Good Morning Images With Quotes In Hindi | बेस्ट 245+ गुड मोर्निंग इमेज

Show Some Love

Good Morning Images With Quotes अपनापन जताने का सबसे अच्छा तरिका है. आजकल हर कोई गुड मोर्निंग के मेसेज भेजता हिया. लेकिन अगर आप मेसेज कसे साथ इमेज कोट्स भी भेजेंगे तो यह यूनिक और अच्छा लगेगा.

हर सुबह हमारे लिए एक नया अवसर लेकर आती है. सुबह की नई किरणे हममे सकारात्मकता और ऊर्जा लाती है. इसलिए लोग Good Morning Images With Quotes In Hindi भेजना पसंद करते है.

आज का समय ऑनलाइन का है. हर कोई सोशियल मीडिया का यूज़ करता है. ऐसे में सिर्फ मेसेज लिखना काफी नहीं है. इसके लिए आपको Good Morning Images With Quotes In Hindi पसंद करना चाहिए.

हर कोई चाहता है की सुबह की शुरुआत पोजेटिव विचारो से हो. एक पोजेटिव विचार पुरे दिन को अच्छा बनाने के लिए काफी होता है. इसकी लोग Good Morning Images With Quotes अपने प्रियजनों को भेजना पसंद करते है.

हमें विश्वास है की आपको हमारे Good Morning Images With Quotes In Hindi जरुर पसंद आएँगे. इसे पढ़े और अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ जरुर शेयर करे और उनकी सुबह भी यादगार और पोजेटिव बनाए.

हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे. हमें बताए की आपको कौनसे Good Morning Images With Quotes सबसे ज्यादा पसंद आए. आपके सुझाव और सवाल हमें Contact Us पर लिखे.

Must Read: Funny Shayari In Hindi | Best 286+ Jokes Funny Shayari​

Good Morning Images With Quotes

Good Morning Images With Quotes

Image Download

आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
दुखो की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशियाँ यह नया दिन,
की ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाए!

चमकती सुबह की प्यारी सी किरण हो,
फूलों की खुशबू संग एक मधुर पवन हो,
आपके इस दिन में खुशियां ही खुशियां हो,
सुप्रभात! आपका दिन शुभ और उज्जवल हो!

उठो, सूरज की किरणें तुम्हें बुला रही हैं,
नई सुबह तुम्हारे सपनों को सजा रही है,
खोलो आँखें और देखो नज़ारों का जादू,
एक नया दिन, नई उम्मीदें जगा रही है!

हर सुबह तेरे चेहरे पे मुस्कान रहे,
तेरी हर एक सुबह तूफानों से अंजान रहे,
खुश रहो तू हर एक घड़ी में,
तेरे साथ हर पल मेरी जान रहे!

सूरज की पहली किरण संग,
जागी नई उम्मीद की तरंग,
मुस्कान से सजा हो आपका दिन,
खुशियों से भरा हो हर एक पल।
आपका दिन मंगलमय हो!

Must Read: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 451+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Good Morning Images With Quotes_New

Image Download

सुबह की किरने बोल रही हैं,
नए रंग लाई हैं ख्वाबों की बातें,
खुशियों का सफर शुरू हो गया है,
आपके लिए लाया है नया सवेरा साथ!

वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
गुड मॉर्निंग!

ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने,
मस्त स्वभाव में जियो!
“सुप्रभात”

हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
गम की हर बात पुरानी हो जाए,
दे जाए इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए!

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!

Must Read: Sad Shayari In Hindi For Life | Best 284+ ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी में

Good Morning Images With Quotes In Hindi​

Good Morning Images With Quotes In Hindi

Image Download

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ!

ठंडी हवा का मीठा सा झोंका हो,
आपकी हर ख्वाहिश का पूरा मौका हो,
सूरज की पहली किरण से दिन शुरू हो,
सुप्रभात! हर पल में खुशियों का अनुभव हो!

सुबह की पहली किरण, नया जोश जगाए,
हर पल को जियो तुम, खुशियाँ साथ लाए!

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है!

