Romantic Shayari ब्लॉग पोस्ट में आप सभी दोस्तों का हार्दिक अभिनंदन करते है. प्यार और रोमांस ऐसा अनुभव है जो हर कोई करना चाहता है. प्यार और रोमांस को शब्दों में बयान करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है Romantic Shayari In Hindi का बेहतरीन कलेक्शन.
रोमांस ज़िन्दगी में नई उर्जा लाता है. खुश रखता है और प्यार को आगे बढाने में सहायता करता है. कई बार हम यह नहीं जानते की अपनी फीलिंग को कैसे बयान करे तब हमारी यह Romantic Shayari आपकी मदद करेगी.
Romantic Shayari In Hindi आपके प्यार को और मजबूत करेगी. आपके रिश्ते खुबसूरत बनेंगे. ज़िन्दगी में रोमांच आयेगा. प्यार में अगर आपने अपने पार्टनर की अगर तारीफ़ नहीं की तो प्यार को आगे कैसे ले जाओगे.
यह Romantic Shayari आपके पार्टनर की खूबसूरती, उनकी अदा और उन सबके बारे में है जो आप उनसे शेयर नहीं कर सकते. प्यार में शब्दों का बहुत महत्व है अगर गलत शब्दों का चयन किया तो अर्थ का अनर्थ होने में देर नहीं लगती.
इसलिए जब भी अपने प्यार को शब्दों में बया करना हो तब यह Romantic Shayari जरुर प्रयोग करे. आपके पार्टनर को जरुर पसंद आएगी. Romantic Shayari आपको सच में रोमेंटिक इंसान बना देगी.
आशा करते है की आपको यह Romantic Shayari In Hindi जरुर पसंद आएगी. इसे अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ जरुर Share करे. आपके सवाल और सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिख भेजे.
Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes
Romantic Shayari
तुमने मेरा दिल चुरा लिया,
अब इसका ख्याल रखना!
चांदी सोना एक तरफ तेरा होना एक तरफ,
है एक तरफ तेरी आंखे जादू टोना एक तरफ!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके!
कहावत है के आदमी गलती करके ही सीखता है,
ध्यान दीजिए सिर्फ आदमी औरत नही!
मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम!
Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
तुझे सोचूं तो दिल को सुकून मिल जाए,
जैसे बंजर ज़मीन को बारिश मिल जाए!
वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहूँगा,
तेरे साथ रहूँ या तेरे बग़ैर बस तेरा ही बन के रहूँगा!
ये दिल तेरी ही यादों से महकता रहेगा,
ये तेरा था तेरा है और तेरा ही रहेगा!
जिस कदर जिसकी कदर की,
उस कदर बे कदर हो गए हम!
मुझे दुनिया से कोई मतलब नहीं है,
मुझे तुम तुम्हारा साथ तुम्हारा प्यार चाहिए!
Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Romantic Shayari In Hindi
मुझे ख़ुशी है कि मैं आपसे मिला,
अब मुझ पर एक एहसान करो और यहीं रहो!
इस तरह याद आकार बेचैन ना किया करो,
एक ही सजा काफी है पास नहीं हो!
देख इस जमाने ने कैसी तोहमत लगाई है,
नशीली आंखें तेरी और शराबी मुझे कहते हैं!
कहा था ना अपनी पर आ जाऊं,
तो ऐसे भूल जाऊंगा जैसे कभी मिले ही नही थे!
तेरे बिना ये दिल खाली-खाली सा है,
तेरे प्यार में ही ये बसा है!
Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी
आँखों में तेरे ख्वाब ऐसे बसा लेते हैं,
जैसे रेत पर नाम कोई लिख लेते हैं!
हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा,
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रखे!
कितना बेईमान है ये दिल,
धड़क रहा मेरे लिए और तड़प रहा तेरे लिए!
वो वक्त मिले तो मिलती थी,
मैं वक्त निकाल के मिलता था!
ना चांद की चाहत है ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म तु मिले बस यही मेरी ख्वाहिश!
Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life
Romantic Love Shayari
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम!
हाथ जैसे ही वो मेरा यार पकड़ेगा,
वक्त देख लेना रफ्तार पकड़ेगा!
दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है,
तू रूठा मत कर पगली तू ही तो मेरी जान है!
मैं ऐसा लग रहा हूँ क्या बताऊं कैसा लग रहा हूँ,
मेरा दिल कहीं नहीं लग रहा हस्ते हुए भी बुरा लग रहा हूँ!
तेरे बिना ये दिल भी तन्हा सा लगता है,
तेरे साथ ही तो ये हर लम्हा हसीन लगता है!
Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English
इतना प्यार करते हैं तुमसे कि कहना नहीं आता,
बस इतना चाहते हैं कि तुम बिन रहना नहीं आता!
