Sad Love Shayari In Hindi | Best 478+ सैड लव शायरी हिंदी में

Show Some Love

Sad Love Shayari उन जज्बातों को बयान करने का सबसे आसान और असरदार तरिका है जिसे हम बोलकर बयान नहीं कर सकते. जब इंसान टूट जाता है, बेवफाई का सामना करता है या जुदाई का दर्द झेलता है तब Sad Love Shayari In Hindi की मदद से आपका दर्द हल्का होता है.

यही कारण है की Sad Love Shayari हर किसी के दिल को छू जाती है. यह Sad Love Shayari In Hindi सिर्फ दिल के दर्द को कम नहीं करती बल्कि काफी बार दिल को शुकून देने का काम भी करती है.

कई बार हम अपने दर्द को साझा नहीं कर पाते. इसलिए हमने आपके लिए ख़ास यह Sad Love Shayari का संग्रह बनाया है. जो आपकी फीलिंग्स को अच्छे से शेयर करने में आपकी मदद करेगा.

ख़ास Sad Love Shayari In Hindi आपकी फीलिंग्स का आयना है. आपके दिल के अन्दर जो दर्द है उसे आप Sad Love Shayari में ढालते है. इस शायरी की मदद से आप पाने दर्द को दूसरो तक बड़ी आसानी से पहुचा सकते है.

Sad Love Shayari In Hindi सिर्फ शाद नहीं बल्कि एक एहसास है. इसलिए Sad Love Shayari यादगार और दिल को चू लेने वाली बन जाती है. उम्मीद है आपको हमारी यह Sad Love Shayari जरुर पसंद आएगी.

आपके दुःख दर्द को हल्का करने मे Sad Love Shayari आपकी जरुर मदद करेगी. हमें कमेन्ट में बताए की आपको कौनसी Sad Love Shayari सबसे ज्यादा प्रभावी लगी.

आपके सवाल और सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिखे. और भी शायरी, कोट्स, स्टेटस पढ़ने के लिए हमारी साईट को विजिट करते है. Sad Love Shayari अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Must Read: Attitude Quotes For Girls | Best 305+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड कोट्स

Sad Love Shayari

Sad Love Shayari

Image Download

ज़िंदगी ने हर मोड़ पर हमसे एक ही सवाल किया,
तू क्यों जिए जा रहा है जब सबने तुझे भुला दिया!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!

प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा प्यार करता है वही रोता है!

बे-सुध है अपनी बात समझाना किसी को,
हर शख्स समझता है अपनी ही समझ तक!

यहां बेवफाई से हारकर,
वफादारों से बदला लेते हैं लोग!

Must Read: Good Morning Images With Quotes In Hindi | बेस्ट 245+ गुड मोर्निंग इमेज

Sad Love Shayari_New

Image Download

रातों की चुप्पी में तेरी यादें बोलती हैं,
दर्द की इबादत ये आँखें तोलती हैं!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!

वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!

तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं!

तेरी मोहब्बत में हर दर्द को सह लिया,
तेरे बिना जिंदगी में सब कुछ खो दिया!

Must Read: Funny Shayari In Hindi | Best 286+ Jokes Funny Shayari​

Hindi Shayari Love Sad​

Hindi Shayari Love Sad

Image Download

हमने हर दर्द को मुस्कान में छुपा लिया,
तू खुश रहे इसलिए खुद को तन्हा बना लिया!

वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था!

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!

हम रोज़ उदास होते हैं और रात गुज़र जाती है,
किसी दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जाएंगे!

एक मोहब्बत और करूंगा,
एक जुदाई और सही!

Must Read: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 451+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad_New

Image Download

तुम्हारे जाने के बाद, मेरी साँसों में भी उदासी बस गई,
जैसे हर सांस अब तेरी कमी को गिनाती है!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!

हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत,
अपनी हद में ले आती है!

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें!

छीन ली तुमने हर एक खुशी
अब बस तन्हाई ही तन्हाई है ज़िन्दगी में!

Must Read: Sad Shayari In Hindi For Life | Best 284+ ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी में

Sad Love Story Shayari​

Sad Love Story Shayari

Image Download

कभी जो अपना समझा था आज बेगाने हो गए,
जिनके लिए जिया वो ही अफ़साने हो गए!

कभी तो तुमको एहसास,
होगा की तुमने क्या खोया है!

तुम्हारे लिए मिट जाने का इरादा था,
तुम खुद ही मिटा दोगे सोचा ना था!

बिन बुलाए आ जाता है और सवाल नहीं करता,
क्यों तेरा ख्याल मेरा ख्याल नहीं करता!

छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदें हैं बहुत दूर से आई हैं!

