Love Quotes In Hindi ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत है. प्यार को शब्दों में बया करना आसान नहीं है. कई बार प्यार को जताने के लिए शब्द कम पड़ जाते है इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Love Quotes In Hindi का नया कलेक्शन.
Love Quotes In Hindi की मदद से आप अपनी फीलिंग्स अपने प्रिय के साथ शेयर कर सकेंगे. यकीं मानिए यह Love Quotes In Hindi आपके प्रिय के सामने आपकी छवि को और मजबूत बनाएंगी.
प्यार करना आसान है लेकिन निभाना बेहद मुश्किल. अगर रिश्तो मे दरार हो तो रिश्ते धीरे धीरे कमजोर होने लगते है. प्यार में शक की कोई गुंजाइश नहीं होती. सिर्फ समर्पण होता है.
इस Love Quotes In Hindi आपको अपने प्यार के बारे में सोचने और विचार ने को मजबूर कर देगा. आप अपने प्रिय को कितना प्यार करते है इसके जवाब के लिए हमने यह Love Quotes In Hindi तैयार की है.
उम्मीद है आपको हमारी यह Love Quotes In Hindi पसंद आएगी. इसे अपने प्रिय के साथ जरुर शेयर करे. यकीं मानिए यह Love Quotes In Hindi पढ़ने के बाद आप रोमेंटिक पर्सन बन जायेंगे.
आपके सवाल और सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिखे. हमारे साथ जुड़े रहे.
Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes
Love Quotes In Hindi
तुम से मिलकर बात करके जो खुशी होती है,
वह खुशी आज तक किसी से मुझे नसीब नहीं हुई!
तू मोहब्बत होती तो शायद भुला देता,
साला ये दिल इबादत कर बैठा है!
मोहब्बत कितनी रंगीन है किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है किसी से कर के देखिए!
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ नजर आती है!
कौन समझ पाया हैं आज तक हमें,
हम अपने हादसों के इकलौते गवाह हैं!
Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!
प्यार करने का तरीका हर किसी का अलग होता है,
पर सच्चा प्यार हमेशा एक जैसा होता है!
तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!
तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे!
लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबों में आकर इश्क महकाया न करो!
Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Self Love Quotes In Hindi
तुम किसी के भी बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे!
खुद आपको नहीं पता की आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो!
हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं जी लो तो जिंदगी है!
दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस!
किसी ना किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता हैं,
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है!
Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी
जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!
दिल की बात कहने का मन करता है,
पर डर लगता है कहीं तुमसे दूर न हो जाऊं!
दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस!
हर फिजा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है!
Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life
Good Morning Love Quotes In Hindi
ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!
अक्सर प्यार में झुकना कोई बड़ी बात नहीं,
आखिर सूरज भी तो डूबता है चाँद के लिए!
ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!
वाइफ की तरह ख्याल रखने वाला,
हमेशा टाइम पास वालो से हार जाता है!
खुशबू कैसे न आए मेरी बातों से यारों,
मैंने बरसों एक ही फूल से मोहब्बत की हैं!
Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari | Sad Shayari
पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है,
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है!
तुमसे प्यार करना मेरी सबसे बड़ी खुशी है,
और तुमसे दूर होना मेरी सबसे बड़ी मुश्किल!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हूँ वो रह ना पाए और बहाने से आए!
आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है!
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नहीं वहाँ हम बिलकुल अकेले है!
Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Good Morning Quotes For Love In Hindi
जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है!
रूठना हुस्न वालों की आदत है,
और मनाना हम आशिक़ो की आदत!
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा!
दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस!
हमे कहा मालूम था की इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई!
Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में
तुम किसी के भी बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे!
तुम्हारे बिना हर खुशी अधूरी लगती है,
तुम हो तो हर पल खास हो जाता है!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा!
इस मोहब्बत के रिश्ते को हम शिद्दत से निभाएंगे,
साथ अगर तुम दो तो हम दुख को भी हराएंगे!
