!

उनकी यादें बहुत याद आती हैं,
मगर कुछ लम्हे हमेशा के लिए चले गए हैं!

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Dard Broken Heart Shayari_New

Image Download

ये कैसी दुनिया बनाई है तूने मेरे रब ये बता,
जहां अपने ही नफरत की आग फैला रहे हैं!

तेरी यादों के सहारे कट रही हैं ये रातें,
दिल अब भी पुकारे तेरा नाम हर सांस में!

नही करते अब उसका इंतजार हम,
बुझे दिए से रोशनी की उम्मीद क्या करे!

मोहब्बत दो लोगों के बिच का नशा है,
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है!

मजबूरी तो खाक थी उसकी,
वो शख्स मुझे चुनना ही नहि चहता!

Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend​

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend

Image Download

गम बहुत है खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना!

काश तुम समझ जाते मिजाज मेरा,
कितना आसान था इलाज मेरा!

जाने क्यों लगता है कि कुछ खो गया है,
उसके जाने के बाद दिल कुछ उदास हो गया है!

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही!

क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!

Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

Heart Broken Shayari In Hindi For Girlfriend_New

Image Download

किसी के रूठने से अगर किसी को फर्क पड़ता,
तो शायद आज मेरा प्यार मेरे साथ होता!

टूटे दिल की दास्तान है हर सांस में एक आह है,
बिखरे सपने टूटे अरमान ये कैसी तन्हा राह है!

हासिल तू मुझे पहले भी नही था,
खोया तुझे मैने आज भी नही है!

हम समझदार भी इतने है के उनका झूठ पकड लेते हैं,
और उनके दीवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है!

कैसे आवाज दू उसके,
जबकि वो मुझे सुनना ही नहीं चाहता!

Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English​

Heart Broken Shayari For Boyfriend​

Heart Broken Shayari For Boyfriend

Image Download

हाथ तो कांपेंगे ही मेरी जान,
मेरा हक़ जो किसी और को दे रही हो!

हम तो लाइलाज लोग है जनाब,
दुआ तो उसे भी देंगे जो हमे ज़हर देगा!

उसकी याद में किसी दिन दिल टूट जाएगा,
पर उसकी यादों से जुड़े हमेशा के लिए जी जाएंगे!

बदला नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं सब अपनों की मेहरबानी है!

हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले तो ठुकरा दूँ!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

Heart Broken Shayari For Boyfriend_New

Image Download

अजीब जुल्म करती है तेरी ये यादें,
सोचु तो बिखर जाऊं ना सोचु तो किधर जाऊं!

खामोशी में चीख है हर सांस में एक सीख है,
टूटे दिल को समझो तो इसमें कितना दर्द है!

दुनिया में हमे ऐसे लोग भी मिलते है,
जिन्हे हम पा नही सकते बस चाह सकते है!

जब भी हारने लगो तो खुद से पूछना,
बस इतना ही दम था!

इस तरह से छोड़ दिया उसने मुझे,
जैसे रास्ता हो कोई गुनाह का!

Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Heart Broken Shayari Images​

Heart Broken Shayari Images

Image Download

उजाले रहते थे तुम्हारे साथ रहने से,
पता नही चलता कब दिन होता है!

आहिस्ता आहिस्ता खत्म हो जायेगे,
गम ना सही हम हो जायेंगे!

वो कहते थे कि हम सदा साथ रहेंगे,
मगर आज तक उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया!

तुम्हारी अकड़ बता रही है,
तुमने बुरे दिन और गरीबी नहीं देखी!

वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नही सिखाया!

Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में

Heart Broken Shayari Images_New

Image Download

वो बेहती नदी सी है और रुका हुआ हूँ मैं,
वो मुकम्मल सी और टूटा हुआ मैं!

हर याद एक ज़ख्म है हर ख्वाब अब वहम है,
टूटे दिल की दास्तां बस दर्द का मरहम है!

काश तुम लोट आओ और गले लगाकर कहो,
की खुश तो मैं भी नही हूँ तुम्हारे बिना!

कल फुर्सत ना मिले तो क्या कर लोगे,
इतनी मोहलत ना मिले तो क्या कर लोगे!

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो हम इजहार नहीं करते!

Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi​

Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi

Image Download

तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी!

अब दर्द होता है तो दवा खा लेता हूँ,
लोंगो ने मरहम के नाम पर सिर्फ घाव ही दिए है!

उनकी मुस्कान और मेरे दिल की धड़कनें,
आज कल बस उन्हीं के ख्यालों में खोई रहती हैं!

हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में!

चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की!

Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Lines In Hindi_New

Image Download

उसे पता ही नहीं इंतजार का दुख,
मैं उसके पास कभी देर से गया ही नही!

ज़ख्मों से भरा सीना है दर्द ही अब जीना है,
तेरे बिन इस दिल का क्या कोई भी मीत नहीं?

रिश्तों को संभालते संभालते थकान सी हो गई है,
रोज यहां कोई ना कोई छुट जाता है!

खोफ आने लगेगा खूबसूरत चीजों से,
कभी मिलना इश्क के मरीजों से!

बुरी लगती हैं तस्वीरें मुझे,
उसके साथ बिताए लम्हें याद आते हैं!

Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Line​

Broken Heart Shayari 2 Line

Image Download

तेरी बेवफाई ने वो आलम कर दिया है,
ना नींद रहती है ना दिल को सकून मिलता है!

क्यों ना बेफिक्र होकर सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए!