सूरज की पहली किरण संग,
जागी नई उम्मीद की तरंग,
मुस्कान से सजा हो आपका दिन,
खुशियों से भरा हो हर एक पल,
आपका दिन मंगलमय हो!

Must Read: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 1000+ प्यार भरी शायरी हिंदी में

Good Morning Images With Quotes In Hindi_New

Image Download

वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे!

चमकती सुबह की प्यारी सी किरण हो,
फूलों की खुशबू संग एक मधुर पवन हो,
आपके इस दिन में खुशियां ही खुशियां हो,
सुप्रभात! आपका दिन शुभ और उज्जवल हो!

ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!

हर सुबह नई रोशनी, नया ख्वाब लाती है,
सपनों को पूरा करने की एक नई राह दिखाती है!

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है!

Must Read: Attitude Quotes In Hindi | Best 585+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Good Morning Images With Quotes For Whatsapp​

Good Morning Images With Quotes For Whatsapp

Image Download

ताज़ी हवा में फूलों की खुसबू हो,
सूरज की किरण में कोयल की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों पर खुशियों की लहर हो!

चिड़ियों का संगीत सुबह गुनगुनाए,
सूरज की किरणें आपके घर को महकाए,
दिल में उमंग और चेहरे पर मुस्कान हो,
सुप्रभात! आपका हर दिन शानदार हो!

सूरज की किरणें तेरे चेहरे पे मुस्कान लाएं,
तेरी हर सुबह ताजगी और खुशियाँ लाएं,
दुआ है ये दिल से हर पल तेरे लिए,
ये प्यारी सी सुबह तेरे जीवन में बहार लाएं!

सुबह की चाय हो तेरे पास,
खुशियों का हो तुझ पर आकाश,
न हो कोई दर्द या उदासी का नाम,
तेरा हर दिन हो बस सुकून और आराम!

ओस की बूंदे फूलो को भिगा रही हैं,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं,
आइये और हो जाइये आप भी इनमें शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है!
शुभ प्रभात!

Must Read: Instagram Bio For Boys Stylish Font​ | Best 1000+ Instagram Bio

Good Morning Images With Quotes For Whatsapp_New

Image Download

रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी,
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आप को छूकर हमारे पास आयी!

उठकर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुड मोर्निंग हमारा!

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें!
“सुप्रभात”!

सुबह की किरण बोली, उठ देख क्या नजारा है,
मैंने कहा रुक, पहले उसे गुड मॉर्निंग मैसेज तो भेज दूं,
जो इस सुबह से भी प्यारा है!

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये!

Must Read: Instagram Bio For Girls | Best 658+ Cool, Stylish, Swag Bio For Girls

Good Morning Images With Inspirational Quotes​

Good Morning Images With Inspirational Quotes

Image Download

बिना सूरज ढले रात नहीं होती
बिना सावन के तो बरसात नहीं होती
हमारा हाल तो ऐसा है कि,
आपको याद किए बिना दिन की,
शुरुआत नहीं होती!

सूरज की रोशनी से दिन खिलता रहे,
हर पल में खुशियों का संगीत बजता रहे,
आपके जीवन में सदा बसंत रहे,
सुप्रभात! हर दिन आपका चमकता रहे!

नींद से जागो अब, देखो ये नज़ारे,
हर सुबह लेकर आती, खुशियों के इशारे!

खिलते फूलों सी हो तेरी सुबह,
हर दिन तेरा हो सुनहरा सबक,
मुस्कान रहे तेरे होठों पे सदा,
हर सुबह हो तेरे लिए खुदा की दुआ!

सुबह सुबह सूरज का साथ हो,
गुनगुनाते परिंदों की आवाज,
में हाथ में चाय का कप और यादोंमें कोई खास हो,
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो,
सुप्रभात!

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

Good Morning Images With Inspirational Quotes_New

Image Download

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
और जब याद करें आप अपनों को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो!

इन सुनी पलकों का आराम भी तू
मेरी सुबह भी तू मेरी शाम भी तू!

रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई,
“सुप्रभात”!

