Mood Off Shayari ब्लॉग पोस्ट पर आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत है. मूड ऑफ़ होने के कई कारण हो सकते है. Mood Off Shayari In Hindi आपकी फीलिंग्स को शब्दों में पिरोने का कम करेगी.
दिल जब उदास होता है और मन शांत नहीं रहता तब कुछ भी अच्छा नहीं लगता. शब्द नहीं मिलते फीलिंग को एक्सप्रेस करने के लिए. लेकिन अब और नहीं. Mood Off Shayari In Hindi आपकी फीलिंग्स को अच्छे से शब्दों में बया करने का काम करेगी.
Mood Off Shayari In Hindi उदासी और दुःख में आपका सहारा बनेगा. जब कोई बात सुनने वाला नहीं होता या फिर किसी को हम अपने दिल की बात कह नहीं सकते ऐसे में यह मूड ऑफ शायरी इन हिंदी आपको बेहद काम आएगी.
यह Mood Off Shayari In Hindi आपके दिल के बोझ को हल्का करेगी और आपके चाहने वालों के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी. दिल की बात को दिल में दबाये रखने से दर्द बढ़ता है.
Mood Off Shayari In Hindi अपने करीबियों और चाहने वालों के साथ Share करके अपने दुःख को हल्का करे. आपके सुझाव और सलाह हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे. हमारे साथ जुड़े रहे!
Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes
Mood Off Shayari
मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है,
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है!
वो तेरी खातिर, तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियां तेरी!
कौन सा जख्म था जो ताजा न था,
इतना गम मिलेगा इश्क में हमें अंदाजा ना था!
सवरने का तो सवाल हीं नहीं उठता,
हम बिखरे हीं लाजवाब हैं!
हर किसी से दिल लगाना मुमकिन नहीं,
किसी के जाने के बाद मुस्कुराना आसान नहीं!
Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
अब तो हमारी आंख में एक अश्क भी नहीं,
पहले की बात और थी गम था नया नया!
वक़्त सब कुछ छीन लेता है,
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी!
तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती,
थी ले आज तूझे वो भी दे दी!
मुझे देखकर उसने नजर फेर ली,
बेरुखी की हद इससे ज्यादा क्या होगी!
सपना कुछ और ही देखा था,
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया!
Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Mood Off Shayari Girl
कुछ हार गई तक़दीर, कुछ टूट गए सपने,
कुछ गैरों ने किया बर्बाद, कुछ भूल गए अपने!
मिलने को तो हजार मिल जाएं,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
अब दिल नही लगता है इधर उधर,
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर!
शीशा और मेरा कुछ गहरा नाता है,
दोनो को हमेशा कोई ना कोई तोड़ देता है!
ज़ख्म जो दिल में छुपा लिया,
हंसते हुए हर दर्द को भुला दिया!
Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी
कुछ ख्वाब लिखे है, कुछ ख्याल लिखे है,
दिल पर जो बीती है, वो हाल लिखे है!
ना आंखों से छलकते है, ना कागज पर छपते हैं,
कुछ दर्द ऐसे हैं जो अंदर ही अंदर पनपते हैं!
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से!
उनकी नजरो में फर्क अब भी नहीं है,
पहले मूड के देखते थे, और अब देख के मूड जाते है!
चाहते हैं वो हर रोज़ नया चाहने वाला,
ऐ खुदा मुझे रोज़ इक नई सूरत दे दे!
Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life
Mood Off Shayari In Hindi
अपने दोस्तों के साथ ख़राब मूड में रहना,
उनके बिना ख़राब मूड में रहने से बेहतर है!
कोई अपना हो कर भी अपना सा नही लगता,
कोई पराया होकर भी अपना सा लगता है!
जो भी हमसे नाराज हुए, हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए, तो कोई नहीं आया!
बहुत अंदर तक तबाही मचाते हैं,
वो आंसू जो आंख से बह नहीं पाते हैं!
कभी सोचा था हम भी खास होंगे,
पर हम तो बस किसी के पास होंगे!
Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में,
पर सजा वहा मिली जहां बेकसूर थे हम!
झुकी आँखों का दर्द नही दिखा,
बस खामोश जुबाँ खता कर गयी!
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे!
तुम बस चूड़ियों का रंग बता देना,
क्या फर्क पड़ता है कितना कमाता हूँ!
होती है परेशानियां कुछ और भी,
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता!
Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari | Sad Shayari
Shayari Mood Off
जब तक तुम साथ थे, सब अच्छा लगता था,
अब तुम दूर हो, तो हर पल अधूरा सा लगता है!
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारों की!
