Dosti Shayari ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत है. खून का रिश्ता नो होने के बावजूद दोस्तों एक ऐसा रिश्ता है जो हर सुख दुःख में हमारे साथ कंधे से कंधा मिला कर चलता है.
सारे रिश्ते ऊपर से बनाकर आते है लेकिन दोस्त को हम अपनी पसंद से चुन सकते है. इसलिए यह बेहद ख़ास रिश्ता होता है. जीवन में ऐसे कम लोग मिलते है जो सारी उम्र साथ चलते है.
Dosti Shayari की मदद से अपनी दोस्तों की मिसाल कायम कर सकते है. हर हाल में दोस्ती निभाना ही सच्ची दोस्ती है. कायर कभी दोस्ती नहीं निभा सकते. वह तो सिर्फ दोस्ती निभाने का दिखावा करते है.
यह Dosti Shayari In Hindi आपको अपने दोस्त के प्रति वफादारी निभाने के लिए प्रेरित करेगी. एक बार दोस्ती कर ली फिर चाहे जो हो जाए दोस्ती निभानी ही पड़ेगी यही दोस्ती का नियम है.
Dosti Shayari In Hindi से आप अपने दोस्तों को बता सकेंगे के वह आपके लिए कितना मायने रखता है. और आप उसके लिए क्या कर सकते है. Dosti Shayari आपकी दोस्ती को और गहरा बनाएगी.
हमें आशा है आपको हमारी यह Dosti Shayari जरुर पसंद आएगी. इस Dosti Shayari In Hindi को अपने दोस्तों के साथ जल्दी शेयर करे. आपके सवाल और सुझाव हमें Contact Us पर लिखे. हमारे साथ जुड़े रहे.
Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes
Dosti Shayari
दम नहीं किसी में कि मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यारों को नहीं!
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना!
दोस्ती है तो जान है,
दोस्ती है तो जहाँ है!
चाहें भाड़ में जाए ये दुनियाँ सारी,
पर कभी भी टूटने ना देंगे ये दोस्ती हमारी!
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है!
Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज़ है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है!
दोस्ती बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले बड़े होते है!
दोस्ती में ना कोई शर्त होती है, ना ही कोई उम्मीद,
बस एक अटूट विश्वास,
और सच्चे दिल से प्यार की जरूरत!
हर चीज़ बदलती हुई अच्छी लगती है,
मगर दोस्त हमेशा पुराने ही अच्छे लगते है!
दो जिस्मों में थी एक ही जान,
आज तन अलग, दोस्ती दूर विरान!
Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Dosti Shayari In Hindi
तू परेशान मत हो दोस्त, मैं करता हु कुछ,
ऐसे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत जरूरी है!
रिश्ते हैशियत पूछते है, लोग पैसे देखते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी तबियत पूछते है!
अकेला कोई भी शेर नहीं होता,
महफ़िलें यारों के साथ सजती है!
दोस्त के बिना जीना दुस्वार है,
दोस्त है तो ये संसार है!
दोस्ती की राहों में कभी अकेले ना चलेंगे हम,
जब तक दोस्त साथ हैं, कोई गम नहीं, कोई दम नहीं!
Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी
हमे तो तेरा इंतजार करने से मतलब है दोस्त,
बाकी तेरी मर्जी तू आए या ना आए!
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,
दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो!
तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ,
यही तो है दोस्ती का असली मज़ा!
होने को तो हर कोई दोस्त हो जाए,
मुसीबत में साथ देने वाला सच्चा दोस्त कहलाए!
जिन से पहली मुलाकात अच्छी नहीं होती,
उनके साथ दोस्ती कमाल की होती है!
Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life
Dosti Shayari 2 Line
दोस्ती वो चिराग है जो दिलों को रोशन करता है,
हर राह आसान हो जाती है, जब दोस्त साथ होता है!
रिश्तो से बड़ी कोई इच्छा नही होती,
और दोस्ती से बड़ी कोई इबादत नही होती!
दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफ़ा करने वाले दोस्त अकसर ग़रीब होते हैं!
दोस्ती है तो मुस्कुराहट है,
बिना दोस्ती के कोई न आहट है!
पैसा जरूरतें पूरी कर सकता है,
पर एक दोस्त की कमी नही!
Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English
ये भी अच्छा है दोस्त के हम अच्छे नहीं हैं,
किसी को दुख नही होता हमारे बिछड़ने का!
दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार मांगते है,
नजरें कुछ और नहीं बस दोस्त की खुशी मांगते है!
हम वक़्त के साथ शौक,
बदलते है दोस्त नहीं!
ज़िंदगी में दोस्ती नहीं,
दोस्ती में ज़िंदगी होती है!
गुजरते दिनों की यही कहानी है,
शाम नयी, और यारी पुरानी है!
Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari | Sad Shayari
Friendship Dosti Shayari
फर्क सिर्फ सोचने का है दोस्त,
वरना दोस्ती भी मोहब्ब्त से कम नहीं होती!
अपनी जिंदगी का एक असूल है,
दोस्त की खातिर तो जहर भी कबूल है!
अरूज़ पर तो हर कोई मिलाता है हाथों में हाथ,
मुश्किलों में जो साथ चले उन्हें हम दोस्त कहते हैं!
मजबूत दोस्ती रख जीवन में,
कच्ची दोस्ती कान भर्ती है!
तेरी मुस्कान मेरी पहचान है, दोस्ती तेरी मेरी शान है,
कभी भूल नहीं पाऊँगा तुझे, क्योंकि तू मेरी जान है!
Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
तू जो चाहे तो छोड़ कर जा सकता है दोस्त,
तुझसे पहले भी किसी को नही रोका!
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा पर ,
फेक नहीं होना चाहिए!
मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,
तभी तो ज़िन्दगी में मौज है!
अगर मुझे कोई दुनिया में सबसे अजीज है,
बस वही दोस्त है जो मेरे दिल के करीब है!
हमारी दोस्ती एक प्यार भरा रिश्ता है,
जिसमें विश्वास और समर्पण है!
Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में
Dosti Par Shayari
हमारी यारी की दुनिया दीवानी है,
बिना दोस्ती के ये दुनिया बेगानी है!
ऐसे ना शक किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है!
सच्चे दोस्तो को सुख दुख की पहचान होती है,
तभी तो जमाने में दोस्ती महान होती है!
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले!
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन, ना कोई साल,
ये तो वो अनमोल रिश्ता है, जो है सबसे खास!
Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी
तन्हाई में भीगते हैं मेरे आँसू,
जब याद आते हैं दोस्त के वो पल सुनहरे!
दोस्ती मेरी बड़े लोगों के साथ ना सही,
पर साथ देने वालों के साथ जरूर है!
लोग प्यार में पागल है,
और हम दोस्ती में!
मुझे परवाह नहीं दुनिया ख़फ़ा रहे,
बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे!
दर्द सबको बदल देता है,
कुछ शांत हो जाते है, तो कुछ खामोश!
Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में
Dosti Sad Shayari
यारी वो नहीं जो कभी साथ देती है,
यारी वो है जो हर हाल में साथ रहती है!
हमारी दोस्ती एक-दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है!
तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे!
तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को,
हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को!
दोस्ती का रिश्ता अनोखा है, ना गुलाब सा, ना मोती सा,
जब दोस्त साथ हो, तो हर राह आसान सा!
Must Read: Suvichar In Hindi | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
दोस्ती की गहराई में है प्यार की मिठास,
ये रिश्ता बना रहे, हर दर्द की दवा की तरह!
एक वफादार दोस्त हजारों,
रिश्तेदारों से बेहतर है!
पैसा तो जीने के लिए होता है साहब,
हॅंसने के लिए तो सिर्फ दोस्तों की ज़रूरत पड़ती है!
खत्म हो गए उनसे भी रिश्ते,
जिन्हे देख कर लगता है ये उम्र भर साथ देंगे!
मायूस हूँ मैं हर पल यादों से,
मुश्किल है जीना अब बेदर्द संगठियों से!
Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Love Dosti Shayari
दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता!
दोस्त कीमत से नही,
किस्मत से मिलते है!
प्यार और शोहरत सब तुझ पर कुर्बान है,
तू सिर्फ मेरा दोस्त नही है, मेरे धड़कन की जान है!
जिगरी दोस्त जीवन में जरुरी है,
बाकि झूठो से कोसों दुरी है!
हर दर्द की दवा है दोस्ती,
दोस्तों के बिना जीवन अधूरी कहानी सी!
Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
गुज़रे जो अपने यारों की सोहबत में चार दिन,
ऐसा लगा बसर हुए जन्नत में चार दिन!
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से!