बीत गई तारों वाली हसीन रात,
अब सूरज ने फैलाई है अपनी बात,
एक प्यारी सी सुबह आई है साथ,
बोलो गुड मॉर्निंग और जी लो दिन खास!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Inspirational Good Morning Images With Quotes​

Inspirational Good Morning Images With Quotes

Image Download

मेरा बस इतना सा ख्वाब है,
हर सुबह की शुरुआत तुम से हो,
इसी से मेरा दिन लाजवाब है!

ठंडी हवा के झोंके संग प्यार की बहार हो,
खुशियों से भरा आपका हर इक संसार हो,
सूरज की रौशनी आपको नयी दिशा दिखाए,
सुप्रभात! हर दिन आपका कुछ खास बनाए!

ख़ुशी से हो शुरुआत, हर दिन तुम्हारा,
सुबह की ये दुआ है, हो जीवन प्यारा!

पंछियों की चहचहाहट तेरे कानों में बजे,
सूरज की किरण तेरे जीवन में सजे,
तेरे दिन की शुरुआत हो इतनी प्यारी,
जैसे खुदा ने भेजी हो खुशियों की सवारी!

क्या खूब रिश्ता हैं सूरज और चाँद का,
एक डूबता हैं तो एक उगता हैं,
एक रात में चमकता हैं,
तो एक दिन में उजाला करता हैं!
Good Morning!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Inspirational Good Morning Images With Quotes_New

Image Download

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं!

मेरे होठों पर बस तुम्हारा ही नाम हो,
महकती सुबह हो या मचलती शाम हो!

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना चाहू कितना भी यार,
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं!
“सुप्रभात”!

उठो, देखो सुबह का नजारा,
हवा में है खुशबू और मौसम प्यारा,
हंसते रहो, खुश रहो सारा दिन,
यही है मेरी शुभकामना तुम्हारे लिए हर दिन!

नई नई सुबह नया नया सवेरा,
सूरज की किरण और हवा का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

Good Morning God Images With Quotes​

Good Morning God Images With Quotes

Image Download

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
और जब याद करे आप अपनो को,
तो उस याद में एक नाम हमारा हो!

खिलते फूलों की महक आपको सुकून दे,
हर सुबह आपके जीवन को नया जुनून दे,
आपका हर दिन नई उम्मीदों से भरा हो,
सुप्रभात! जीवन में बस खुशियों का घेरा हो!

रात की चाँदनी अब ओझल हो चली,
सुबह की किरणें तेरे करीब आ चली,
खोल के आँखें तू मुस्कुरा दे ज़रा,
तेरे संग ये सुबह भी हँसने लगी!

हर सवेरा लाए नई उम्मीद,
तेरे दिल को दे थोड़ी सी ताज़गी की नींद,
जो भी हो तेरी दिली ख्वाहिश,
हर सुबह हो तेरे लिए एक नई शुरुआत की निशानी!

सोचा कुछ पल तेरे नाम करता चलूँ,
एक सन्देश से तुझको सलाम करता चलूँ,
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दूँ,
खुशियों की दुआएं तमाम करता चलूँ!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Good Morning God Images With Quotes_New

Image Download

हर दिल में छुपा एक एहसास है,
हर नजर को एक नजर की तलाश है,
आपसे दोस्ती यूं ही नहीं कि हमने,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है!

यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो,
खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो,
गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान,
मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो!

फूलों ने अमृत का जाम भेजा हैं,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको नयी सुबह,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं!
“सुप्रभात”!

चमकता सूरज, खिलते फूल, ये बहारों का पैगाम है,
आज का दिन आपको ढेर सारी खुशियां दे, यही मेरा सलाम है!

सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Inspiring Good Morning Images With Quotes For Whatsapp​

Inspiring Good Morning Images With Quotes For Whatsapp

Image Download

जन्नत की महलों में हो महल आपका,
ख्वाबो की वादी में हो शहर आपका,
सितारो के आंगन में हो घर आपका,
दुआ है सबसे खूबसूरत हो हर दिन आपका!

सुबह की शीतल हवा सुकून लाए,
आपका हर ख्वाब पूरा हो जाए,
हर पल खुशी आपके कदमों में हो,
सुप्रभात! आपका दिन शुभ और उज्जवल हो!