वो छोटी-छोटी बातों का ख़याल रखते थे,
मगर आज उन्हें मेरे साथ रहना ही नहीं था!

हमे पता है तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो बस यूंही रस्ते में आया था!

एक धोखा भी जरूरी था,
दिल अपनी औकात भूल रहा था!

Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में

Broken Heart Shayari 2 Line_New

Image Download

यकीन मानो ये मोहब्बत इतनी भी आसान नहीं,
हजारों दिल टूट जाते हैं एक दिल की हिफाज़त में!

आंसुओं की बारिश में दर्द की परछाईं में,
टूटे दिल के टुकड़े हैं बिखरे मेरी तनहाई में!

ए जिंदगी तूने कभी बताया ही नहीं की,
जितना हम हस रहे है उतना रोना भी पड़ेगा!

एक जो था उसका भी अंत हो गया,
जिस दिल को शरारत पसंद थी वो भी संत हो गया!

तुम्हे याद किए बिना सौ जाऊं मैं,
आज तक ऐसी रात आई कहां है!

Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર

Broken Heart Shayari In Punjabi

Broken Heart Shayari In Punjabi

Image Download

ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता!

कुछ इस तरह से रिश्ते टूट जाया करते है,
दिल अगर भर जाए तो लोग रूठ जाया करते हैं!

उनके जाने के बाद ये तसव्वुर साथ है,
उनके लौट आने का कोई इंतज़ार साथ है!

इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे!

एक मोहब्ब्त और करूंगा,
एक जुदाई और सही!

Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में

Broken Heart Shayari In Punjabi_New

Image Download

बस एक मेरी मोहब्बत ही वा समझ पाए तुम,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब रखा है तुमने!

हर सांस में एक चीख है हर धड़कन में तकलीफ़ है,
टूटे दिल का दर्द क्या है कौन समझे कौन जाने?

यहां लोग हक तो बोहोत जताते है,
मगर रिश्ते कोई नही निभाता!

जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा,
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा!

आखिरी सांस बाकी है मेरे अंदर,
आखिरी सांस तक तुझे प्यार करूंगा!

Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Broken Heart Shayari English​

Broken Heart Shayari English

Image Download

Koi Itna Bedard Kaise Ho Sakta Hai,
Ki Us Dusre Ki Judai Ki Tadap Dikhai Na De!

Toda Kuch Is Ada Se Talluk Usne,
Ke Sari Umar Apna Kasur Dhundhte Rah Gaye!

Jab Tak Unki Yadein Mere Dil Se Judi Rahengi,
Mera Dil Kabhi Bhi Sukun Nahi Payega!

Chehra Hamesha Hasta Hua Milega Mera,
Agar Haal Puchna Hai To Akele Mein Puchna!

Chhatriyan Hata Ke Miliye Inse,
Ye Jo Bunden Hain Bahut Dur Se Aayi Hain!

Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English

Broken Heart Shayari English_New

Image Download

Hal Aisa Hai Mera Ki Tere Hi Gale Lagkar,
Teri Hi Shikayat Karni Hai Mujhe!

Dard Ke Sagar Mein Duba Hun Khud Se Hi Khafa Hun,
Tere Jaane Ke Bad Se Jite Ji Mara Hun!

Meri Umar Zyada Nahi Lekin,
Han, Tajurba Bahut Hai!

Main Jab Bhi Tera Rahunga,
Main Jab Nahi Rahunga!

Meri Mohabbat Bhi Badalon Ki Tarah Nikli,
Chhayi Mujh Par Aur Baras Kisi Aur Par Gayi!

Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari In English​

Broken Heart Shayari In English

Image Download

Meri Kadr Tumhe Us Din Samajh Aayegi,
Jab Tumhe Koi Samajhne Wala Nahi Hoga!

Tujhe Ujaad Kar Taras Nahi Aaya,
Log Meri Dastan Sunkar Rone Lage!

Unki Yaadein Mere Dil Ka Dard Ban Gayi Hain,
Mere Dil Ki Har Dhadkan Unhi Ka Nam Leti Hai!

Libas Kitna Bhi Kimti Ho,
Ghatiya Kirdar Aur Niyat Ko Chhupa Nahi Sakta!

Fir Kam Kar Di Logon Se Guftagu Maine,
Fir Khamoshi Se Meri Khub Banne Lagi!

Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Broken Heart Shayari In English_New

Image Download

Main To Hun Hi Matlabii,
Sab Rishte Nate Tod Kar Baitha Hun!

Chubhan Hai Har Yad Mein, Dard Hai Har Fariyad Mein,
Tute Dil Ki Dastan Hai Chhupi Meri Har Bat Mein!

Aadat Badal Si Gayi Hai Waqt Katne Ki,
Ab Himmat Hi Nahi Hoti Kisi Se Dard Batne Ki!

Main Nahi To Chale Koi Aur Sahi,
Par Tu Nahi To Ab Koi Nahi!

Ab Jane Do Mujhe Is Duniya Se Yaro,
Dobara Dhokha Khane Ki Himmat Nahi Hai!

Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में

Conclusion:

दोस्तों, आशा करते है की आपको यह Broken Heart Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट में आपके अनुभव जरुर शेयर करे. नई ज़िन्दगी की शुरुआत करे.

एकबार दिल टूटने से ज़िन्दगी ख़त्म नहीं हो जाती. खुद में विश्वास रहे. और आगे बढे.

Show Some Love

Leave a Comment