Must Read: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 1000+ प्यार भरी शायरी हिंदी में

Sad Love Story Shayari_New

Image Download

ज़ख्म तो भर गए पर निशान छोड़ गए तुम,
जैसे बारिश के बाद कीचड़ में पैरों के निशान!

तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!

एक दिन हम भी मर जाएंगे,
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे!

तुमपर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमे दोनो का इंतजार है!

तेरा हर लफ्ज़ मेरे दिल में उतर जाता है,
तेरी खामोशी भी मुझसे बहुत कुछ कह जाती है!

Must Read: Attitude Quotes In Hindi | Best 585+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Love Shayari Sad​

Love Shayari Sad

Image Download

ज़िंदगी की राहों में ग़म ही ग़म मिला,
जिसे चाहा दिल से वही सबसे कम मिला!

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता!

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए!

मैं तन्हा था, तन्हा हो गया उस के बाद,
वो आया भी था तो सिर्फ अलविदा कहने!

मैंने घरों को मकान बनते देखा है,
50 25 गज का श्मशान बनते देखा है!

Must Read: Instagram Bio For Boys Stylish Font​ | Best 1000+ Instagram Bio

Love Shayari Sad_New

Image Download

प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है!

कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं!

दिल लगाके ठुकराए हुए लोग हैं हम,
अफ़सोस कीजिए, किनारा कीजिए, सबक लीजिए!

खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में!

अपने से मोहब्बत करो जनाब,
आजकल की लड़कियां तो बड़ी बेवफा है!

Must Read: Instagram Bio For Girls | Best 658+ Cool, Stylish, Swag Bio For Girls

One Sided Love Sad Shayari​

One Sided Love Sad Shayari

Image Download

कहते हैं वक्त हर जख़्म भर देता है,
फिर क्यों तेरी यादें अब भी रुला देती हैं?

इश्क़ ख़ुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कन्धा है!

दिल से खेलना हमें कभी आया नहीं,
इसलिए मोहब्बत में सिर्फ दर्द ही पाया है!

दास्तां तेरी मेरी कितनी अजीब है,
पास तू नहीं फिर भी कितने क़रीब है!

दिल उदास हो तो,
दुनियां की सारी रौनकें ज़हर लगती हैं!

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

One Sided Love Sad Shayari_New

Image Download

तुम्हारी यादों का ज़हर अब आदत बन गया है,
दर्द भी वक़्त के साथ साथी हो गया है!

थोड़ा और समझदार होने के लिए,
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!

क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या!

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!

तू ही मेरा सुकून तू ही मेरा ख्वाब,
तेरे साथ चलना है यही है मेरा जवाब!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari With Images​

Sad Love Shayari With Images

Image Download

दिल में रह कर दिल तोड़ दिया,
कितना मासूम तरीका था दर्द देने का!

कही दूर तक साथ चलना था,
कही दूर ही चले गए!

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है!

आसान नहीं है मुझे पढ़ लेना,
लफ़्ज़ों की नहीं जज़्बात की किताब हूँ मैं!

अगर मैं नफरत के काबिल हूँ,
तो सोचिए मत, शौक से कीजिए!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari With Images_New

Image Download

तन्हाई के इस सफ़र में,
मेरी आवाज़ भी मुझसे दूर हो गई!

जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!

मोहब्बत तुमसे करके,
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने!

राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए!

तेरे इश्क की गहराई में अब हम डूबने लगे है,
इसीलिए जानेमन हम तुमसे प्यार करने लगे है!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

Love Sad Shayari DP

Love Sad Shayari DP

Image Download

हम मुस्कराए ज़रूर थे ग़म छुपाने को,
वरना ग़म में कौन हँसता है आजकल!

ख़फ़ा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!

बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो!

मैं हँसता हूँ तो खुश वो भी नज़र आता है,
तज़किरा आइने का कर रहा हूँ इंसान का नहीं!

बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
यह बताते बताते हम आम हो गए!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Love Sad Shayari DP_New

Image Download

चाँद से बातें करता हूँ रोज़,
क्योंकि धरती वाले सुनना छोड़ चुके हैं!

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!

हर जुदाई का सबब बेवफाई ही नहीं होता,
कुछ जुदाई का सबब एक-दूसरे की भलाई भी है!

घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं!

दूर रहकर भी प्यार करते रहना,
यही है सच्ची मोहब्बत का रिश्तो में गहना!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Sad Shayari Photo Love​

Sad Shayari Photo Love

Image Download

हर मुस्कान के पीछे छुपा होता है एक दर्द,
जो किसी को नहीं दिखता सिर्फ़ महसूस होता है!

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!