हर सुबह हो कुछ खास तेरे लिए,
चमके हर आसमां तेरे लिए,
तेरा हर ख्वाब हकीकत बने,
दुआ है ये दिल से सिर्फ़ तेरे लिए!

तेरी यादों की सौगात हर सुबह साथ हो,
हर दिन तुझसे बात करने का एहसास खास हो,
तेरे बिना अधूरी लगे ये सुबह की चाय,
तेरे इश्क में ही हर सुबह की मिठास हो!

शाम हो या सुबह सूरज एक जैसा ही दिखता हैं,
जैसे आप दूर होकर भी पास रहते हो हमारे!

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Inspiring Good Morning Images With Quotes For Whatsapp_New

Image Download

जिस इंसान ने सूरज उगने से पहले खुद को जगाया,
उसी ने अपने जीवन को सफल बनाया!

चाय की प्याली और आपके चेहरे की मुस्कान,
ये सुबह हो जाए और भी शानदार!

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको!
“Good Morning”

हर सुबह खुद को एक नई उम्मीद दीजिए,
जो भी सोचा है, उसे पूरा करने की ताक़त दीजिए!

जो कोई सोच भी न सके वो बात है हम,
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात है हम,
अक्सर लोग रिश्ते बना कर छोड़ दिया करते है,
जो जिंदगी भर साथ निभाए वो साथ है हम!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sunday Good Morning Images With Quotes​

Sunday Good Morning Images With Quotes

Image Download

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना!

सपनों की मंजिल सदा पास हो,
खुशियों की रौशनी हमेशा आपके साथ हो,
सूरज की किरणें आपके दिन को निखारें,
सुप्रभात! आपका हर पल महके और निखारें!

सुबह की हवा तेरे ग़मों को उड़ा ले जाए,
तेरी हर उलझन को सुलझा जाए,
जो भी चाहो वो तेरे पास आए,
और हर दिन तुझे कुछ नया सिखा जाए!

सुबह की पहली किरण तुझे याद करे,
मेरा दिल हर पल तुझे ही पुकारे,
तेरा नाम लूँ और दिन हो शुरू,
तेरे प्यार में ही मेरी हर सुबह बहार हो!

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Sunday Good Morning Images With Quotes_New

Image Download

रब से मेरी दुआ इतनी सी कबूल हो जाए,
मेरी नींद आपकी बाहो मे खुल जाए!

तुमसे गले मिल कर जाना बस एक बात बतानी है,
तेरे सीने में जो दिल धड़कता है वो मेरी निशानी है!

उम्मीदों की सुबह है, सपनों की रोशनी है,
जो चाहते हो वो जरूर मिलेगा, बस मेहनत की कमी ना हो!

हर सुबह नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है,
दिन कैसे बिताएं ये आपको बताना अच्छा लगता है,
सुबह सबसे पहले नजरों के सामने आप हों,
मेरे दिल को ये सुकून बड़ा अच्छा लगता है!

वक़्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे!
**गुड मॉर्निंग**

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Beautiful Good Morning Images With Quotes

Beautiful Good Morning Images With Quotes

Image Download

खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है!

सूरज की किरणें जीवन जगमगाएं,
हर ख्वाब आपका सच बन जाए,
हर सुबह एक नई उम्मीद लाए,
सुप्रभात! आपका दिन खुशियों से भर जाए!

चमकते हुए सूरज ने ये पैगाम भेजा है,
हर सुबह ने तुम्हें नया सलाम भेजा है,
जागो और मुस्कान से दिन को सजाओ,
तुम्हारी खुशी ने हमें नया आराम भेजा है!

तू सुबह की वो रौशनी है मेरे लिए,
हर दिन का पहला ख्वाब है तेरे लिए,
तेरे बिना अधूरी है सुबह की बात,
मुझे जीना है सिर्फ तेरे साथ!