तेरे बिना ये रात अधूरी सी लगती है,
जैसे चाँद के बिना चाँदनी तन्हा रहती है!
मुझे एक मुलाकात ऐसी करनी है,
तुम्हारे गोद में सिर रखकर दिल की हर बात करनी हैं!
वो किसी काम से मिलती थी,
मेरा तो काम ही मिलना था!
इश्क खूबसूरत है कोई गुनाह नहीं,
इससे जुदा तो खुदा भी नहीं!
Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari | Sad Shayari
Kiss Romantic Shayari
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए की,
कोई भी थर्ड पर्सन के वजह से ये कभी ना टूटे!
सारी दुनियां के रिवाजों से बगावत की थी,
तुमको याद है ना जब मैंने मोहब्बत की थी!
जब उन्हें देखूं प्यार आता है,
और बे इख्तियार आता है!
रोज रात को यही सोच कर सो जाता हूँ,
शायद उसे कल मेरे प्यार का एहसास होगा!
तेरी मुस्कान में छुपी है मेरी खुशियां,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है!
Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
अधूरी बात है पर मेरा कहना ज़रुरी है,
मेरी चलती साँस तक तेरा रहना ज़रुरी है!
तेरा साथ हो तो हर सफर आसान लगे,
जैसे रास्ते में मिले छांव की तरह लगे!
रात का मौसम हो नदी का किनारा हो,
गाल तुम्हारा हो और किस हमारा हो!
वक्त मिले तो रखना कदम मेरे दिल के आंगन में,
हैरान रह जाओगे मेरे दिल में अपना मकाम देख कर!
पल भर के सैलाब सी मोहब्बत की चाहत नहीं है,
मुझे उम्र भर तेरी मोहब्बत की रिमझिम चाहिए मुझे!
Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में
Romantic Kiss Shayari
ना चाँद की चाहत ना सितारों की फरमाइश,
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश!
दिल में कुछ यूं संभालता हु तुझे,
जैसे जेवर संभालता है कोई!
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी!
सिर्फ एक बार परख कर नही छोड़ा तुमको,
तुम मेरी जान कई बार बेवफा निकली!
तेरे बिना अधूरी है हर ख्वाब मेरा,
तुझे पाकर ही पूरा होगा ये जहां मेरा!
Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी
मुझे इसका ग़म नहीं कि बदल गया ज़माना,
मेरी ज़िन्दगी तुम से है कहीं तुम बदल न जाना!
प्यार तेरा दिल में ऐसे उतर जाता है,
जैसे दरिया में पानी ठहर जाता है!
काश तुम मुझे पुछो सुकून कहा है,
और मैं तुझे सीने से लगाकर कहूँ तुम्हारी बाँहों में!
तुम तो रह लेते हो हमारे बिना,
पता नहीं हम क्यों नहीं रह पाते तुम्हारे बिना!
मेरी जान तुम बस हाथ थामें रखना,
साथ निभाने की जिम्मेदारी मेरी है!
Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में
Romantic Shayari For GF
हर लम्हे में प्यार है हर लम्हे में खुशी है,
खो दो तो यादें हैं जी लो तो जिंदगी है!
उसका मुस्कुराना दिल को ठगता चला गया,
वो अच्छा लगा बस लगता चला गया!
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो,
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है!
बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर ही अंदर,
वरना यूँ ही बेवजह आंसूं नही टपकते मेरी आंखो से!
तू है तो हर पल खूबसूरत लगता है,
तेरे बिना हर लम्हा वीरान लगता है!
Must Read: Suvichar In Hindi | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
तेरे इश्क़ की है जुस्तजू तेरे क़ुर्बतों का सवाल है,
मेरी साँस है जो रवाँ रवाँ तेरी चाहतों का कमाल है!
तेरे बिना जिंदगी का हर पल सूना है,
जैसे बिना सुर के कोई गीत अधूरा है!
आदत है, लत है या फिर खुमारी है,
रोज एक बार तेरी तस्वीर देखने की बीमारी है!
रूठकर जायेंगे तो लौटेंगे जरूर,
टूटकर गए तो फिर मुमकिन नही!
जिनके लफ्जों में हमें अपना अक्स मिलता है,
बड़े नसीब से ऐसा कोई शख्स मिलता है!
Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Romantic Shayari For Girlfriend
अब तो शायद ही मुझसे मुहब्बत करेगा कोई,
तेरी तस्वीर जो मेरी आखों में साफ़ नजर आती है!
मैने करवट बदल कर भी देखा है,
याद तुम उस तरफ भी आते हो!
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है,
तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है!
कमियाबी हमेशा पसंदीदा चीजों की,
कुर्बानी मांगती है!
