Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Emotional Sad Shayari ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत है. दोस्तों, जब हम इमोशनल होते है तो कुछ कह नहीं पाते. शब्दों को सही तरीके से ढूंढ नहीं पाते. इसलिए आज हम आपके इमोशंस को शब्दों में बया करने के लिए लेकर आए है Emotional Sad Shayari In Hindi का बिलकुल नया कलेक्शन.

यह Emotional Sad Shayari In Hindi वह माध्यम है जो आपके इमोशंस को सामने वाले तक बड़ी आसानी से पहुचा सकेगा. शायरी एक ऐसा माध्यम है जो हर इमोशन को अच्छे से बयान कर सकता है.

चाहे लव हो, गुस्स्सा हो या फिर आप दुखी हो हर इमोशन को यह Emotional Sad Shayari In Hindi की मदद से शेयर कर सकेंगे. शब्दों की एक सीमा होती है. और सही शब्दों का चयन भी बेहद मुश्किल होता है.

Emotional Sad Shayari In Hindi कलेक्शन ऐसे ही शब्दों का चयन है जो आपकी फीलिंग्स को अच्छे से समझता है. उम्मीद है आपको यह Emotional Sad Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी.

आपके सवाल और सुझाव हमें Contact Us पर लिख भेजे. Emotional Sad Shayari In Hindi अपने चाहने वालों के साथ जरुर Share करे. हमारे साथ जुड़े रहे.

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

Emotional Sad Shayari

Emotional Sad Shayari

Image Download

उसके मासूम से चेहरे के पीछे एक राज निकला,
सोचा था प्यार कर लेंगे पर वो धोखेबाज निकला!

कभी कभी वक्त के साथ सब कुछ ठीक नहीं,
सब कुछ खत्म हो जाता है!

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!

हर बात पर हंस देते है,
पता नहीं दिल कौनसी बात पर दुखा है!

खामोशियों की गूंज बड़ी गहरी होती है,
दिल तो क्या पत्थर भी चीर देती है!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Emotional Sad Shayari_New

Image Download

सांसे किसी का इंतजार नही करती,
ये चलते चलते चली ही जाति है!

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए!

जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा किया,
उसी ने सबसे ज्यादा दर्द दिया!

हम दोनों बराबर के जिद्दी थे हमें पता था,
बिछड़ गए तो उम्र भर बात नहीं करेंगे!

अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Heart Touching Emotional Sad Shayari​

Heart Touching Emotional Sad Shayari

Image Download

तेरी यादों से जख्म इतने गहरे हैं,
कि अब दवा भी बेअसर लगती है!

जिनकी हँसी खूबसूरत होती है,
उनके ज़ख्म काफी गहरे होते है!

आज मेरे आइना ने भी कह दिया,
तेरा बेबस चेहरा मुझसे देखा नहीं जाता!

जिसको आज मुझमें हज़ारों गलतियां नज़र आती है,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो, मेरे हो!

आदमी अच्छा था,
ये लफ्ज़ सुनने के लिए आपको मरना पड़ेगा!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

Heart Touching Emotional Sad Shayari_New

Image Download

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
के उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ!

इतना अच्छा इंसान बन गया हु कोई दुःख भी दे,
तो सोचता हु उसकी कोई मज़बूरी रही होगी!

इमोशनल करके मेरा हाथ थाम उसने,
और बर्बाद करके मुझे छोड़कर चली गई!

उदासी पकड़ ही नहीं पाते लोग,
इतना संभल कर मुस्कुराते है हम!

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Emotional Sad Shayari In Hindi​

Emotional Sad Shayari In Hindi

Image Download

जो लड़का हर लड़की के साथ मशहूर होता है,
वह कभी किसी एक का बनकर नहीं रह सकता!

किसी ने पूछा इतना गम क्यों है,
हमने कहा मोहब्बत में नसीब हमारा कमज़ोर है!

कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखने छोड़ दिए!

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं!

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से है!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Emotional Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

मेरे ना हो सको तो कुछ ऐसा कर दो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो!

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,
हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम!

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले!