उठे और सूरज को प्रणाम करे,
और अपना आज का दिन अच्छा बनाये,
कुछ अच्छा करे और अच्छा सिखाये,
बस ध्यान रहे आज का दिन बेकार न जाए!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Beautiful Good Morning Images With Quotes_New

Image Download

शाम हो या सुबह सूरज एक जैसा ही दिखता हैं,
जैसे आप दूर होकर भी पास रहते हो हमारे!

चाहत है हर सुबह उठाये तुमको,
प्यार से सीने से लगाए तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम,
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको!

सुबह की ताज़गी में एक नया अहसास हो,
खुशियों से भरा आपका पूरा दिन खास हो!

सूरज की वो पहली किरण, पक्षियों का वो कलरव,
कोयल की मिठी कूक और हाथ में हो चाय का कप,
मुबारक हो आपके ये प्यारी सी सुबह,
भगवान पूरी करे आपकी ख्वाहिशें सब!

सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे,
जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Good Morning Friends Images With Quotes​

Good Morning Friends Images With Quotes

Image Download

दो पल की जिंदगी है,इसे जीने के दो उसूल बना लो,
रहो तो फूलों की तरहऔर बिखरो तो खुशबू की तरह!

सुबह की हवा संग मीठी दुआएं हो,
खुशियों से भरे दिन की आशाएं हो,
हर कदम पर आपको सफलता मिल जाए,
सुप्रभात! आपका हर पल मुस्काए!

सुबह की ठंडी हवा सुकून दे गई,
सूरज की किरणें नई रोशनी दे गईं,
मुस्कान से दिन की शुरुआत करो तुम,
तुम्हारी हंसी हमें नई जिंदगी दे गई!

तेरा नाम लूँ तो दिन बने खास,
तेरी हँसी हो मेरी हर सुबह की प्यास,
तेरे बिना सुनी सी लगे ये सवेरा,
तेरी मोहब्बत ही तो है मेरा बसेरा!

सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा सन्देश ले कर आया है ढेर सारा प्यार!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Good Morning Friends Images With Quotes_New

Image Download

ताजगी भरा सवेरा आपको मुबारक हो,
इन रंगों का डेरा आपको मुबारक हो,
आपकी मुस्कराहट से ये किरण चमके,
खुशियों का बसेरा आपको मुबारक हो!

दिखती तो नहीं हो तुम मुझे दिन भर,
जब भी दिखती हो सवेरा हो जाता है!

हर दिन की शुरुआत इस यकीन के साथ करो,
कि आज का दिन कल से बेहतर होगा!

बिना सूरज ढले रात नहीं होती,
बिना सावन के तो बरसात नहीं होती,
हमारा हाल तो ऐसा है कि,
आपको याद किए बिना दिन की,
शुरुआत नहीं होती!

मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए ज़िंदगी में आती है!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Good Morning Images With Love Quotes​

Good Morning Images With Love Quotes

Image Download

चाहत है हर सुबह उठाये तुमको,
प्यार से सीने से लगाए तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम,
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको!

पंछियों का गीत और ताजी बयार हो,
दिल में प्यार और मन में खुमार हो,
हर सुबह आपके जीवन में नई खुशी लाए,
सुप्रभात! आपका हर दिन खास बन जाए!

सुबह की किरणों ने दरवाजा खटखटाया है,
ताजगी भरी हवा ने तुम्हें जगाया है,
मुस्कुराते हुए दिन की शुरुआत करो,
खुशियों का हर पल तुम्हारे नाम आया है!

हर सुबह तुझे देखकर हो जाए पूरी,
तेरे साथ से हो हर घड़ी जरूरी,
तेरी आँखों में हो बस मेरी सुबह,
तेरे प्यार में ही हो मेरा रब!

खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा,
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा,
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का,
जिसके बिना ये दिन है अधूरा!

Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Good Morning Images With Love Quotes_New

Image Download

चाहत है हर सुबह उठाये तुमको,
प्यार से सीने से लगाए तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम,
अपनी मोहब्बत में इतना डूबायें तुमको!

ऐ सूरज मेरे दोस्त को ये पेगाम देना,
खुशी से भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब खोले वो सुबह सुबह अपनी आँखें,
तो उस के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना!

हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं!
गुड मॉर्निंग!

