Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में

Show Some Love

Miss You Shayari ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी दोस्तों का स्वागत है. यादे ज़िन्दगी का बेहद ही ख़ास हिस्सा है. किसी की याद आते ही दिल दुखी हो जाता है और उस शख्स के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाते है.

लेकिन कई बार हमें अपनी फीलिंग्स को शेयर करने के लिए शब्द नहीं मिलते. Miss You Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी फीलिंग किसी ख़ास इंसान के लिए जगा सकते है.

Miss You Shayari In Hindi उदासी से बचनेका और फीलिंग्स को शेयर करने का आसान तरिका है. किसी की यादे दिल को उदास कर जाती है तब कही मन नहीं लगता. उस इंसान के बारे में सोचके मन व्याकुल हो उठता है.

दिल की बातों को ख़ास तरीके से सामने लाने के लिए यह Miss You Shayari In Hindi आपकी मदद करेगा. ज़िन्दगी में हम हर रोज नए लोगो से मिलते है लेकिन कुछ लोग ख़ास बन जाते है और उनसे बिछड़ने से दिल दुखी हो जाता है.

Miss You Shayari In Hindi आपके चाहने वालों को यह बताएगा की आप उन्हें कितना याद करते है और आप उनके जीवन में क्या मायने रखते है. उम्मीद है आपको हमारी यह Miss You Shayari In Hindi पसंद आएगी.

आपके सवाल और सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे. Miss You Shayari In Hindi अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करे. हमारे साथ जुड़े रहे.

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

Miss You Shayari

Miss You Shayari

Image Download

तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी लगती है,
हर ख़ुशी कुछ फीकी सी लगती है!

तुम कहते हो ना हमेशा खुश रहा करो,
तो तुम भी हमेशा मेरे पास रहा करो!

सांस को बहुत ज्यादा देर लगती है आने में,
मेरी हर सांस से पहले तेरी याद मेरे पास आ जाती है!

मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया!

तुमसे बाते, सिर्फ बाते नही रही,
इस दिल की जरूरत बन गई हैं!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Miss You Shayari_New

Image Download

तेरी यादो को पसंद है मेरी आखो की नमी,
हंसना भी चाहू तो रुला देती है तेरी कमी!

तुम्हे दिल में रखा था,
तुम ज़रा सा दिल ही रख लेते!

कहां से लाऊं मैं इतना सब्र,
थोड़े से मिल क्यू नहीं जाते तुम!

याद तो हमें बहुत लोगों की आती है,
पर सच बताएं तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती है!

मेरी किताबों से पूछ इश्क किसे कहते हैं,
मैंने रंग दिया हर पन्ना तेरी यादों से!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

I Miss You Meaning In Hindi Shayari​

I Miss You Meaning In Hindi Shayari

Image Download

बदल बदल के कई रंग आते रहते है,
वो अपने आप से भी तंग आते रहते है!

तुम से बात न हो तो पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम!

साल नहीं जन्म लगेगा,
तुम्हारी यादों को अपने ख्यालों से निकालने में!

आँखों में आँसू, दिल में उदासी,
तुम बिन ज़िंदगी है एक उदासी!

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

I Miss You Meaning In Hindi Shayari_New

Image Download

काश तुम्हें ख्वाब ही आ जाए,
की हम तुम्हे कितना याद करते हैं!

इंतज़ार करना हक़ है मेरा,
और लौट कर आना ज़िम्मेदारी है तुम्हारी!

बातें भूल जाता हूँ अक्सर,
तुझसे बात करते करते!

अगर भूलना इतना आसान होता तो,
याद शब्द ना होता!

फिर उसी मोड़ से शुरू करनी है जिंदगी अपनी,
जहां सब अपने थे और तुम पराए!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Miss You Shayari In Hindi​

Miss You Shayari In Hindi

Image Download

हर पल बस तुम्हारी याद आती है,
दिल की दुनिया में बस उदासी छाती है!