जिनकी हंसी में छुपा दर्द भी समझ आता है,
उनकी खामोशी में कितना शोर होगा!

जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते!

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Sad Shayari Emotional​

Sad Shayari Emotional

Image Download

हम अकेले ही थे, और अकेले ही रह गए,
तेरे जाने के बाद कोई साथ नहीं देता!

रूह खिंच लो ऐ मालिक,
गमो का बोझ अब भारी हो चला है!

हल्का हुआ जब बोझ बस्ते का,
तो जिन्दगी भारी हो गई!

बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे!

वो बोलते रहे हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था वो जुबान में ढूंढते रहे!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad Shayari Emotional_New

Image Download

नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है!

तुम भी तरसोगे बात करने को,
बात जाने दो चार कांधों तक!

उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन,
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी!

इश्क के भी देखो कितने अजीब फसाने है,
जो हमारे नहीं हम उन्हीं के दीवाने हैं!

खुद की रूह से रूठ जाता हूँ, हाँ,
कभी-कभी मैं टूट जाता हूँ!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Emotional Sad Love Shayari​

Emotional Sad Love Shayari

Image Download

कूदना ही पड़ा मुझे समंदर में,
मैं अपनी ही नाव पर बोझ बन चूका था!

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं!

खुशी, गम भी हमसे मुंह फेरे है,
बस चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए घूम रहे हैं!

तेरी शादी की खबर सुनकर मोहतरमा,
मेरे घर वालो ने घर के सभी पंखे उतार फैंके है!

लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह,
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते!

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Emotional Sad Love Shayari_New

Image Download

वक्त पर सीख लो लोगों की कदर करना,
गुजरे वक्त की तरह वो भी लौट कर नहीं आते!

हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं तक़दीर से कैसे पूछू? मेरा कुसूर क्या है!

सबकी लाइफ में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम चाह सकते हैं, पर अपना नहीं बना सकते!

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images​

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images

Image Download

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए!

ऐ चांद को तोड़कर जोड़ने वाले,
हम भी टूटा हुआ मुकद्दर लिए फिरते हैं!

जब मैं इन दुखों से निकल जाऊंगी,
तो मेरा पहला काम तुम्हें पहचानने से इंकार होगा!

उसे बिना मिले भी इतना प्यार किया है,
अगर वह मिल जाती तो कितना करता!

अब उम्मीदें छोड़ दी है मैंने सबसे जो चल रहा है,
जैसा चल रहा है, सब सही है!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Emotional Good Morning Sad Shayari With Images_New

Image Download

अपनों को छोड़ परायो के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चुका है तुम्हारा!

आज टूटा एक तारा देखा, बिल्कुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फ़र्क नहीं पड़ा, बिल्कुल तेरे जैसा था!

हमने तो तुमसे सच्चे दिल से प्यार किया,
और तूने बस सच्चे दिल से धोखा दिया!

आंख बंद करके चलाना खंजर मुज पे,
कहीं मैं मुस्कुराया तो तुम पहले मर जाओगे!

बनावट रिश्तो से कई गुना बेहतर है,
कि आप अकेले रहना सीखो!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Sad And Emotional Shayari​

Sad And Emotional Shayari

Image Download

तू बस हां बोलकर देख, इस जनम में क्या,
सातों जनम तक तेरा साथ न छोडूंगा!

वक़्त ऐसे ना दिया करो की मुझे भीख लगे,
बाकी इसके आगे तो जो तुमको ठीक लगे!

तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है!

न जाहिर हुई तुमसे, न बयां हुई हमसे,
बस सुलझी हुई मोहब्बत आँखों में ही उलझी रही!

ना जाने कैसी नज़र लगी ज़माने की,
अब वजह ही नहीं मिलती मुस्कुराने की!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Sad And Emotional Shayari_New

Image Download

कभी सोचा न था कि यूं जुदा हो जाओगे,
तुम दूर हो जाओगे और हम तन्हा रह जाएंगे!

