Motivational Shayari In Hindi ज़िन्दगी में कठिनाइयों से जितने का साहस देते है. जब हम थक जाते है तो यही छोटे लेकिन बेहद महत्वपूर्ण मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी आपको उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित करती है.
ये Motivational Shayari In Hindi केवल शब्दों का समूह नहीं है लेकिन यह एक अच्छे विचार और जज्बात है जो आपको मंजिल की और नजदीक ले जाने के काम करते है.
यह Motivational Shayari In Hindi आपके विचारो को नई पंख देते है और आपको नए विचार देने में मदद करते है. Motivational Shayari In Hindi हमें सिखाती है की चाहे मंजिल कितनी भी कठिन हो लेकिन सहस और हिम्मत से आप मंजिल पा सकते है.
सपने पुरे करने के लिए दिन रात बिना थके महेनत करनी पड़ती है. मुश्किल हालातों से लड़ना पड़ता है. तभी यह Motivational Shayari In Hindi आपको सिखाती है की अगर आप गिर जाते है तो भी फिर से कैसे खडा होना है.
Motivational Shayari In Hindi छोटी होते हुए भी गहरी छाप छोड़ जाती है. इसलिए आजकल लोग अपने सोशियल मीडिया पर इसे अक्सर शेयर करते रहते है. और दूसरो को भी मोटिवेट रखते है.
हमें उम्मीद है की आपको Motivational Shayari In Hindi जरुर पसंद आएँगी. हमें कमेन्ट में जरुर बताए की आपको कौनसी Motivational Shayari In Hindi सबसे ज्यादा पसंद आई.
आपके सुझाव और सवाल हमें Contact Us पर जरुर लिखे. हमने आपके लिए शायरी, कोट्स और स्टेटस भी लिखे है इसे भी जरुर पढ़े.
Must Read: Sad Shayari In Hindi For Life | Best 284+ ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!
मुश्किलों से लड़ो क्योंकि यही असली जिंदगी का मज़ा है,
हार मान कर बैठना जिंदगी की सबसे बड़ी सजा है!
मेहनत कर, मेहनत की चमक से पहचान बना,
हर कठिनाई को पार कर, सफलता का आसमान छू ले!
सफलता सही निर्णय के बाद आती है,
और सही निर्णय असफलता के बाद!
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है!
Must Read: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 1000+ प्यार भरी शायरी हिंदी में
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है,
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है!
ये दुनिया गिराने की कोशिश करेगी,
मगर हम उठने का सिलसिला जारी रखेंगे!
मत खुद को रोक, सही रास्ते पर चल,
मंज़िल खुद-ब-खुद तुम्हारे सामने आएगी, बस कोशिश तो कर!
सफलता का रास्ता कभी आसान नहीं होता,
पर सफल होने के लिए कोशिश करना बहुत ज़रूरी होता है!
जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा पाता!
Must Read: Attitude Quotes In Hindi | Best 585+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
Motivational Quotes In Hindi Shayari
जब तक किसी काम को हम शुरू नहीं करते,
तब तक वह नामुमकिन ही लगता है!
सपनों की दुनिया में मत खो जाना,
मेहनत के बिना कुछ नहीं मिलता ये मत भूल जाना!
खुद पर विश्वास रख, चुनौतियों से न भाग,
मेहनत से बनती है हर ख्वाब की एक नई आग!
मुश्किलें और बढ़ा दीजिए मेरी, मैं आगे बढ़ता रहूंगा,
मुझे हार की परवाह नहीं मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा!
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!
Must Read: Instagram Bio For Boys Stylish Font | Best 1000+ Instagram Bio
जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं!
रास्ते में कितनी भी रुकावटें आएं,
मंजिल तक पहुंचने का इरादा नहीं बदलेगा!
उम्र चाहे कितनी भी हो,
हौसला कभी थकने मत दो!
हार मानने से पहले एक बार फिर से खुद को ज़ोर दो,
शायद तुम्हारी मेहनत तुम्हे सफलता तक पहुँचा दे!
जीवन की परीक्षा में इंसान
मासूमियत को खोकर तजुर्बा पाता है!
Must Read: Instagram Bio For Girls | Best 658+ Cool, Stylish, Swag Bio For Girls
Motivation Shayari In Hindi
उम्र को अगर हराना है तो शौक ज़िंदा रखिये,
घुटने चले या न चले मन उड़ता परिंदा रखिये!