खूबसूरत सुबह का कुछ तो असर आए,
कि हम याद करें और उनको हिचकी आए!

उसके सिवा कुछ नहीं इस दिल में,
अब उसको भी भुला दूँ मैं तो याद क्या रखूं!

तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो,
रोज नया नया एहसास करा जाती हो!

ये कैसा नशा सा है मैं किस खुमार में हूँ,
वो आकर जा भी चुका है मैं अभी तक इंतजार में हूँ!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Miss You Shayari In Hindi_New

Image Download

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है!

मिलोगी मुझसे तो तुमसे बात भी करूंगा,
या सिर्फ तुम्हे देखता रहूंगा!

बुरा वक़्त है बदल जायेगा,
मगर ये बदले हुए लोग हमेशा याद रहेंगे!

यकीन करो, आज इस कदर याद आ रहे हो तुम,
जिस कदर भुला रखा है तुमने!

अब बड़ी दूर लेकर जाएगा,
आ गया है तेरा ख्याल मुझे!

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Love Miss You Shayari​

Love Miss You Shayari

Image Download

समझता तो है पर मानने को तैयार नही है,
दिल है जनाब दिमाग जैसा समझदार नही है!

तुम्हारी याद लहरों में आती है,
और आज रात मैं इनमें डूब रहा हूँ!

आपकी गैरमौजूदगी बहुत खलती है,
निगाहें आज भी आपको ढूंढती हैं!

दूर होकर भी तुम पास लगते हो,
तेरे बिना लम्हें उदास लगते हो!

काश तुम मेरे होते,
सांस थम जाती अगर ये लफ्ज़ तेरे होते!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Love Miss You Shayari_New

Image Download

नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी नहीं पता चला कब हम तेरे हो गए!

रोने का शोक नहीं है मगर,
किसी की यादें रुलाती बहुत हैं!

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो,
बड़ी फिक्र रहती है इसे तम्हारी!

तुम मुझे मिस करो या ना करो,
मैं तुम्हें हर वक्त मिस करता हूँ!

आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Miss You Love Shayari​

Miss You Love Shayari

Image Download

दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है!

तुम्हे ना देख कर कब तक सब्र करूँ,
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ!

कभी मेरे ख्वाबों में आकर देखो,
कैसे तुम्हारी याद में ये मेरा दिल रोता है!

यादों में तुम्हें बसाए बैठे हैं,
दिल के कोने में एक अरमान जगाए बैठे हैं!

उसने कहा हर दुआ कबूल नहीं होती,
मैं इस सोंच में हूँ मैने किस दुआ में तुझे नही मांगा?

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Miss You Love Shayari_New

Image Download

तुम्हारी यादें हैं जो मुझसे बिछड़ने नहीं देतीं,
वरना दिल अब तक धड़कना छोड़ चुका होता!

कभी कभी खुद की बहुत याद आती है,
की कितने खुश रहते थे हम!

कुछ तो खास है उसमे,
यूं ही इतनी प्यारी नही लगती वो!

ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें,
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे!

दर्द तो सभी के पास हैं फर्क बस इतना सा है,
कोई रोकर बता देता हैं कोई हंस कर छुपा लेता हैं!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Miss You Maa Shayari​

Miss You Maa Shayari

Image Download

जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है,
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है!

सीने से लग कर सुनो वो धड़कन,
जो तुम से मिलने का इंतज़ार करती है!

वो शख्स जादूगर था,
उसने माथा चूमा और किस्मत ले गया!

तुम बिन ज़िंदगी का सुकून छूटा है,
दिल के अरमान हर दिन रूठा है!

हम ना समझे तेरी नज़रों का तकाजा क्या है,
कभी जलवा कभी पर्दा ये तमाशा क्या है!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Miss You Maa Shayari_New

Image Download

तेरी यादों को पसंद है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहँ तो रुला देती है तेरी कमी!

दुर होकर भी पास हो,
इसलिये सबसे खास हो!