दिल में बसे दर्द को आंखों में आने से छुपा रहा हूँ,
किसी को शक ना हो इसीलिए मुस्कुरा रहा हूँ!

इतने जख्मों से हम भर गए हैं,
कि अब जिंदा होकर भी मानो मर गए हैं!

हर पल तुम्हारी याद आती है,
किसी पल तुम भी आओ न!

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ देने वाला दिल में ही रहता है!

Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Sad Emotional Shayari In Hindi On Life​

Sad Emotional Shayari In Hindi On Life

Image Download

जिक्र तेरा है या कोई नशा है,
जब जब होता है दिल बहक जाता है!

एक तुम क्या गए हमारी जिदंगी से,
हम धीरे धीरे दर बदर हो गए!

लफ्ज़ खामोश है हमारे हम औरों की तरह,
अपनी मोहब्बत को बदनाम नहीं करते!

जानते थे की किसी के काबिल नही है हम,
इसलिए लोगो से दुरिया हम खुद बनाने लग गए!

बहुत जरूरी नहीं हूँ मैं लेकिन,
मेरे बगैर कुछ कमी जरुर रहेगी!

Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

Sad Emotional Shayari In Hindi On Life_New

Image Download

आंसुओं की कीमत जानता हूं मैं इसलिए,
अक्सर दुख के वक्त भी मुस्कुरा देता हूँ!

दिल से निभाई थी जो मोहब्बत हमने,
वही दिल आज टूट कर बिखर गया है!

ज़िन्दगी हो या व्हाट्सप्प,
देखने वाले तो सिर्फ स्टेटस ही देखते है!

जिदंगी तभी क्यों खेलती है,
जब लगने लगता है,की अब सही होगा!

तुम्हें मंजिल की पड़ी है,
और मुझे सफर में तुम्हारा साथ चाहिए!

Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English​

Emotional Heart Touching Sad Shayari​

Emotional Heart Touching Sad Shayari

Image Download

तुम्हारी यादें अक्सर दिल को रुला देती हैं,
तुम्हारे बिना ये ज़िंदगी अधूरी सी लगती है!

कितना और बदलूं खुद को जीने के लिए,
ऐ ज़िदगी, थोड़ा सा तो मुझको मुझमें रहने दे!

मजबूर हूं मैं और मजबूरी का नाम ज़िन्दगी है,
गुनाह सब मैं किया और बदनाम ज़िन्दगी है!

अच्छे अच्छे तमाशे देखे है हमने,
मगर खुद के साथ हुआ तमाशा उम्दा था!

मोहतरमा वो लड़का अब उन दोस्तों को क्या बताएगा,
जिनके पास तुम्हें अपना बता रखा है!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

Emotional Heart Touching Sad Shayari_New

Image Download

अब तो आदत सी हो गई है दर्द सहने की,
क्योंकि हर खुशी तुमसे ही थी, जो चली गई!

अपनों को छोड़ परायों के साथ बैठने लगे हो,
लगता है अपनों से मन भर चूका है तुम्हारा!

शिकायत जो नहीं करते,
तकलीफ़ उन्हें भी होती है!

हमारे बिन अधूरे तुम भी रहोगे,
कभी इश्क था किसी से यह तुम खुद कहोगे!

क्यों ना बेफिक्र होके सोया जाए,
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए!

Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Sad Emotional Love Shayari In Hindi​

Sad Emotional Love Shayari In Hindi

Image Download

तुम्हारे जाने के बाद हर पल एक सजा हो गई,
जब तुम थे तब हर लम्हा जैसे दुआ हो गई!

हाल नहीं समझ पा रहा हूं खुद अपना,
मैं तुम्हें क्या समझाऊं कि मुझे क्या हुआ है!

चाहत थी मेरी चाहत ही रह गई,
जिसे चाहा था वह औरों की मोहब्बत बन गई!

अगर, मगर, और काश में हूँ,
मैं खुद अपनी तलाश में हूँ!

तुमसे मिली तो मुकम्मल सी हुई,
तुम से बिछड़ी तो दर्द से रूबरू हुई!

Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में

Sad Emotional Love Shayari In Hindi_New

Image Download

आधा ख़्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है बन्दगी,
मेरे हो पर मेरे नही कैसी हैं ये ज़िन्दगी!

जब देखोगे अपने महबूब को किसी और की बाहों में,
तब पता चलेगा बेवफाई में माफी क्यों नहीं होती!

हाय वो तुम्हारे झूठे वादे और झूठा प्यार,
देखने से पहले में मर जाता तो क्या बात थी!

ना जाने क्यों इस मोहब्बत में ज्यादा उम्मीद,
और प्यार दिखाने वाले दिखावा बनकर रह जाते हैं!

यादों की किताब उठा कर देखी थी मैंने,
पिछले साल इन दिनों तुम मेरे थे!

Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari For Girlfriend​

Emotional Sad Shayari For Girlfriend

Image Download

अजीब तरह से गुजर रही है मेरी जिंदगी,
सोचा कुछ, चाहा कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

वो चले गए छोड़कर इस दिल को यूं तन्हा,
जैसे कभी कोई रिश्ता ही नहीं था हमारा!

तुम मुझे हरा ना सकोगे,
क्योंकि मैं जितना ही नही चाहता!

मैंने उस इंसान को खोया है जिसे खोने के बाद में,
कुछ भी खोने से नहीं डरता!

जरूरत जिन्हें दिमाग की होती है,
उन्हें दिल नहीं दिया करते!

Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari For Girlfriend_New

Image Download

तुमसे जब भी नाराज होंगे जताएंगे नहीं,
हम तेरे शहर में आएंगे भी तो तुझे बताएंगे नहीं!

जनाब मेरे हाथ महकने लगे है आजकल,
जबसे ख्वाबों में मैंने तुम्हारी जुल्फें सवारी है!

तुमसे बिछड़ कर अब हम भी बदल गए हैं,
पहले हंसते थे अब सिर्फ दर्द को सहते हैं!

सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हूँ!

तुझे चाहने का ही जुर्म किया था,
ऐ सनम तूने तो पल पल मरने की सजा दे दी!

Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में

Very Sad Emotional Shayari In Hindi​

Very Sad Emotional Shayari In Hindi

Image Download

कौन कहता है हम झूठ नही बोलते यारो,
तुम एक बार खैरियत पूछकर तो देखो!

रात का वो सन्नाटा गवाह है मेरा,
मैने खुद को तेरे लिए रोते देखा है!

शायरी के लिए कुछ ख़ास नहीं चाहिए,
एक यार चाहिए और वो भी दगाबाज चाहिए!

तू छोड़ गया हमें, ये कैसा फ़साना है,
अब तो तेरी यादों में ही जीना हमारा बहाना है!

काश आज के टाइम में कोई इंसान ऐसा होता,
जो मोहब्बत करने में बिलकुल मेरे जैसा होता!

Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર

Very Sad Emotional Shayari In Hindi_New

Image Download

आँसुओं से लिखी है दास्तान हमारी,
हर बूंद में बयां है कहानी हमारी!

शिकायत बहुत है तुमसे,
लेकिन अब तुमसे कुछ कहूंगा नहीं!

कुछ तो बिखरा बिखरा सा है,
ये ख्वाब है, ख्वाहिश है या मेरा मन!

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो!

बितानी तो एक उम्र है तेरे बिन,
और गुजरता तो एक लम्हा भी नही!

Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में

Sad Emotional Shayari On Life​

Sad Emotional Shayari On Life

Image Download

ये तारीफें, ये क़सीदे, अपने पास रहने दो,
मेरी ख़ुशी इसी में है, मुझे उदास रहने दो!

कोई रोता है बस एक आखिरी चीज के लिए,
तो किसी को वो बिना मांगे मिल जाती है!

हाल नहीं समझ पा रहा हूँ खुद अपना,
मैं तुम्हें क्या समझाऊं कि मुझे क्या हुआ है!

मत कीजिए मुझ पर यकीन,
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हूँ!

तन्हाई में जीने का मज़ा कुछ और ही है,
भीड़ में रहने वालों को क्या पता तन्हाई क्या है!

Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Sad Emotional Shayari On Life_New

Image Download

हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में,
सिर्फ चुप रहकर मुस्कराना पड़ता है!

मैं इस बात का भ्रम नही पलता,
के मेरे बिना कहीं भी कुछ भी रुकेगा!

कुछ अपनों की बातें दिल पर ऐसे लगती हैं,
जैसे कमान से निकला तीर!

जो इंसान मेरे लिए रोएगा यकीन मानो मेरी जान,
उसके लिए मैं मरने को भी तैयार हूँ!

कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है ये बात भी जिंदा लोगो ने कही है!

Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English

Emotional Sad Shayari English​

Emotional Sad Shayari English

Image Download

Jane Kyun Har Waqt Yahi Ehsas Hota Hai,
Tu Mere Pas Hai Fir Bhi Kahin Dur Hota Hai!

Ishq Adhura Raha To Kya Hua,
Hum To Pure Barbad Hue Na!

Kuch Apno Ki Batein Dil Par Aise Lagti Hain,
Jaise Kaman Se Nikla Ter!

Zindagi Guzar Rahi Hai Imtihanon Ke Daur Se,
Ek Zakhm Bharta Nahin Hai Dusra Taiyar Milta Hai!

Har Jurm Pe Uthti Hain Ungliyan Meri Taraf,
Kya Mere Siwa Shehar Mein Masum Hain Sare!

Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari English_New

Image Download

Hasil Tu Mujhe Pehle Bhi Nahi Tha,
Khoya Tujhe Maine Aaj Bhi Nahi Hai!

Zyada Samajhdari,
Zindagi Ko Berang Kar Deti Hai!

Kuch Rishton Ko Waqt Ki Darkar Nahin Hoti,
Ve Bas Kuch Pal Mein Hi Toot Jate Hain!

Koi Aaj To Koi Kal Badalta Hai,
Yaken Karo Sab Badalte Hain!

Wafa Karne Wale Kam Hote Hain,
Magar Dard Dene Wale Hazaron Hote Hain!

Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी

Sad Emotional Shayari In English​

Sad Emotional Shayari In English

Image Download

Tu Meri Zindagi Se Gaya Hai,
Par Teri Yadein Aaj Bhi Sath Hain!

Prem To Wo Pida Hai,
Jise Sirf Prem Karne Wala Hi Sah Sakta Hai!

Jo Akele Chalna Jante Hain,
Wo Kisi Ka Intezar Nahin Karte!

Udas Kar Deti Hai Har Roz Ye Sham,
Aisa Lagta Hai Koi Bhul Raha Hai Dhire Dhire!

Ae Zindagi Tune Kabhi Bataya Hi Nahin Ki,
Jitna Hum Hans Rahe Hain Utna Rona Bhi Padega!

Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में

Sad Emotional Shayari In English_New

Image Download

Kyun Hum Bharosa Karein Gairon Par,
Jabki Humein Chalna Hai Apne Hi Pairon Par!

Shak Nahi Yakin Hai,
Koi Kisi Ka Nahi Hota!

Tu Hosh Mein Thi Fir Bhi Humein Pehchan Na Payi,
Ek Hum The Ki Tujh Par Nashe Ka Asar Samajhte Rahe!

Bade Hote Hote Ek Bat Samajh Aayi Ki,
Khamosh Rehna Bayan Karne Se Behtar Hai!

Tu Dur Hai Magar Yeh Dil Tujhse Hi Juda Hai,
Har Dhadkan Mein Bas Tera Hi Nam Basa Hai!

Must Read: Alone Shayari In Hindi | Best 222+ अलोन शायरी हिंदी में

Conclusion:

दोस्तों, हम आशा करते है की आपको हमारी यह Emotional Sad Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय जरुर भेजे. अपनी फीलिंग्स को शेयर करे.

आप हमें अपने सुझाव जरुर भेजे. और हमें बताए की आपको कौनसी Emotional Sad Shayari सबसे ज्यादा पसंद आई. खुश रहे. आगे बढे और हमारे साथ जुड़े रहे.

Show Some Love

Leave a Comment