हर बार इल्जाम हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा खुदा से नहीं होती और खफा हम पर होते हैं!
तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का हमे रुलाने के बाद,
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद!
भरोसा नहीं है मुझ पे,
ये कहते कहते उसने घोखा दिया!
Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
तुम अब भी मेरे दिल में हो लेकिन,
एक जख्म के तौर पर जो मुझे तकलीफ देता है!
सपना कुछ और ही देखा था,
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया!
आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में,
मौन भी कह देता है बहुत कुछ!
जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया!
मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना,
लोग मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा न सके!
Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में
Mood Off Shayari Boy
कोई पूछे तो मैं भी बताऊँ की अब,
मैं भी अपने आप के साथ रहने लगा हूँ!
सोचता हूं गुम हो जाऊं कहीं,
डर यह है कि ढूढेंगे ही नहीं कोई!
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा,
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि!
हमसे मत पूछो जिंदगी के बारे मे,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे मे!
हर वक्त रो नहीं सकते, हर दर्द कह नहीं सकते,
कुछ जख्म ऐसे भी हैं, जिनको हम सह नहीं सकते!
Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी
कितना और बदलू खुद को जिंदगी जीने के लिए,
ऐ जिंदगी मुझको थोड़ा सा मुझमे बाकी रहने दे!
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं,
जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं!
न खुशी खरीद पाता हूँ, न गम बेच पाता हूँ,
फिर भी न जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ!
कर लो मुलाकात मुझसे एक बार,
मैं भी खत्म हो रहा हूँ इस साल की तरह!
बडे महेंगे थे अब सस्ते में नहीं आयेंगे
और जा आज के बाद तेरे रस्ते में नहीं आयेंगे!
Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में
Mood Off Sad Shayari
साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा,
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से!
पहले लगा था तुम दुनिया हो,
अब यह लगता है तुम भी दुनिया ही हो!
मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तू साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए!
दूरियां जब बढ़ी तो गलत फहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैंने कभी कहा ही नहीं!
कभी वक्त मिले तो सोचना जरूर,
कोई याद करता है तुम्हें अपनी जिंदगी से ज्यादा!
Must Read: Suvichar In Hindi | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
वो प्यार ही क्या जो जुदाई से हार जाए,
वो अश्क ही क्या जो पलकों से बाहर ना आए!
बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है!
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ,
मुझे जरूरत नहीं दो पल के सहारो की!
इज़हार नहीं करते तो मोहब्बत मर जाती,
इज़हार करके भी मोहब्बत का जनाजा निकला!
कोई जा के पता करो यारों,
कौन लिखता है भाग्य लड़कों का!
Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Mood Off Shayari Photo
दिल से रोए मगर होंठों से मुस्कुरा बैठे,
यूं ही हम किसी से वफा निभा बैठे!
कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद है!
ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं!
तुमसे प्यार किया है तुम्हारे ही साथ निभाएंगे,
जब तक हैं सांसें हम तुमको ही चाहेंगे!
चाहे मैं तुम्हें खुश करने की कितनी भी कोशिश कर लूं,
अंत में मुझे हमेशा दुख ही होता है!
Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
चुपचाप गुजार देंगे तेरे बगैर भी ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देंगे मोहब्बत ऐसे होती है!
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ!
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते!
तन्हाई में बिखरे हैं हम, यादों की परछाई में,
कोई पास नहीं, बस एक खामोशी है इस रुसवाई में!
ये हौसला भी अब मैं करके देखूंगा,
अगर जी नही सका तो मर के देखूंगा!
Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Mood Off Shayari Hindi
अगर किस्मत में लिखा हो रोना,
तो मुस्कुराने पर भी आंसू निकल आते हैं!
दर्द अपनों को समझ आता है,
वह थोड़ी मेरी अपनी थी!
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती है मुझको निशानियाँ तेरी!
झूठी गवाही मांगेगा, सच को हकलाना पड़ेगा,
तुम बहुत सच बोलते हो, तुम्हें पछताना पड़ेगा!
हर किसी को नहीं मिलती यहां सच्ची मोहब्बत,
किसी को सिसकियों में ही बितानी पड़ती है ये चाहत!
Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में
गुज़र गया आज का दिन भी यूंही बेवजह,
ना तुझे फुरसत मिली ना तुझे ख्याल आया!
वो रूह में उतर जाए तो पा ले हमको,
इश्क़ के सौदे में जिस्म नहीं तौले जाते!
सुबह होते ही शाम का इंतज़ार करता हूँ,
जिसने मुझे दर्द दिया उसी को याद करता हूँ!