सपनों को सच करने का जुनून रखो,
खुद को पहचानने का सुकून रखो!
मेहनत से ही किस्मत का दरवाज़ा खुलता है,
आलसी की किस्मत हमेशा बंद रहता है!
रख हौसला वो मंज़र भी आएगा ,
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा!
लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं,
लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं!
Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes
मोती कभी भी किनारे पे खुद नहीं आते,
उन्हें पाने के लिए समुंदर में उतरना ही पड़ता है!
ये कैसा दस्तूर है ज़माने का,
टूटे हुए खिलौनों से बच्चे को बहलाते हैं!
ठोकरें गिरा नहीं सकतीं,
अगर जिद हो जीतने की तो हार भी तुम्हें हरा नहीं सकती!
सफलता वहीं मिलती है, जो ज़िद्दी होता है,
ना थकता है, ना हार मानता है, सिर्फ आगे बढ़ता है!
राह संघर्ष की जो चलता है, वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है!
Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
Best Motivational Shayari In Hindi
जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं कि आप नहीं कर सकते!
जब तक तुम खुद पर विश्वास नहीं करोगे,
सफलता का स्वाद कैसे पाओगे!
मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है,
जो अपने पसीने से सपनों को सींचता है!
मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते-हराते,
अगर आपने अपनी मंजिल पाने की ठान ली तो!
समय बर्बाद मत करो,
क्योंकि वक्त लौटकर नहीं आता!
Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
महानता कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है!
आंधियों में जलते दीपक की तरह,
जमाने की हर हवा से लड़ेंगे!
जितना देख सकते हो उतना बड़ा सपना देखो,
जितना सोच सकते हो उतना अच्छा सोचो!
जो असफलता से नहीं डरते उन्हें सफलता मिलती है,
जो हार मान लेते हैं उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती है!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!
Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं!
गिर कर उठना, फिर चल पड़ना,
यही जिंदगी का असली रंग है!
जो मेहनत का रास्ता अपनाता है,
सफलता उसके कदमों में सिर झुकती है!
मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना बाप की दी हुई दौलत उडाता है!
Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life
मेहनत का कोई विकल्प नहीं,
सिर्फ कर्म से ही सफलता मिलती है!
तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया!
मिटने नहीं मिटाने चले हैं,
जो जगा सके जुनून जगाने चले हैं!
जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगें,
तो समझ लो कि तुम सफलता की राह पर आगे बढ़ रहे हो!
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं,
वो किस्मत की बात कभी नही करते!
जब तक आप जो कर रहें है उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप सफलता नहीं पा सकतें!
Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English
Motivation Shayari In Hindi 2 Line
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है!
मुश्किलों से भागना आसान नहीं,
पर उनसे लड़कर जीतना भी कम शान नहीं!
परिश्रम प्रतिभा को पीछे छोड़ देती है,
इसलिए निरंतर मेहनत करते रहो!
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है,
हौसला हो तो फासला क्या है!
वक्त से लड़कर और अपना नसीब खुद बद ले,
इंसान वही है जो अपनी तकदीर बदल ले!
Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते हैं,
वे सफलता अवश्य ही पाते हैं!
हार मानना हमारी फितरत नहीं,
जख्म खाकर भी मुस्कुराना हमारा हुनर है!
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है!
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती!
जीत तब सबसे मीठी हो जाती है,
जब आपने हार का स्वाद चखा हो!
Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi 2 Line
कामयाबी का असली मतलब,
खुद को बेहतर बनाना ही सच्ची कामयाबी है!
ताकत अंदर होती है, इसे पहचानो,
खुद को हर मुसीबत से निकालने की कोशिश करो!
क़िस्मत की इमारतें जब ढह गई तूफान से,
मेहनत की मंज़िल पर तब खरोंच तक न आई!
चल यार एक नई शुरुआत करें,
जो उम्मीद जमाने से थी अब खुद पर करें!
हार मान लेना आसान है,
मगर जीत के लिए लड़ना पहचान है!
Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी
कल फिर जंग का आगाज़ होगा,
हार हो या फिर जीत जो कुछ भी हो अपने पास होगा!
जमाना चाहे जो राय बना ले,
हम अपने सपनों को हकीकत बनाकर दिखाएंगे!
कोई क़ाबिल हो तो हम शान-ए-क़ाए दे देते हैं,
ढूँढने वालों को दुनिया भी नई दे देते हैं!
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो!