फर्क अपनी अपनी सोच में होता है,
वर्ना दोस्ती तो मोहब्बत से भी गहरा होता है!
कुछ लोग वाकिफ है हमारी मोहब्बत से,
हमने बिछड़ने के बाद भी उनका बुरा नही किया!
दोस्त दवा से भी अच्छे होते है,
क्योंकि उनकी कोई Expiry Date नही होती!
Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में
Attitude Dosti Shayari
हंसी खुशी के हर पल में साथ रहेंगे,
मुस्कुराते रहें और एक दूसरे का हाथ थामेंगे!
मुझे ऐसी ऊंचाई नही चाहिए,
जहां से मुझे मेरे दोस्त ना दिखे!
खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते!
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे, मेरा दोस्त तो साथ है!
साथ चलने का वादा रहा दोस्ती में,
हर मोड़ पर साथ है यही सच्ची दोस्ती की निशानी है!
Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English
दोस्ती करी है तो दिल से निभाएंगे,
तेरी हर मुसीबत में हम सबसे पहले आएंगे!
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है!
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना,
लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना!
कभी कभी इंसान खत्म हो रहा होता है,
और लोगो को लगता है ये बदल रहा है!
बोहोत जरूरी है वो शख्स मेरे लिए,
अगर वो मुझे अपना दोस्त मानता है!
Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude
Dosti Attitude Shayari
दोस्ती जीने का तरीका देती है,
दोस्त जीने का हौसला देता है!
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है,
वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं,
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है!
जिंदगी के उदास लम्हों में,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं!
दोस्ती वो एहसास है, जो दिल से निकलता है,
हर सुख-दुःख में साथ निभाता है!
Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी!
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता!
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की,
खोपड़ी में रहना आदत है मेरी!
वक्त बहुत गहरे जख्म देता है,
शायद इसी लिए घड़ी में फूल नही, सुइयां होती है!
कल आई लड़की के लिए,
बचपन की दोस्ती मत तोड़ देना दोस्त!
Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में
Dosti Shayari Attitude
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए,
दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए!
अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है!
लिफाफे में पड़े वो खत अब पुराने हो गए,
सच्चे दोस्तो से मिले अब हमे जमाने हो गए!
दिल का रिश्ता है दोस्तों से,
ये दोस्त जीता है दोस्ती से!
दोस्ती की ये कहानी हमेशा अनोखी रहेगी,
कभी खत्म न होने वाली,
ये जिंदगी की जरूरत बनेगी!
Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
अक़्ल कहती है दोबारा आज़माना जहल है,
दिल ये कहता है फ़रेब-ए-दोस्त खाते जाइए!
बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
अगर वजह होती तो व्यापार होता!
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए पक्की तो,
सड़क भी होती है!
जो मोहब्बत शायर बना दे,
वो मोहब्बत कोई कैसे भुला दे!
सच्चा दोस्त वही है,
जो सच्ची दोस्ती का फायदा ना उठाए!
Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में
Beautiful Dosti Shayari
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी,
मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी!
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले!
जब मोहब्बत हाथ छोड़ देती है,
तब दोस्त ही कदम से कदम मिलाकर चलते हैं!
पुराने दोस्त याद आते है,
दोस्ती के वो लम्हे बहुत सताते है!
जिंदगी के हर मोड़ पर, दोस्ती ने साथ दिया,
इस अनोखे बंधन का, हर लम्हा खास हुआ!
Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में
इंसान मुसलसल दर्द सहते सहते,
हंसना ही नही, रोना भी छोड़ देता है!
दुःख के समय में वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है!
जी लो इन पलों को हंस के जनाब फिर,
लौट के दोस्ती के पुराने दिन नहीं आते!
ज़िक्र मेरा आएगा महफ़िल में जब जब दोस्तों,
रो पड़ेंगे याद कर के यार सब यारी मेरी!
जिसने तुम्हे कामयाबी दी,
उसको कभी भूलना मत दोस्त!
Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में
Dosti Ki Shayari
ये बात और है कोई भी दावा नही करते,
हम उनसे दोस्ती करते है दिखावा नहीं करते!
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है!
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं,
न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में!
दोस्ती पुरानी अच्छी थी,
नये यार बड़े गद्दार है!
दोस्ती की राहों में कभी अकेले न चलो,
साथ हो जब दोस्त, तो कदमों में बहार हो!
Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર
भला उनका भी बहुत कर रक्ख्खा है,
जिनकी नजरों में आज हम गलत है!