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो!
Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
जो चीज़ आपको खुशी दे,
उसे दुनिया से छुपा के रखिए!
वो इतना खूबसूरत है के,
उसे हजार बार एक तरफा चाहा जा सकता है!
दिल की बातें अब लफ्जों में नहीं आतीं,
तुझसे जो मोहब्बत है वो बस नज़र आती!
नसीब से मिलते हैं दिल से चाहने वाले,
और वह नसीब भी मुझे मिला है!
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है!
Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Romantic Love Shayari In Hindi
तेरे पास नहीं तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है!
जा बिछड़ जा मगर ख्याल रहे,
फिर ये ना हो के उम्र भर मलाल रहे!
सांसे मेरी जिंदगी भी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी!
हमे भी शोक था मुस्कुराने का,
जिंदगी ने ऐसा रुलाया की अब खुद पर हँसी आती है!
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके!
Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में
काश तेरा घर मेरे घर के करीब होता,
मिलना न सही देखना तो नसीब होता!
बदनामी का डर तो मेरे होने से था,
बाकी सब जो थे उनके अपने थे!
तेरी हँसी की मिठास में खो जाते हैं,
जैसे शहद में चीनी के दाने मिल जाते हैं!
तेरे बिना अधूरी है मेरी हर खुशी,
तेरा नाम लूँ जुबां से ये है मेरी पहली दुआ!
दासता इश्क की सबसे निराली है,
जो इश्क करे दिल से यह हमेशा उसे ही रुलाती!
Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English
Romantic Mohabbat Shayari
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है!
आज तो खूब इश्क करने को दिल कर रहा है,
तेरी बाहों में आके मरने को दिल कर रहा है!
मांग लूं जो मैं तुम्हें टुटते हुए तारे से,
तो तुम मेरी हो जाओगी क्या?
मैं ना टूटा, ना बिखरा, बस हार गया,
मेरे अपनो को मैं करके दुश्वार गया!
मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वह एक शख़्स मेरी पूरी कायनात जैसा है!
Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude
इश्क हो रहा हैं तुमसे क्या किया जाए,
रोके अपने आप को या होने दिया जाए!
शब्द चाहे कैसे भी हों,
मन खुश करे तो अर्थ है, वरना व्यर्थ है!
तुझसे मिलने की ख्वाहिश अब बढ़ने लगी,
जैसे शाम होते ही रात आने लगी!
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की बात करो,
तो दिल नहीं भरता ना करो तो दिल नहीं लगता!
मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा,
ना हालात के साथ ना दर्द के साथ ना उम्र के साथ!
Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
Kiss First Kiss Romantic Shayari
मोहब्बत चेहरे से नहीं दिल से होनी चाहिए,
क्योंकि खूबसूरत चेहरे में हमेशा घमंड होता है!
बहुत महंगी पड़ती है वो मोहब्ब्त,
जिसमे खुद को सस्ता कर दिया जाए!
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो!
तुमने देखा ही नहीं कभी मुड़कर,
तुम्हारे पीछे पीछे कई ख्वाब दम तोड़ते रहे!
उठती नहीं निगाहें किसी और की तरफ,
इक शख्स का दीदार मुझे इतना पाबंद कर गया!
Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में
काश तुम मेरी याद में कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोचूं और तुम वहां समझ जाओ!
मुझसे मेरा ख्वाब ना पूछो,
मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नहीं!
तेरी आँखों में झील सी गहराई है,
जैसे उसमे मेरी खुशियों की परछाई है!
मेरी जान प्यार क्या होता है हमें कहां पता था,
बस एक दिन तुम दिखे हमें और हम खो गए!
वजह पूछोगे तो सारी उम्र गुजर जाएगी,
कहा ना अच्छे लगते हो तो बस लगते हो!
Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
Romantic Good Night Shayari
लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज,
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ!
बुरे वक्त में जो तुमसे जुदा ना हो,
गौर से देखना कहीं खुदा ना हो!
लत तेरी लगी नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा मेरे इश्क का अब तेरे नाम होगा!
कौन कहता के हमदर्द देती हैं,
ये उम्मीदें तो हमेशा दर्द देती है!
इश्क़ भी क्या अजीब बीमारी है,
ज़िन्दगी हमारी है मगर तलब तुम्हारी है!
Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में
सुबह उठकर सांस तो लेने दिया करो,
आंख खुलते ही याद आने लगते हो!
दिल करता है तूझसे लिपट कर तुझको बताऊं,
कितना दर्द होता है तुझसे दूर रहने में!
मोहब्बत को तेरे साथ मुकम्मल कर लूं,
जैसे तारे अपनी रात पूरी कर लूं!