हर कदम पे मिलता है सफलता का इजहार,
ख्वाबों की ऊँचाई पर मैंने अपने पैर रखा है!
Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में
Student Motivation Shayari In Hindi
मैं अपना वक्त नहीं बर्बाद करता,
क्योंकि मेरा वक्त कीमती है!
समय की कीमत पहचानो,
हर पल को सही दिशा में खर्च करो!
मेहनत का जूनून जिसके सर चढ़ जाए,
सारी मुश्किलें उसके सामने घुटने टेक देती है!
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं!
मुश्किलें सिर्फ डराने आती हैं,
हिम्मत से लड़ो तो भाग जाती हैं!
Must Read: Suvichar In Hindi | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
सफलता की राह में जुनून बना रहे हैं,
हर कदम पे आगे बढ़ते मंजिल की ओर बढ़ते हैं!
खुद की जंग खुद ही लड़नी है,
दुनिया सिर्फ तमाशा देखती है!
ज़िन्दगी की यही रीत है,
हार के बाद ही जीत है!
खुदी को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले,
खुदा बन्दे से खुद पूछे के बता तेरी रज़ा क्या है!
उड़ान तो भरनी ही है चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही है चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े!
Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Student Motivational Shayari In Hindi
कभी हार मत मानो क्योंकि आप नहीं जानते कि,
अगली कोशिश कितनी कामयाब हो सकती है!
सोच को सकारात्मक रखो,
हर मुसीबत का हल जरूर निकलेगा!
जो जितना तपता है वो उतना ही निखरता है,
जो मेहनत की तकलीफ को सेह ले वो रोज चमकता है!
ज़िंदगी एक जंग है, लड़ना पड़ेगा,
गिर भी जाएं तो उठना पड़ेगा!
वक्त सब सिखा देता है,
बस ठोकरें खाने का हौसला चाहिए!
Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
मुश्किलें हैं रास्ते में पर सफलता का इरादा है,
हौंसला बुलंद है मैं अपने सपनों की बातें करता हूँ!
रास्ते बदलते रहेंगे मंजिल नहीं बदलेगी,
जुनून का तूफान थमेगा नहीं!
जिन राहों पर चल पड़े हो सफर की ओर हौसला रखो तुम,
कभी आएंगे सहरा तो कभी समंदर भी तुम!
सफलता की राहों पर चलेगा तू गिरेगा तू,
संभालेगा तू आखिरकार मंजिल तक पहुंचेगा तू!
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है!
Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi For Success
मंज़िल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!
असफलता ही सफलता का पहला कदम है,
इसे अपना हथियार बनाओ!
रास्ते कठिन हैं तो क्या हौंसले बुलंद हैं,
मंज़िल जरूर मिलेगी क्योंकि इरादे प्रबल हैं!
सोच बदलो, दुनिया बदलेगी,
हिम्मत रखो, किस्मत भी सजेगी!
जब तक हिम्मत है तब तक हार नहीं,
हर राह पर तूफान है, मगर डर नहीं!
Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में
उलझनों से डरे नहीं, कोशिश करें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी चलते रहिए जनाब!
ये जिंदगी जंग है जिया जायेगा शान से,
हारेंगे भी तो वक्त के आगे मगर सर झुकाए बिना!
ख़ुद से प्यार करना सीखो लोगों का क्या,
आज तुम्हारे हैं कल किसी और के हो जाएँगे!
खुल जाएंगे सभी रास्ते रुकावटों से लड़ तो सही,
सब होगा हासिल तू जिद्द पर अड़ तो सही!
मुश्किलें हमे तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता!
Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude
Shayari For Motivation In Hindi
कामयाबी के सफर में धूप का बहुत महत्व है,
क्योंकि छांव मिलते ही कदम रुकने लगते हैं!
सफलता की परिभाषा वही जानते हैं,
जो हार मानने से इनकार करते हैं!
हारने से पहले कभी हार नहीं माननी चाहिए,
जीतने के लिए पूरी मेहनत लगानी चाहिए!
सपनों की राह में कांटे मिलेंगे,
मगर चलते रहना, फूल भी खिलेंगे!
सिर्फ किताबें ही नहीं हौसले भी पढ़ो,
सपनों को सच्चा करना है तो दिल से मेहनत करो!
Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
खुद पर तू कर यकीन मंजिल की ओर चल दे,
ना हो हताश परेशान अपने इरादों को बल दे!
गिरना है आदमी को संभलने के लिए,
हारना है जीत का इरादा जगाने के लिए!