ये आईने जो तुम्हे कम पसंद करते हैं,
इन्हें मालूम है तुम्हें हम पसंद करते है!
Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी
Heart Touching Love Quotes In Hindi
पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है,
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है!
मुझे किसी और से क्या लेना देना,
मुझे तुमसे तुम्हारे वक्त से लेना देना है!
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!
जिंदगी हसीन है खुल के जी कर तो देखिए,
बरसों से लगी इस धूल को हटाकर तो देखिए!
काश होते तुम करीब तो थाम लेते तुम्हें,
कुछ वक़्त तो गुज़र जाता सुनते तुम्हारी धड़कन!
Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में
मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूँ!
प्यार वही सच्चा होता है,
जिसमें प्यार को चाहने की कोई हद न हो!
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम!
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं!
इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नहीं होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हें!
Must Read: Suvichar In Hindi | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
Love Good Morning Quotes In Hindi
हम तुम्हे चाहते है खुदा से भी ज्यादा,
छोड़कर मत जाना कभी ये करो वादा!
तुम्हारी आँखों में मुझे अपना घर मिल गया,
तुम्हारे दिल में मुझे अपना प्यार मिल गया!
दुख की शाम हो या सुख का सवेरा,
सब कुबूल है जब साथ हो तेरा!
अब ज्यादा तुझमे नहीं रहता,
मैं खुद को ही खुद में शामिल रखता हूँ अब!
दिलों के बंधन में दूरियाँ नहीं गिनते,
जहां इश्क़ हो वहाँ मजबूरियां नहीं गिनते!
Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में
कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं की तेरे बिना रह नहीं पाते!
जब से तुम्हें देखा है खुद को भूल गया हूँ,
तेरे प्यार की दुनिया में इस क़दर खो गया हूँ!
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!
खुद की काबिलियत पर भरोशा रखें,
लोगो का क्या है लोगो ने खुदा पर भी मुकदमा उठाया है!
मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते हैं हम!
Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
Romantic Love Quotes In Hindi
मैं सोचता रहा रातभर करवट बदल-बदलकर,
वो अचानक क्यों बदल गया मुझे इतना बदलकर!
आपकी बाहों में मुझे सुकून मिलता है,
आपके प्यार में मुझे जुनून मिलता है!
मोहब्बत की है तुमसे बेफिक्र रहो,
नाराजगी हो सकती है पर नफ़रत कभी नहीं!
तुमसे इश्क है इसलिए तुम्हारे नखरे उठाते हैं,
तुम्हारी खुशी के लिए हम तुम्हारे कदमों में झुक जाएंगे!
मैं नासमझ ही सही पर वो तारा हूँ,
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूंट जाऊँ!
Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में
कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी!
जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है!
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए!
इससे ज्यादा इश्क का सबूत और क्या दूं साहब,
मैंने उसके जिस्म को नहीं उसकी रूह को चुना है!
कोई नाम नहीं इस रिश्ते का,
मगर मेरे लिए बहुत खास हो तुम!
Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English
Sad Love Quotes In Hindi
मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
छूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो!
तुम मेरी पहेली का वो खोया हुआ टुकड़ा हो,
जिसे मैं जीवन भर खोजता रहा हूँ!
जब जब किसी को चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया!
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोचकर रो दिया,
ऐसा क्या पाना था मुझे जो मैने खुद को ही खो दिया!
दर्द की हद को समझना है तो ये कर लें,
जो किसी और को चाहे बस उससे मोहब्बत कर लें!
Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude
बात जो भी हो सामने बया होती है,
ऐ दोस्त इश्क़ में चालाकियाँ कहाँ होती है!
ज़रूरी नहीं इश्क़ लबों से बयां किया जाए,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती हैं!
तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी!
कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है!
तेरा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है के,
दिल करता है दिन भर तुझे तंग करता रहूँ!
Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
True Love Radha Krishna Quotes In Hindi
जीवन में कभी मौका मिले तो
किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं!