मुझे आज भी याद है,
तुम्हारा वो पहली बार बात करना!

हर रोज़ तुझे सोचता हूँ, हर रात तुझे याद करता हूँ,
तू दूर है मगर फिर भी दिल से तुझे प्यार करता हूँ!

तेरी यादें आती हैं जब जब साँसें चलती हैं,
ये नज़रों में अक्सर धुंधली सी रह जाती हैं!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Miss You Papa Shayari​

Miss You Papa Shayari

Image Download

हाथ पकड़ कर रखना हमेशा बाप का,
किसी के पैरों को पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी!

मुझे अपने पिताजी पर बहुत गर्व है,
पिताजी साथ हैं तो खुश हर पर्व है!

इस दुनिया में मुझे उनसे बहुत प्यार मिला है,
मां बाप के रूप में मुझे भगवान का अवतार मिला है!

सारी दुनिया की दुख तकलीफें जैसे गुम हो जाती थीं,
जब पापा प्यार से सिर पर हाथ फेर देते थे!

खुशियां मिलती अपार, सुकून मिलता अपार!
जब मिल जाता है, बस पापा का प्यार!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Miss You Papa Shayari_New

Image Download

बोझ कितना भी हो, कभी उफ नहीं करता,
कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है!

पिता की दौलत नहीं,
उसका साया ही काफी होता है!

अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी ख़ाक में मत मिलाना!

जिंदगी तो बस कट रही है बाबा,
आपके बिना जीना कभी सीखा जो नहीं!

पिता उस दीये की तरह हैं जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं!

Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Miss You Yaad Shayari​

Miss You Yaad Shayari

Imaeg Download

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो!

कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,
गुफ्तगू हो न हो ख्याल रहता है सिर्फ तेरा!

अगर रो कर भूलाईं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!

तेरी यादें हर पल सताती हैं,
आँखों में नींद, दिल में बेचैनी लाती हैं!

साथ मेरे बैठा था पर किसी और के करीब था,
वो अपना सा लगने वाला किसी और का नसीब था!

Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

Miss You Yaad Shayari_New

Image Download

एक तरफा ही सही मगर बेमिसाल प्यार रहा,
आखिरी सांस तक मुझे तेरा इंतजार रहा!

वो जो उतरा है मेरी नजरों से,
कभी उसकी नजर उतारी थी मैंने!

तुम्हारी कसम,
तुम्हे याद किए बिना नहीं सोते हम!

तुमसे दूर होकर भी मैं तुम्हारे पास ही रहता हूँ,
तुम्हारी यादों के बग़ैर मैं कहीं नहीं ठहरता हूँ!

कोशिश करेंगे जल्द से जल्द लौट आएँ,
मगर फिर भी दुआओं में याद रखना हमें!

Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English​

True Love Miss You Shayari​

True Love Miss You Shayari

Image Download

आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है!

मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!

लोग कहते थे मेरा यह दिल पत्थर का है,
मगर कुछ लोग इसे भी तोड़ गए!

हर ख्वाब में बस तेरा ही दीदार होता है,
तुम बिन ये दिल हर पल रोता है!

हमने कब कहा वो शख्स हमारा हो जाए,
बस इतना दिख जाए आंखो का गुजारा हो जाए!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

True Love Miss You Shayari_New

Image Download

काश तुम पास आओ और गले लगा कर कहो,
जान खुश तो मैं भी नही हूँ तुम्हारे बिना!

काश तुम वो होते जो तुमने दिखाया था,
पर तुम वही निकले जो तुमने छुपाया था!

मुझे तेरे लिए रोते हुए,
बस मेरे खुदा ने देखा है!

तुम्हारे बिना जिंदगी वीरान सी लगती है,
जैसे कोई बंजर धरती जिसमें कोई हरियाली न हो!

तुमसे बात न हो तो पल पल याद करते है हम,
तुम्हारी कसम तुम्हे बहुत प्यार करते है हम!

Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Miss You Good Morning Love Shayari​

Miss You Good Morning Love Shayari

Image Download

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी!

हमारे लिए कोई अलविदा नहीं है,
आप जहां भी हों हमेशा मेरे दिल में रहेंगे!

तमाशा ना बना मेरी मोहब्बत का,
कुछ तो लिहाज कर अपने करे वादों का!

तेरे बिना अधूरी सी लगती है ये जिंदगी,
हर लम्हा तेरी यादों में डूबी है बंदगी!

वो इतनी दूर रहने वाला शख्स,
टकराया भी तो सीधा दिल से!

Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Miss You Good Morning Love Shayari_New

Image Download

रूह के रिश्ते में जिस्म का क्या काम,
हवस क्यों पूरी करते हो लेकर इश्क का नाम!

बेचैन रहते हैं वो लोग,
जिन्हे हर बात याद रहती है!

चैन भी तुमसे,
और बेचैन भी तुम ही करते हो!

दिल की आवाज़ तुम तक पहुंच नहीं पाती,
ये दूरियाँ हमें और भी करीब ले आती!

हक मोहबत का मुझे जताना नही आता,
वरना आज आप सिर्फ हमारे होते!

Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में

Heart Touching Miss You Shayari​

Heart Touching Miss You Shayari

Image Download

जब भी दिल में सच्चे प्यार का एहसास आता है,
माँ तेरी क़सम मुझे बस तेरा प्यार याद आता है!

लाखों दुख हों फिर भी खुशी से भर जाऊं,
मां की मुस्कान देख हर गम भूल जाऊं!

एक दिन ये दुनिया तेरे कदमों में होगी,
माँ की मुस्कान को तुम सवारोगे!

जब भीग गया वो सिरहाना मेरा,
मैने मां की गोद को सिरहाना बना लिया!

माँ अभी तो बस बोलना ही सीखा था,
अभी कई बातें करना तो बाकी था तुझसे!

Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Heart Touching Miss You Shayari_New

Image Download

अपनी पीड़ा छिपाकर मुस्कान बिखेरती है माँ,
कठिन समय में भी धैर्य की मूरत बनती है माँ!

मेरी झूठी हंसी पर माँ छुपा दर्द पहचान लेती है,
मेरी चिंता उसके स्पर्श से दूर हो जाती है!

इस उदासी का कोई हल निकाल मेरे महादेव,
मेरी माँ मुझसे मेरा हाल पूछती है!

न वक्त गुजरता है, न नींद आती है,
मुझे तो बस माँ तेरी याद आती है!

हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा,
लेकिन माँ तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा!

Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में

Miss You Bhai Shayari​

Miss You Bhai Shayari

Image Download

दुनिया को देखा, दुनिया के लोगो को देखा,
पर देखा नहीं कही भाई मैंने कोई तेरे जैसा!

तू मेरी ताकत तू मेरी ढाल,
भाई तेरे बिन जीवन बेहाल!

भाई समझता है मेरे अनकहें जज़्बात,
तू अगर साथ है तो साथ है पूरी कायनात!

भाई तुम्हें खोकर मैंने यही जाना,
कि तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कितनी अधूरी है!

उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे!

Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર

Miss You Bhai Shayari_New

Image Download

भाई जब भी आपकी यादें आती है,
अक्सर मेरी आँखे नम हो जाती है!

तेरी हंसी में छुपा मेरा जहान,
भाई तू मेरा सच्चा अरमान!

मुझे अपने भाई से एक बात कहना है,
जब सभी तेरा साथ छोड़ दे,
तब भी मुझे तेरे साथ रहना है!

भगवान भी उसकी मदद करता है,
जो अपने भाई की मदद करता है!

दिल धड़कता है तो धड़कने दो,
भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो!

Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में

Miss You Jaan Shayari

Miss You Jaan Shayari

Image Download

दिल का हर कोना तुम्हें याद करता है,
तेरी कमी का एहसास ख़ुद से लड़ता है!