दिल से खेलना उसे खूब आता है,
दर्द के हर रंग से वो वाकिफ है!
धीरे धीरे ख़तम हो ही जायेंगे,
ग़म नहीं तो हम ही सही!
Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English
Sad Shayari Mood Off
हमने खुद को खो दिया इस राह-ए-मोहब्बत में,
और उन्हें फर्क तक नहीं पड़ा हमारे जज्बात में!
चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कहना देखी यह हक तुम्हें किसने दिया!
देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हम पे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए!
तू न सही, तेरा गम सही,
जिंदगी गुजार देने के लिए ये भी काफी है!
जो बीत गया उसके लिए कभी दुखी मत होना,
बस इस बात से खुश रहना कि वो कभी तुम्हारा था!
Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude
ये जिंदगी भी अजीब मोड़ पर ले आई है,
हंसते हंसते दर्द की गहराई में समाई है!
रास्ते एक ही थे,
पर उनकी मंज़िल जल्दी आ गई!
इस अंधेरे में खो गया हूँ मैं,
फिर भी रोशनी की किरण की खोज करता हूं मैं!
खुदा हर उस शख्स को सुकून दे,
जो अपनी हालत हर किसी को बता नहीं सकता!
ये जो बिछड़े हों तुम जल्दीबाजी में,
यार तुम नाराज भी तो हो सकते थे!
Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Mood Off Ki Shayari
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता!
आवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है!
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं जिंदगी में ए दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिंदा नहीं रहता!
जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं न,
दिमाग़ वाले उतना ही उनका फायदा उठाते हैं!
कभी सोचा नहीं था कि वो इस कदर बदल जाएंगे,
मेरे होते हुए भी मुझे तन्हा कर जाएंगे!
Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में
हसरत हसरत ही रहे तो बेहतर है,
चांद हासिल हो जाए तो चांद कहा लगता है!
दुनिया पत्थर को मनाने के लिए,
फूलों का क़त्ल कर देती है!
ज़िंदगी के रंगों को हमने खो दिया,
अब तन्हाई में अकेले रोते है!
उम्मीदों का सवेरा भी अब धुंधला सा लगता है,
हर खुशी का पल अब एक सपना सा लगता है!
जो होता है अच्छे के लिये होता है पर,
ये अच्छा हमारे साथ कभी नहीं होता!
Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Sad Mood Off Shayari
जब तुम मुझे याद करते हो तो मुझे बुरा लगता है,
जब तुम मुझे याद नहीं करते तो मुझे दुख होता है!
दुनिया में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा!
वो क्या करेगा लेके जमाने की राहतें,
जिसको तुम्हारी याद में रोना पसंद है!
यह वक़्त का ही तो तमाशा है,
ज़िंदगी के मोड़ पर कभी आशा तो कभी निराशा है!
मुस्कुराने की आदत अब छूट सी गई है,
दिल की बात कहने की हिम्मत अब टूट सी गई है!
Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में
जीवन की एक हार भी बदनाम होती है,
नहीं यकीन तो खरगोश से पूछ लो!
तुम जिसे हर दिन याद करते हो,
वो तुम्हें एक पल भी याद नहीं करता!
इतना ना सताओ कि वह टूट कर चूर हो जाए,
कुछ ऐसा करके दिखाओ जो रिश्ता अटूट हो जाए!
एक तुमसे क्या बिछड़े,
सारी दुनियां बुरी लगने लगी!
दर्द का यह आलम है कि अब हंसना भी मुश्किल है,
उसके बिना जीना तो जैसे एक सजा है!
Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में
Mood Off Hindi Shayari
किसी के प्यार में हम यूं बिखर गए,
कि खुद को संभालना भी भूल गए!
तुझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तुझे वह भी दे दी!
ख़ामोशी से छिपी है मेरी आँखों की प्यास,
दिल के दर्द को कैसे बताऊँ, क्या तुम समझ पाओगे ये बात!
है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जिता दे मुझको?
क्यूँ निभाना जब पता है,
रिश्तों में अब रिश्ता बचा नहीं!
Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર
एक तुम्हारा ही तो ख्याल है मेरे पास,
वरना अकेले बैठ कर कौन मुस्कुराता है!
कहते है सबकी मन्नत पूरी हो जाती है,
शायद मेरी दुआ में कोई कमी होगी!
एक दिन मुझे मिल ही जाओगे,
हकीकत ना सही ख्वाबों मे तो आओगे!
तन्हाइयों में अक्सर दिल टूट जाता है,
कोई नहीं जो हमारे आंसू पूछ सके!
पानी अगर शान्त हो तो,
गहराई से मजाक नहीं करते!
Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में
Mood Off Shayari English
Kuch Log Itne Apne Hote Hain,
Unke Jane Se Zindagi Jaise Tham Si Jati Hai!
Tum Hamesha Galti Dhundte Rehte Ho,
Pyar Se Bhi Kabhi Bat Kar Liya Karo!
Humne Abhi Kuch Paya Hi Nahi Hai,
Shayad Isliye Kuch Khone Ka Dar Hi Nahi Hai!
Main Khud Se Hi Dur Hota Ja Raha Hun,
Tum Sab To Fir Bhi Gair Ho!
Aaj Tuta Ek Tara Dikha Bilkul Mere Jaisa Tha,
Chand Ko Koi Fark Nahi Padta Bilkul Tere Jaisa Tha!
Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં
Main Idhar Ghar Walon Ko Mana Raha Tha,
Wo Udhar Ghar Walon Ki Man Chuki Thi!
Zindagi Ki Safar Mein Wo Tanhai Hai,
Jo Dil Mein Andhere Ko Baha Deti Hai!
Mausam Ki Tarah Mera Mood Badal Raha Hai,
Pata Nahi Zindagi Mein Kya Chal Raha Hai!
Kash Hum Use Kabhi Mile Hi Na Hote,
Uske Bina Is Dil Ka Haal Kuch Aur Hi Hota!
Kash Koi Humse Bhi Kehta,
Kyun Pareshan Ho, Main Hun Na Tumhare Sath!
Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English
Mood Off Shayari In English
Tune To Hanskar Mera Dil Tod Diya,
Ab Har Khushi Mein Bhi Dard Ka Ehsas Hota Hai!
Ye Dil Bhi Is Par Marta Hai,
Jo Hamari Qadr Nahi Karta!
Insan Sirf Ek Karan Se Akela Pad Jata Hai,
Jab Uske Apne Hi Use Galat Samajhne Lagte Hain!
Zindagi Us Daura Se Guzar Rahi Hai,
Jahan Dil Dukh Raha Hai Aur Chehra Hans Raha Hai!
Nazre Bichakar Main Tumhe Yun Hi Dekhti Rahun,
Jo Dard Chhupa Rahe Ho Wo Main Sahati Rahun!
Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में
Bacha Nahi Gham Se Dil Ka Kona,
Hum Rahe Ya Na Rahe Hum Par Na Rona!
Aane Wala Kal Accha Hoga,
Bas Is Soch Mein Aaj Bit Jata Hai!
Sachchi Mohabbat Kabhi Khatam Nahi Hoti,
Waqt Ke Saath Khamosh Ho Jati Hai!
Duniya Khilaf Hoti To Ladhkar Jit Te Tujhe,
Magar Masla To Ye Raha Khilaf Tum Ho Gaye!
Tumhari Tasvir Se Gila Hai Mujhe,
Ye Mujh Se Bat Kyun Nahi Karti!
Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी
Mood Off English Shayari
Unhein Kya Khabar Thi Mere Dard Ki Kahani,
Woh To Khush The Apne Hi Fasane Mein!
Shisha Aur Mera Kuch Gehra Nata Hai,
Donon Ko Hamesha Koi Na Koi Tod Deta Hai!
Mohabbat Ne Zakhm Gehriye Hai,
Warna Tujhko Bhulana Itna Bhi Mushkil Nahi Hai!
Rishte Hamesha Do Wajah Se Kharab Hote Hai,
Ek Ahm Aur Dusra Wahm!
Yeh Mohabbat Hai Janab Kitni Bhi Taklif De,
Magar Sukun Bhi Hamesha Uske Hi Pas Milta Hai!
Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Sab Kuch Badal Jata Hai Waqt Ke Sath,
Pehle Zid Karte The, Ab Sabr Karte Hai!
Sukun Hi Alag Hai Us Nind Mein,
Jo Tumse Baat Karne Ke Bad Aati Hai!
Nahi Hai Meri Fitrat Mein Yeh Aadat, Varna,
Teri Tarah Badalna Mujhe Bhi Aata Hai!
Hum Jo Tumhe Mile Ittefak Thodi Hai,
Hum Pareshan Hai Yeh Aam Bat Thodi Hai!
Kaun Apna Kaun Paraya,
Bure Vaqt Ne Sab Bataya!
Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में
Conclusion:
दोस्तों, आशा करते है की आपको हमारी यह Mood Off Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय जरुर लिख भेजे. इस मूड ऑफ़ शायरी इन हिंदी आपके दिल के दर्द को कम करने में जरुर मदद करेगी.
अपने मूड को सुधारे, आगे बढे और दुःख दर्द को भूल कर जीने का आनंद ले.