सच्चाई का मार्ग अपनाओ,
सत्य ही सबसे बड़ा धर्म है!
कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा!
मन से बनाएं इस भोग को, प्यार से करू मै अर्पण,
तुम ही हो मेरे पालनहार, मेरा सब कुछ तुम को समर्पण!
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है,
जैसा वह विश्वास करता है, वैसा वह बन जाता है!
Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में
मैं क्या छिपाऊ अपने कान्हा से,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं!
जो सबका मंगल करता है,
उसका भी मंगल होता है!
मै सभी जीवो मे निहित हूँ, मैं चींटी में भी विद्यमान हूँ,
और हाथी में भी विद्यमान हूँ!
राम बना तो सीता नहीं मिली,
कृष्णा बना तो राधा नहीं मिली,
मोहब्बत तो दोनों ने की थी मगर,
मुकद्दर को मोहब्बत ही न मिली!
जीवन में जो भी हो, श्रीकृष्ण की तरह मुस्कुराना
कभी मत छोड़ो, यही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत होगी
Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Radha Krishna Love Quotes In Hindi
सुकून भी तुममें ही है मेरे कान्हा,
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे कान्हा!
तमाम खुशियों का बस एक ठिकाना,
श्री कृष्ण के दर पर शीश झुकाना!
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का
मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं सिर्फ तुम्हारे प्रेम में जीती हूँ,
इसके बाद कोई ख्वाब नहीं रखती!
ना कोई साथ था मेरे ना कोई पास था मेरे,
मुझे श्री कृष्ण पर विश्वास है बस अब वही साथ है मेरे!
राधा कहती है दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया!
Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में
तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा,
जय श्री कृष्णा यह तुम्हरा नाम हर बार दिया जायेगा!
तुम हर धड़कन में धड़कते हो,
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है!
कृष्ण राधा के निश्चल प्रेम को
ये दुनिया क्या समझ पाएगी,
जो खुद को शरीरों में बांधती है,
वह आत्मा को क्या समझ पाएगी!
श्री कृष्ण कहते हैं,
मैं विधाता होकर भी विधि के
विधान को नहीं टाल सकता,
मेरा प्रेम राधा थी और चाहती मुझको मीरा थी,
पर मैं रुक्मणी का हो गया!
उन्होंने नस देखी हमारी और बीमार लिख दिया,
रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेंगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में,
श्री राधे कृष्ण नाम लिख दिया!
Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में
Best Love Quotes In Hindi
मैं किस हक से तुझसे मांगू अपने लिए वक्त,
क्योंकि अब न आप मेरे हो न मेरा वक्त!
सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए!
थोड़े दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
शहर का आशिक हूँ, यूँ ही किसी से प्यार किया नहीं करते!
छुपा रहा हूँ इश्क अभी सबसे,
पर एक दिन सरेआम तुम्हें लेने आऊंगा!
मैं ख़ुद भी नहीं था साथ मेरे,
मैं उस वक्त भी तुम्हारे साथ खड़ा था!
Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में
आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक!
अधूरे से हम तब पूरे हो जाएँगे,
जब मैं और तुम मिलकर हम हो जाएँगे!
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी!
समझ लेना तुम मुझे मेरे बिना कहे,
खामोशी समझना भी प्रेम ही है!
होश बालों को खबर क्या, बेखुदी क्या चीज़ है,
एक बार इश्क करके देखिये ज़िंदगी क्या चीज़ है!
Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર
Husband Love Quotes In Hindi
उठती नहीं नजर किसी और की तरफ,
आपकी मोहब्बत मुझे बहुत प्यारी है!
हम दोनो को कोई भी बीमारी नही है,
फिर भी तू मेरी और मैं तेरी दवा हूँ!
की हकीकत में हकीकत है हकीकत को खुदा जाने,
मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत है तेरे दिल की खुदा जाने!
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,
क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए!
जानते हो गलत हो फिर भी अड़े हो,
यार तुम दिल दुखाने में माहिर बड़े हो!
Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में
इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है!
वो मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो!