जो यकीन की राह में चल पड़े,
उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी!
सफलता की राहों पर जब-जब धैर्य टूटा है,
समझलो तभी सफलता से उसका दामन छूटा है!
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है!
Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में
Life Motivational Shayari In Hindi
हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है!
संघर्ष से निखरते हैं जो,
वही जिंदगी की असली कहानी लिखते हैं!
इंसान का हौंसला ही उसकी पहचान है,
जो जूझ कर न हार मानें वही महान है!
ज़िंदगी में उस लेवल तक पहुँच जाओ,
कि लोग तुम्हें खोना एक बड़ा नुक़सान समझें!
मुझे गिरते हुए पत्तों ने यह समझाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते हैं!
Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
अपने हुनर को सबके सामने दिखा दो,
सफलता अपने आप आएगी!
तूफानों से ही बनते हैं किनारे,
शांत दरिया कभी इतिहास नहीं रचता!
हर तकलीफ इंसान को दुखाता तो बहुत है,
पर यही तकलीफ इंसान को सीखाता भी बहुत है!
अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूँ,
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को हकीकत में बदलने आया हूँ!
दर्द जरूर आएगा, तुम इससे भाग सकते हो,
या इससे सीखकर आगे बढ़ सकते हो!
Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi On Life
जो लोग जोखिम उठाने की हिम्मत रखते हैं,
वही असली विजेता होते हैं!
सपनों को हकीकत में बदलने के लिए,
मेहनत की चाबी को साथ रखो!
हार कर कभी बैठना नहीं,
जीतने का हौंसला रखना!
सुख-दुख सभी में होते हैं,
सब कुछ मिलकर ही ज़िंदगी होती है!
खुद से बना रहे हैं इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली है!
Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में
दुसरा मौका सबको मिलता है,
पहली बाज़ी सबने हारी हुई होती है!
चोटें ही बताती हैं जिंदगी जमीं पर है,
वरना हवाओं में किसको ठहरना आया है!
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी!
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना!
अनुभव की भट्टी में जो तपकर जलते हैं,
दुनिया के बाजार में वही सिक्के चलते हैं!
Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi For Students
सपने देखने वालों के लिए रात छोटी होती है,
और उन्हें पूरा करने वालों के लिए दिन!
दृढ़ संकल्प के साथ हर चुनौती का सामना करो,
सफलता तुम्हारे साथ होगी!
सफलता कभी भी शोर्ट कट से नहीं मिलती,
इसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए!
यही जुनून यही ख्वाब एक मेरा है,
वहां चिराग जला दो जहां अंधेरा गहरा है!
Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में
मंजिल की तलाश में सपनों का पीछा करता हूँ,
सफलता की ऊँचाई पे आसमान का साथ पाता हूँ!
रास्ते में कांटे लगना कोई गुनाह नहीं,
मंजिल को पाने का ये ही तो असली सिला है!
कठिन सड़कें हमेशा,
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं!
खुद पर भरोसा होना गर्व की बात है,
और दुसरो पर भरोसा होना बहुत ही शर्म की बात है!
हवाओं ने मुझे हताश करने की बहुत कोशिश की,
मैं वो परिंदा बना जिसने ऊँची उड़ान भरना सही समझा!
Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English
Motivational Shayari In English Hindi
Sapne Wo Nahi Jo Hum Sone Ke Bad Dekhte Hain,
Balki Wo Jo Hume Sone Nahi Dete!
Andheron Mein Bhi Aasha Ki Kiran Dhundho,
Wahi Tumhe Safalta Ki Ore Le Jayegi!
Samay Ka Intezar Mat Kar Mehnat Karte Chalo,
Manzil Khud Chal Kar Aayegi Bas Zid Pe Ade Raho!
Manzilen Kya Hain, Rasta Kya Hai?
Hausla Ho To Fasla Kya Hai!
Kamyabi Subah Ki Jaisi Hoti Hai,
Mangne Par Nahi Jagne Par Milti Hai!
Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में
Har Mat Man Re Bande Kanton Mein Kaliyan Khilti Hain,
Agar Sacchi Lagan Rakho To Safalta Zarur Milti Hai!
Khud Par Bharosa Rakhna Seekh Lo,
Duniya To Matlab Se Sath Deti Hai!
Talash Karo Un Raston Ki,
Jahan Se Koi Guzra Na Ho!