जब कोई इतना मायने रखता है,
तो दूरी का मतलब बहुत कम होता है!

मेरे दिल की आवाज़ तुम तक पहुंच ही नहीं पाती,
ये दूरियाँ हमें और भी ज्यादा करीब ले आती!

अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं!

दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश,
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया!

Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Miss You Jaan Shayari_New

Image Download

तुम्हारे बिना ये दिल उदास रहता है,
हर लम्हा बस तुम्हें ही तलाश करता है!

वो पल कभी भूला नहीं जा सकता,
जिसमे वक़्त कम हो और लम्हे ज्यादा!

सब आदतें छोड़ सकता हूँ,
एक तुम्हारे लिए, एक तुम्हारे सिवा!

बातें तो आज भी होती है उससे,
बस फर्क इतना है ख्वाबों में!

अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता!

Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English

Miss You Dost Shayari​

Miss You Dost Shayari

Image Download

मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं,
वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर!

हमें दोस्तों की सिर्फ दोस्ती नहीं,
उनकी दुश्मनी भी चाहिए!

गले लगाकर रो लेते थे कभी परेशानियों में,
आज दोस्त से नाता टूटा तो दर्द मिला सिर्फ यादों में!

दोस्त तेरे साथ बिताए हुए हर लम्हें याद आएंगे,
तेरी दोस्ती को हम मरते दम तक नहीं भूल पाएंगे!

नयी चीजें अच्छी होती हैं,
पर ऐ दोस्त तेरी पुरानी यादों से बेहतर कुछ नही!

Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में

Miss You Dost Shayari_New

Image Download

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है!

दावा नही करता दोस्ती का यारो,
बस एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना!

जिनकी ज़िंदगी में दोस्त नहीं है,
वो ज़िंदगी खाली नहीं खोखली है!

जिंदगी के हर मोड़ पर साथ निभाया था उस दोस्त ने,
पर अब उसकी याद में रहता हूँ दर्द के साथ!

दोस्तों के साथ ज़िंदगी कितनी हसीन होती है,
दोस्तों के बिना ज़िंदगी कितनी वीरान होती है!

Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में

Miss You Shayari In English​

Miss You Shayari In English

Image Download

Dil Ko Ab Kisi Ka Sahara Nahi,
Tumhare Bina Ye Jahan Hamara Nahi!

Ab Mukammal Kuch Bhi Nahi,
Bina Tere Mera Saya Bhi Adhura Hai!

Samjha Do Tum Apni Yadon Ko Zara,
Din Rat Tang Karti Hai Mujhe Karzdar Ki Tarah!

Kash Tu Bhi Ban Jaye Teri Yadon Ki Tarah,
Na Waqt Dekhe Na Bahana Bas Chali Aaye!

Hum Use Yaad Aate Hai Fursat Ke Lamhe Mein,
Magar Ye Bhi Sach Hai Use Fursat Hi Nahi Milti!

Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Miss You Shayari In English_New

Image Download

Dil Karta Hai Tumhe Phir Se Pas Bula Lun,
Ye Durii Ka Dard Main Aur Nahi Sehk Sakta!

Aakhir Mein Sare Vade Sirf,
Alfaz Ban Kar Hi Reh Jate Hai!

Rasta Chahe Jo Bhi Ho,
Manzil Sirf Tum Hi Ho!

Yunhi Is Vakt Ko Barbadi Bohat Karte Hai,
Jan Hum Tumko Magar Yad Bohat Karte Hai!

Uske Siva Kuch Nahi Is Dil Mein,
Ab Usko Bhi Bhula Dun To Yad Kya Rakhun!

Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में

Conclusion:

दोस्तों, हम आशा करते है की आपको हमारी यह Miss You Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे. आपके सलाह और सुझाव हमारे लिए मायने रखते है.

अपने प्रिय पात्र की याद में खो जाए हमारी इन Miss You Shayari के साथ. खुश रहे. आगे बढे.

Show Some Love

Leave a Comment