ना चाँद की चाहत, ना सितारों का सपना,
हर जन्म में मुझे बस तुम मिलो, यही हो मेरा सपना!
मैं बिन फेरों के भी रिश्ता निभाऊंगा,
बश तुम मेरा हाथ थामें रखना!
तू पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से!
Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં
Love Quotes For Husband In Hindi
जब मैं रोऊँ तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना हो तो बस सीने से लगा देना!
कैसा अजीब खेल है मोहब्बत का जनाब,
अगर एक थके तो दोनो हार जाते हैं!
बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी!
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ!
याद वो नही जो अकेले में आये,
याद वो है जो महफ़िल में आये और अकेला कर जाये!
Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी!
मोहब्बत कितनी रंगीन है किसी से सुनकर देखिए,
मोहब्बत कितनी संगीन है किसी से करके देखिए!
मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं!
मैं इश्क लिखूं और उसे हो जाए,
काश मेरी शायरी में कोई ऐसे खो जाए!
ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो तलाश ख़तम हो जाती है!
Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में
True Love Quotes In Hindi
सच्ची मोहब्बत का मिलना एक वरदान है,
और जिसके पास यह है वह सबसे बड़ा धनवान है!
कोई रस्म बाकी ना रही मोहब्बत निभाने के लिए,
बताओं कितना ओर चाहूँ तुम्हें पाने के लिए!
किसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो,
जिंदगी में उसकी मौजूदगी बहुत गहरी हो चुकी है!
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता!
याद आई हो तुम्हारी हरपल ऐसा कभी हुआ ही नहीं,
वजह सिर्फ इतनी सी थी कि ये दिल कभी तुम्हे भुला ही नहीं!
Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी
कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने,
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता!
धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता!
ना जाहिर हुई उनसे ना बयां हुई हमसे,
सुलझी हुई आंखो में उलझी रही मोहब्बत!
चाहे जितना भी टाइम लग जाए,
पर मुझे इस जिंदगी में सिर्फ तू ही चाहिए!
कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे!
Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Love Quotes In Hindi English
Zindagi Meri Tab Tak Khas Hai,
Jab Tak Meri Jan Tu Mere Pas Hai!
Kisi Ki Khushi Ke Liye,
Usse Dur Rehna Bhi Ishq Hi Hai!
Dilon Ke Bandhan Mein Duriyan Nahi Ginte,
Jahan Ishq Ho Wahan Majburiyan Nahi Ginte!
Chahe Jitna Bhi Time Lag Jaye,
Par Mujhe Is Zindagi Mein Sirf Tu Hi Chahiye!
Kisi Se Pyar Karo Aur Tajurba Kar Lo,
Yeh Rog Aisa Hai Jisme Dawa Asar Nahi Karti!
Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में
Kash Koi Mile Is Tarah Ke Fir Juda Na Ho,
Kash Koi Samjhe Aise Ke Fir Khafa Na Ho!
Accha Lagta Hai Jab Koi Humari
Parwah Humse Bhi Zyada Karta Hai!
Dilon Ke Bandhan Mein Duriyan Nahi Ginte,
Jahan Ishq Ho Wahan Majburiyan Nahi Ginte!
Pyar Mein Agar Kisi Ke Liye Rona Aaye Toh,
Samajh Lena Pyar Sachcha Hai!
Main Usko Chand Keh Dun Yeh Mumkin Toh Hai Magar,
Log Use Rat Bhar Dekhein Yeh Mujhe Gawara Nahi!
Must Read: Alone Shayari In Hindi | Best 222+ अलोन शायरी हिंदी में
Conclusion:
दोस्तों, हम आशा करते है की आपको हमारी यह Love Quotes In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे. हमें बताए की आपको कौनसी Love Quotes In Hindi सबसे ज्यादा पसंद आई.
हमारे साथ जुड़े रहे. आपको आपका प्यार जल्दी मिले और अआपका प्यार हमेशा सलामत रहे यही भगवान से प्राथना करते है.