Jab Hausla Hai Sine Mein Unchi Udan Ka,
To Chhota Lagta Hai Ye Kad Aasman Ka!
Tumhe Khud Ko Pane Ke Liye Sab,
Kuch Khone Ka Sahas Rakhna Hoga!
Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में
Motivational Shayari On Teacher In Hindi
गुरु आन है गुरु मान है,
समाज में सबसे ऊपर गुरु का ही सम्मान है!
शिक्षक से बढ़कर कोई धन नहीं,
उनका ज्ञान है सबसे बड़ा गहना यहीं!
माँ बाप और उस्ताद सब हैं ख़ुदा की रहमत,
है रोक-टोक उन की हक़ में तुम्हारे नेमत!
एक गुरु ही है जो खुद से ज्यादा
अपने शिष्यों की सफलता की कामना करता है!
शिक्षक के प्रति सम्मान और शिक्षा के प्रति लगाव ही,
आपको जीवन में आगे ले जाता है!
Must Read: Alone Shayari In Hindi | Best 222+ अलोन शायरी हिंदी में
गुरू का आशीर्वाद है सबसे खास,
जो बदल देता है हर हालात!
जिन के किरदार से आती हो सदाक़त की महक,
उन की तदरीस से पत्थर भी पिघल सकते हैं!
शिक्षक समाज का वह किसान होता है,
जो लोगो के दिमाग में ज्ञान का बिज बोता है!
शिक्षा के मंदिर का दीपक जलाते हैं,
टीचर ही हमें असली इंसान बनाते हैं!
किताबें पढ़ने से हमें एकांत में विचार,
करने की आदत और सच्ची खुशी मिलती है!
Must Read: Motivational Shayari In Hindi | 225+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
Motivation Farewell Shayari In Hindi
अलविदा कहो, पर सपने न छोड़ो,
नए सफर में खुद को संजोयो!
समेट लो इन खूबसूरत पलों को,
न जाने कल इन पलों में हम हों न हों,
हो ये लम्हें भी क्या मालूम
उन लम्हों में हम हों, न हों!
अलविदा कहना है थोड़ा मुश्किल,
पर यादों का सफर रहेगा खिल,
हर पल जो बिताए साथ हमने,
वो हमेशा रहेगा अपना जूनून!
बिछड़ कर तू मुझसे दूर चला जाएगा
फिर पता नहीं मिलने कब आएगा,
हम होंगे एक दिन सब कामयाब,
ये फेयरवेल नए हौसले दे जायेगा!
हर जुदाई में छुपा होता है नया मिलन,
हर अलविदा में होता है यादों का दर्पण,
हम साथ थे तो लम्हे खास बने,
अब विदाई में भी रिश्ते और पास बने!
Must Read: Boys Attitude Shayari In Hindi | Top 284+ लड़कों के लिए एटीट्यूड शायरी
रास्ते बदलें, मगर इरादे न डगमगाएँ,
विदाई में भी सपने सजाएँ!
अगर मुस्कान से छुपा सकते तो छुपा लेते
इस विदाई के दर्द को दिल में दबा लेते,
पर जो रिश्ता हमने आपसे निभाया है,
उसे अलविदा कहकर कैसे भुला लेते!
नए सफर के लिए निकले हो तुम,
खुशियों से भरा हो हर पल तुम,
कभी न भूलेंगे हम तुम्हें यार,
फेयरवेल के इस पल में हम हैं बेकरार!
दूर तो जाना है फेयरवेल सबकी बारी लाता है,
रिश्ते पुराने रख के नई जगह बनाने से ही,
इंसान कामयाब बन पाता है!
राहें जुदा हैं पर दिल जुड़े रहेंगे,
यादों के धागे सदा जुड़े रहेंगे,
फेयरवेल बस नाम का है ये पल,
हमारी दुआएं हमेशा संग रहेंगे!
Must Read: Attitude Shayari For Girls | Top 227+ लड़कियों के लिए शायरी
Conclusion:
Motivational Shayari In Hindi पढ़ने से हमें यह पता चलता है की हालत चाहे जितने भी मुश्किल हो लेकिन अगर हिम्मत और सहस से काम करे तो मंजिल तक आसानी से पहुचा जा सकता है.
अगर आप थक चुके है और हार की कगार पर आ चुके है तो इस Motivational Shayari In Hindi को जरुर पढ़े. यकीं मानिए आप में नई ऊर्जा का संचार होगा और आप उत्साह से काम करने के लिए प्रेरित हो जायेंगे.