मेरी जान तुम चाय जैसी मोहब्बत तो
करो मैं बिस्किट जैसी डूब ना जाऊं तो कहना!
मोहब्बत ही इकलौती वह सीमेंट है,
जो दो अनजानो को आपस में जोड़कर रखती है!
Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में
Husband Romantic Shayari
एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता!
परवाह तेरी ही करते है वरना,
फ़िक्र तो हम खुद की भी नही करते!
कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना,
दोदिलों में एक जान बसती है हम दोनों की!
रानी बनने के लिए मर्यादा की जरूरत होती है,
मैने खूबसूरत चेहरे महफिल में नाचते देखे!
हम तो फ़ना हो गए उनकी आँखे देखकर,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे!
Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में
बिना तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
सोच तू मेरे लिए कितना जरूरी है!
सौ बार तलाश किया मैने खुद में खुद को,
कुछ नही मिला तेरा सिवा मुझमें मुझको!
हर बात तेरी जैसे दिल को छू जाती है,
जैसे बारिश की बूँदें धरती से मिल जाती हैं!
बस यूँ ही मेरी मुस्कुराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में ना सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना!
तुमने मेरा दिल चुरा लिया,
अब इसका ख्याल रखना!
Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર
Romantic Good Morning Shayari
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है!
अनजान बनकर मिले थे,
पर अब जान बन गए हैं!
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ही न रहे!
लगाव कैसा भी दो,
अंत में दुख का कारण बनता है!
शौक नहीं है सरेआम जज़्बातों को लिखने का,
मगर क्या करूँ ज़रिया यही है अब तुमसे बात करने का!
Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में
थोड़ा अपना ध्यान रखा करो ये जिंदगी तो आपकी है,
पर आपके अंदर जो जान है ना वो सिर्फ़ मेरी है!
क्रोध में वो सबकुछ मत गवाइए,
जो आपने शांत रहकर कमाया है!
तेरे साथ हर लम्हा जन्नत सा लगता है,
जैसे रूठे खुदा को फिर से मना लिया है!
तेरा हाथ थाम कर चलना चाहती हूँ मैं,
तुझे मनाना और तुझसे ही झगड़ना चाहती हूँ मैं!
हम भी मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं!
Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં
Romantic Shayari For Wife In Hindi
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं,
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है!
जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले,
कोई दिल से खेल गया तो कोई जिंदगी से!
अजीब तरह से गुजर गई मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,,
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया!
तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा!
Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा!
जिन्दगी एक रात है जिसमे न जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वो अपना है जो टूट गया वो सपना है!
वो तस्वीर दिखा कर समझाती है अपने बेटे को,
बेरोजगार आदमी किसी काम का नही!
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी!
Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में
Romantic Shayari In English
Ye Zindagi Tabhi Tak Aasan Hai,
Jabtak Sara Bojh Bap Utha Raha Hai!
Ye Hamari Mohabbat Hai Ya Kuch Aur Ye To Pata Nahi,
Lekin Jo Tumse Hai Wo Kisi Aur Se Nahi!
Hum To Gardishon Se Nikalte Hi Sawar Jayenge,
Par Tere Ishq Se Haare To Kidhar Jayenge!
Teri Muskurahat Ke Diwane Hain Hum,
Tujhe Dekhte Hi Yeh Duniya Bhul Jate Hain Hum!
Tere Bagair Kisi Aur Ko Dekha Nahi Maine,
Sukh Gaya Wo Tera Gulab Magar Fenka Nahi Maine!
Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी
Mujhe Chahiye Koi Bilkul Mere Jaisa,
Kisi Behtar Se Meri Banti Nahi!
Bina Wajah To Nahi Mile Ho Tum Humse,
Shayad Haath Chhut Gaya Hoga Pichle Janm Mein!
Tera Sath Mile To Zindagani Hasin Ho,
Jaise Sukhe Gulab Par Shabnam Ki Bund Ho!
Puch Lo Savere Se Chahe Puch Lo Sham Se,
Yeh Dil Dhadakta Hai Bas Tumhara Nam Se!
Teri Mohabbat Bhi Kiraye Ke Ghar Ki Tarah Ho Gaya,
Jitna Bhi Humne Sajaya Par Wo Apna Na Ho Paya!
Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में
Conclusion:
दोस्तों, हमें पूरा यकीं है की आपको यह Romantic Shayari In Hindi जरुर पसंद आई होगी. हमें कमेन्ट में बताए की आपको कौन सी Romantic Shayari सबसे ज्यादा पसंद आई.
क्या आपने अपने पार्टनर के साथ यह Romantic Shayari Share की या नहीं? अगर अभी तक नहीं की तो जल्दी शेयर करे.