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए!
वो चाय ही क्या जिसमे उबाल ना हो और,
वो दोस्त ही क्या जिसमे बवाल ना हो!
प्यार मोहब्बत तो हम भी करते हैं,
लेकिन अपने जिगरी यार से!
मैं किसी के लिए कुछ भी ना सही,
मगर दोस्तो के लिए बोहोत खास हूँ!
Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में
Dosti Ke Upar Shayari
तेरी मुस्कान मेरी पहचान है दोस्त,
तेरा दर्द मेरी आँखों का अंजान है दोस्त!
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये!
किसे कहते है दोस्ती ये मेरे यार ने सिखाया,
कोई भी मुश्किल वक़्त हो साथ वो निभाया!
दिल का रिश्ता है दोस्तों से,
ये दोस्त जीता है दोस्ती से!
वो जिदंगी को खूबसूरत बना जाते है,
जो दोस्त बाहर रहकर सालो बाद घर आते है!
Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં
एक उम्र गुज़र गई घर के झगड़ो में,
फिर बाहर वालो ने भी जीना मुहाल कर दिया!
सच्ची दोस्ती में वो दौलत है,
जिसे मिल जाए वह अमीर हो जाता है!
पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी,
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मैं हूँ और एक दोस्ती तेरी!
दोस्ती क्या है ये तो नही बता सकता,
मगर दोस्त के लिए कुछ भी कर गुजरता हूँ!
Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English
Dosti Pe Shayari
आधी रात को उठकर तेरा ख्याल आया दोस्त,
अभी तो आधी रात और कटनी है मुझे!
न कोई गिला करता हूँ न शिकवा करता हूँ,
तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ!
दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी,
चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है!
तेरी दोस्ती की कसम, ये रिश्ता ना टूटे कभी,
निभानी है अंत तक ये हमारी दोस्ती न छूटे कभी!
चाँद तारों से भी प्यारी है दोस्ती हमारी,
जिंदगी हो जाये सुनहरी अगर साथ हो तुम्हारी!
Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में
दोस्ती में ना कोई वार ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है!
ऐसे ना शक किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है!
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिंदा है तो तेरा हथियार जिंदा है!
होते रहेंगे तमाशे तमाम उम्र,
तुम बस अपने किरदार का ख्याल रखना!
बोहोत खूबसूरत होते है वो दोस्त,
जो दोस्ती को हैसियत से नहीं तोलते!
Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी
Dosti Shayari English
Jo Khush Nahi Hai Humse,
Unhe Dur Jane Ka Pura Haq Hai!
Na Tum Dur Jana Na Hum Dur Jayenge,
Apne Apne Hisse Ki Dosti Hum Nibhayenge!
Kuch Alag Shauk Hai Mere Duniya Walon Se,
Yar Kam Hi Rakhta Hun Par Bahut Khas Rakhta Hun!
Woh Jo Upar Baithkar Meri Kahani Likh Raha Hai Na,
Usse Kaho Bas Khatam Kar De Ab!
Dost Woh Nahi Jo Jaan Dete Hain,
Dost Woh Hain Jo Jaan Jaise Hote Hain!
Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Kitni Kamal Ki Hoti Hai Na Dosti,
Vajan Hoti Hai Lekin Boz Nahi Hoti!
Yad Karte Ho To Dosti Nibhate Rehna,
Mujhe Bhi Yaad Karna Aur Yad Aate Rehna!
Hathon Ki Lakirein Hamari Bhi Kuch Khas Hain,
Kyunki Aap Jaisa Dost Hamare Pas Hai!
Kaise Keh Dun Teri Yadein Dard Deti Hain,
Inhe Bhi Bhul Gaya To Mere Pas Bachega Kya!
Zindagi To Akele Bhi Guzari Ja Sakti Hai Dost,
Par Jahan Tu Na Ho Wo Duniya Kis Kam Ki!
Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में
Conclusion:
दोस्तों, हम आशा करते है आपको हमारी यह Dosti Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट में बताए की आपको कौनसी Dosti Shayari सबसे ज्यादा पसंद आई.
Dosti Shayari In Hindi की मदद से अपनी दोस्ती को और भी मजबूत बनाए. अपने दोस्त को ख़ास महसूस कराए. उन्हें बताए की आप के लिए उनकी दोस्ती क्या मायने रखती है. हमारे साथ जुड़े रहे.