तेरी दिल की धड़कनें सांसे रोक देती हैं,
तेरी यादें जिंदगी बर्बाद कर देती हैं!

उस ने मुस्कुरा के छोड़ दिया मुझे,
और मैं खुशियों को बेवफ़ा समझ बैठा!

छोड़ मैं कितनी परेशानी में हूँ,
तू मुझे अपनी परेशानी बता!

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Sad Shayari Photo Love_New

Image Download

अकेलेपन की रातें अब दोस्त बन गई हैं,
यादें ही वो मोमबत्ती हैं जो जलती रहती हैं!

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

न मंजिल है न मंजिल का निशां है,
कहां पे ला के छोड़ा है किसी ने!

मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हूँ,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया!

तुम मुझसे दूर ही सही पर मेरे पास हो,
तुम मेरी आरजू और मेरी मोहब्बत की प्यास हो!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Love Story Sad Shayari​

Love Story Sad Shayari

Image Download

तू मेरी ज़िंदगी का सबसे हसीन हिस्सा था,
अब बस तन्हाई में याद आता है!

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!

काश हम भी किसी की ज़िद होते,
काश कोई हमें भी पाने के लिए हद पार कर जाता!

मुझे मत दिखाओ इश्क की तहजीब,
मैंने एक उम्र भर उसे दूर से देखा है!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Love Story Sad Shayari_New

Image Download

जिसे चाहा उसी ने दर्द दिया,
वफ़ा की कीमत बेवफ़ा ने लिया!

जो सोचा सब वैसा ही, होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में, फर्क क्या रह जाएगा!

वह कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वह क्या अफसोस करेगा मेरे न होने से!

लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो!

तेरी तिरछी नजरों ने इस दिल पर वार किया है,
इसीलिए जानेमन हमने तुमसे बेइंतहा प्यार किया है!

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Sad Shayari Love Breakup​

Sad Shayari Love Breakup

Image Download

दर्द लिखूं या तेरी बातें,
दोनों ही अधूरी हैं मेरे बिना!

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!

हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

नहीं है अब कोई शिकायत तुमसे,
तू रख दूसरों को खुश हम तन्हा ही अच्छे हैं!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Sad Shayari Love Breakup_New

Image Download

दिल की आवाज़ कभी झूठी नहीं होती,
दर्द वो ही देता है जो अपना होता है!

हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

हंस तो रहे हैं दुनिया के रूबरू लेकिन,
एक उदासी है जो हलक तक भरी हुई है!

करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो!

ए खुदा इतनी जलन तो धूप में भी नही,
जितनी आजकल के इंसानों में हो गयी है!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

2 Line Sad Love Shayari​

2 Line Sad Love Shayari

Image Download

किसी को क्या बताएँ हाल-ए-दिल,
जब खुद ही समझ नहीं पा रहे!

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है!

हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

मैंने सब्र किया हर उस लम्हे पर,
जहाँ मुझे रोते-रोते मर जाना चाहिए था!

तू बिछड़ा भी तो मुझसे उस मकाम पर,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई पसंद ना आया!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

2 Line Sad Love Shayari_New

Image Download

प्यार करके भी जो अधूरा रह जाए,
वो सबसे ज़्यादा तकलीफ देता है!

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

मुझे तुम्हारी हर खामी पसंद है,
सिवाय तुम्हारी गैर मौजूदगी के!

कोशिश तो बहुत करता हूँ खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू!

फिक्र उसकी करो जो तुम्हारी कद्र करे,
उसकी नही जो सिर्फ दिखावा करे!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Sad Shayari One Sided Love​

Sad Shayari One Sided Love

Image Download

ग़मों से रिश्ता पुराना हो गया,
अब तो आँसू भी अपना लगने लगा है!

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे!

कभी कभी नाराज़गी,
दुसरो से ज़्यादा खुद से होती है!

याद रहेगा दौर-ए-हयात हमको,
क्या खूब तरसे थे एक शख़्स के लिए!

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

Sad Shayari One Sided Love_New

Image Download

वफा का दावा करने वालों ने,
मेरे दिल को बाज़ार बना डाला!

बहुत अजीब हैं तेरे बाद की, ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!

हम हैं कमबख्त उजड़े हुए बेचारे लोग,
मांगिए जो हमसे तो फकत पनाह मांगिए!

उठाकर फूल की पत्ती नजाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा हम दिल का ऐसा हाल करते हैं!

लफ्ज़ बने अगर तू तो मैं एक अल्फाज हो जाऊं,
तू मेरे नाम हो जा ओर मैं तेरे इश्क के नाम हो जाऊं!

Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Hindi Shayari Love Sad 2 Lines​

Hindi Shayari Love Sad 2 Lines

Image Download

वक़्त के साथ सब कुछ बदल गया,
अब तो अपना साया भी अजनबी लगने लगा!

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है!

भुला देंगे हम अपना गम सारा,
मिला दे रब जो हमको तुमसे दोबारा!

मौत की तमन्ना जायज़ तो नहीं है,
लेकिन अब ज़िंदगी भी गुज़ारी नहीं जाती!

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!

Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad 2 Lines_New

Image Download

तेरा साथ मिला मगर मुकद्दर नहीं,
अब तुझसे बिछड़ना ही सबसे बड़ी सजा है!

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!

मैंने देखा है उन्हें भी अपने खिलाफ होते हुए जो,
बातें करते थे ताहयात साथ देने की!

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहां कातिल ही पूछे की हुआ क्या है!

मेरी खामोश भरी जिंदगी की जुबा हो तुम,
इस अजनबी की दिलरुबा हो तुम!

Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In English​

Sad Love Shayari In English

Image Download

Kuch Log Sirf Dikhave Ki Mohabbat Karte Hain,
Dil Se Nibhane Wale Aksar Akele Reh Jate Hain!

Tu Yad Kar Ya Bhul Ja,
Tu Yad Hai Bas Ye Yad Rakh!

Koi Bimar Hum Sa Nahi,
Koi Ilaaj Tum Sa Nahi!

Zid Hai Mujhe Ab Uske Bagair Jine Ki,
Woh Shakhs Ab Mile Bhi To Nahi Chahiye!

Udas Kar Deti Hai Ye Sham Har Roz,
Aisa Lagta Hai Koi Dhire-Dhire Bhul Raha Hai!

Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In English_New

Image Download

Jinhe Chaha Unhone Rula Diya,
Aur Jo Rote The Woh Apna Ban Gaye!

Shayad Bahut Jaan Liya Unhone Hume,
Yahi Wajah Thi Ke Hum Bure Lagne Lage Unhe!

Mujhe Tumhari Har Khami Pasand Hai,
Sivay Tumhari Gair Maujudgi Ke!

Bahut Juda Hai Auron Se Mere Dard Ki Kahani,
Zakhm Ka Nisha Nahi Hai Aur Dard Ka Ilaaj Nahi!

Mere Izhaar Karne Par Kuch Yun Kaha Usne,
Baat Karte Karte Dilbar Kaha Usne!

Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari In English For Girlfriend​

Sad Love Shayari In English For Girlfriend

Image Download

Muskan Mein Bhi Dard Chhupa Hota Hai,
Har Hansi Ke Piche Ek Adhura Fasana Hota Hai!

Acche Hote Hain Woh Log Jo Aakar Chale Jate Hain,
Thoda Thahar Kar Jane Wale Bahut Rulate Hain!

Sapnon Ki Duniya Mein Hain Kai Raz Chhupe,
Dil Ki Dahlizon Mein Hain Bahut Se Khwab!

Na Jane Kis Tarah Ka Ishq Kar Rahe Hain Hum,
Jis Ke Ho Nahi Sakte, Usi Ke Ho Rahe Hain Hum!

Waqt Ne Sala Sab Kuch Sikhaya,
Par Kabhi Waqt Pe Nahi Sikhaya!

Must Read: Attitude Shayari For Girls | Top 227+ लड़कियों के लिए शायरी

Sad Love Shayari In English For Girlfriend_New

Image Download

Bhula Denge Hum Apna Gum Sara,
Mila De Rab Jo Humko Tumse Dobara!

Meri Fitrat Mein Khamoshi Nahi Hai,
Main Ek Hungama Hun, Jo Bol Padta Hai!

Mohabbat Sabr Ke Siva Kuch Nahi,
Maine Har Ishq Ko Intezar Karte Dekha Hai!

Bhulna Itna Aasan Hota,
To Use Kabka Bhula Diya Hota!

Meri Aankhen Khulne Ke Bad,
Sabse Pehla Khyal Ho Tum!

Must Read: Attitude Shayari​ In Hindi | Top 120+ ख़तरनाक एटीट्यूड शायरी

Conclusion:

दोस्तों, जो दर्द दुनिया से छुपा कर रखते है उसे आप Sad Love Shayari In Hindi की मदद से बयान कर सकते है. Sad Love Shayari आपके जज्बातों और फीलिंग्स को सही आवाज देती है.

सछ्ची महोब्बत भले अधूरी रह जाए लेकिन उसका एहसास कभी अधूरा नहीं होता. आपके प्यार जो ज़िंदा रखे और Sad Love Shayari पढ़े और शेयर करे.

Show Some Love

Leave a Comment