सूरज ने किरणें बिखेरी हैं सुबह में,
गुड मॉर्निंग कहो हर चेहरे की मुस्कान में!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

New Good Morning Images With Quotes​

New Good Morning Images With Quotes

Image Download

हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की!

सुबह की रोशनी से दिन रोशन हो,
खुशियों से भरा हर एक मौसम हो,
मुस्कुराते रहो, दिल से दुआ यही निकले,
सुप्रभात! आपका हर सपना पूरा हो!

सूरज की किरणों का प्यार संग लाया है,
हर सुबह नया उजाला ये फैलाया है,
मुस्कान से दिन की शुरुआत करो तुम,
खुशियों का जहां आज फिर जगमगाया है!

सुबह की किरण तेरे चेहरे पे मुस्कान लाए,
तेरी हर एक सुबह खुशियों की बहार लाए,
दुआ है मेरी रब से हर रोज़ के लिए,
तेरा दिन भी सवेरा हो और रात भी सुकून लाए!

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है!

Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

New Good Morning Images With Quotes_New

Image Download

रात गुजरी तो फिर महकती सुबह आई,
दिल धडका फिर आपकी याद आई,
सांसो ने महसूस किया हवा की खुशबु को,
जो आपको छू कर हमारे पास आई!

हिम्मत रख तू अपने हौसलों पर,
कामयाबी होगी तेरे कदमों पर!

पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं!

हर सुबह है नयी, हर पल में बात है,
गुड मॉर्निंग की शायरी में छुपा जज़्बात है!

दिल में इस क़दर मोहब्बत है आपके लिए,
सोए तो ख़्वाब आपके और जागे थो ख़याल आपके!
Good Morning!

Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में

Good Morning Images With Quotes In English​

Good Morning Images With Quotes In English

Image Download

Every morning brings new potential,
But it’s what we do with it that makes a difference!

Your direction is more important than your speed!

Embrace the silence of the morning, for it has secrets to reveal!

Smile in the mirror. Do that every morning and you’ll start to see a big difference in your life!

A small “Good Morning” shows care and strengthens relationships!

Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी

Good Morning Images With Quotes English​

Good Morning Images With Quotes English

Image Download

Life is like a mirror: it’ll smile at you if you smile at it!

Today’s forecast: sunshine with a 100% chance of happiness!

Do and act on what you believe to be right, and you’ll wake up the next morning feeling good about yourself!

First thing every morning before you arise, say out loud, ‘I believe,’ three times!

A cheerful greeting sparks optimism and good vibes!

Must Read: Attitude Shayari For Girls | Top 227+ लड़कियों के लिए शायरी

Good Morning Images With Quotes For Whatsapp In English

Good Morning Images With Quotes For Whatsapp In English

Image Download

The morning breeze has secrets to tell you. Don’t go back to sleep!

Don’t count the days. Make the days count!

You can only come to the morning through the shadows!

Positive greetings foster a great team culture!

A beautiful morning starts with a beautiful mindset!

Good morning! Your future is created by what you do today!

Let your soul expand, let your heart reach out to others in loving and generous warmth!

Must Read: Motivational Shayari In Hindi | 225+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Good Morning Images With Quotes For Whatsapp In English_New

Image Download

Success is waking up every day and finding peace of mind!

Every morning is a fresh start. It is never too late to dig in and begin a new journey of success!

Good morning! The only limit to our realization of tomorrow is our doubts of today!

Good morning! You are never too old to set another goal or to dream a new dream!

Must Read: Boys Attitude Shayari In Hindi | Top 284+ लड़कों के लिए एटीट्यूड शायरी

Conclusion: 

Good Morning Images With Quotes In Hindi सिर्फ कोट्स नहीं बल्कि यह रिश्तों को जोड़ने और मजबूत करने का तरिका है. यह दिन की शुरुआत में मोटिवेशन, पोजेटिविटी और प्यार फैलाने का काम करता है.

यह Good Morning Images With Quotes आपके मूड को अचा करने और सहस दिलाने का भी काम करता है. तो उठो और सुबह की शुरुआत शानदार तरीके से करो.

Show Some Love

Leave a Comment