Sad Quotes In Hindi ब्लॉग पोस्ट पे आप सभी दोस्तों का हार्दिक स्वागत है. आपके दर्द को कम करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आए है सबसे अच्छे और दर्दभरे Sad Quotes In Hindi का नया कलेक्शन.
यह Sad Quotes In Hindi आपकी फीलिंग्स को शेयर करने में मदद करेंगे. दिल के दर्द की कोई आवाज नहीं होती. यह दर्द ऐसा होता है की ना हम किसी को कुछ कह सकते है ना ही रह सकते है.
लेकिन यह Sad Quotes In Hindi आपको आपकी फीलिंग्स व्यक्त करने का मौका और शब्द देती है. अगर आपका दिल किसी ने तोड़ा हो और आप अपनी फीलिंग्स को लोगो के सामने शेयर करना चाहते है तो Sad Quotes In Hindi जरुर पढ़े.
हमें उम्मीद है की Sad Quotes In Hindi आपको जरुर पसंद आयेंगे. जिसने भी आपका दिल तोड़ा है उस के साथ यह Sad Quotes In Hindi जरुर शेयर करे. आपके सुजाव और सवाल हमें Contact Us पर लिखे भेजे.
हमारे साथ जुड़े रहे. अपने दर्द को कम करने के लिए Sad Quotes In Hindi पढ़े और शेयर करे.
Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes
Sad Quotes In Hindi
वक्त रहते सबक सीख लेता तो शायद,
आज मेरी कहानी कुछ और होती!
जो तरस चुके हैं किसी से प्यार पाने के लिए,
सच्चा प्यार उन्हीं से करना सुकून पाने के लिए!
उसने वादा किया था लौटने का,
मगर वादे भी अब सूखे पत्तों की तरह टूट जाते हैं!
जिसकी फितरत हमेशा बदलने की हो,
वह कभी किसी का नहीं हो सकता,
चाहे वह समय हो या इंसान!
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं!
Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में
हालातो ने खो दी इस चहेरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे!
आँखो का पानी और टूटे दिल की कहानी,
हर किसी के समझ नही आ सकती!
इस जमाने ने रोका हमे चाहिए अब न मोका हमे,
प्यार होगा नही अब कभी मिल गया ऐसा धोखा हमे!
चूम कर उसने मेरे कफन को क्या खूब कहा,
नए कपड़े क्या पहन लिए, अब तो बात भी नहीं करते!
ये कैसी बारीकियों, कैसा तंज़ महीन,
हम बोले मर जाएँगे, वो बोले आमीन!
Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Sad Life Quotes In Hindi
हजारों मुकम्मल ख्वाबों के बीच,
तेरा ना मिलना खलता बहुत है!
आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है,
और न ही किसी की खुशी को!
मैं चाहूं तो आज ही तुम्हे मना लूँ,
मगर तुम वो रहे ही नही जिसकी मुझे तलब थी!
पागलों की तरह प्यार मत करना किसी से साहब,
लोग पागल समझ कर बाद में छोड़ देते हैं!
मैं सोचता रहा रातभर करवट बदल बदलकर,
वो अचानक क्यों बदल गया मुझे इतना बदलकर!
Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी
टूटा हुआ विश्वास और बिखरे हुए ख्वाब,
अक्सर इन्सान को जीने नहीं देते!
वो रिश्ता अब सिर्फ नाम का रह गया है,
जिसमें न दिल बचा और न अहसास!
बदलना कौन चाहता है जनाब,
लोग मज़बूर कर देते हैं बदलने को!
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से,
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया!
दर्द तब होता है जब खुद को ठोकर लगती है,
वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते है!
Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life
Alone Sad Quotes In Hindi
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है!
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको,
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!
मैं जिंदा हूं बस यही दुख मुझे,
एक दिन मार डालेगा!
वो बातें खा गई मुझको,
जिन बातों को पी गई थी मैं!
जनाब दिखावे के इस दौर में दो चेहरे है इंसान के,
अंदर से खोखले ओर दावे है ईमान के!
Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English
इश्क के लिए मुझे तेरी जरूरत नहीं,
मैं समझ गया तू अब मेरे प्यार के काबिल नहीं!
मैं हर रात कुछ इस क़दर बिखरता हूँ,
की मुझे समेटने के लिए ये रात सदियों में गुजरती है!
एक शख्स है जो जान से भी ज्यादा प्यारा है,
छोटी सी गलतफहमी के रहते मैने उसे भी हारा है!
कभी उसके बिना सोचना भी गुनाह था,
आज उसके बिना जीना, जीना बन गया!
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वहीं दूसरों को जीना सिखाते हैं!
Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari | Sad Shayari
Sad Love Quotes In Hindi
मैंने बहुत कुछ बताना चाहा,
पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला!
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है!
किसी को अपने आंसुओं का कारण बनने का हक न दो,
जिसे तुम्हारी हंसी की कदर न हो!
तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में,
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन छोड़ देता है!
वक्त भी कितना बेरहम है, अच्छा हो तो गुजर जाता है,
बुरा हो तो ठहर जाता है!
Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
हाथ की लकीर देखकर फकीर बोला तड़प तड़पकर मरोगे,
मुस्कुराकर मैंने सिर्फ यह पूछा कि मर तो जाऊंगा ना!
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता!
न जाने इतनी मोहब्बत कहा से आई है उसके लिए,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर रूठ जाता है!
वो मेरी रूह की चादर में आके छुप गया ऐसे,
कि रूह निकले तो वो निकले और वो निकले तो रूह निकले!
नई जिंदगी शुरू करने के लिए हमेशा पन्ने,
पलटना काफ़ी नहीं होता कभी कभी किताब भी बदलनी पड़ती है!
Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में
Emotional Sad Quotes In Hindi
जिंदगी में सबसे ज्यादा दर्द तब होता है,
जब हमारे अपने हमें समझ नहीं पाते!
मैं किस हक से तुझसे मांगू अपने लिए वक्त,
क्योंकि अब न आप मेरे हो, न मेरा वक्त!
वो पल जो कभी अनमोल थे,
आज सिर्फ बीते वक्त की एक उदास याद हैं!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते!
Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी
पीने से कर चुका था मैं तौबा दोस्तों,
बादलों का रंग देख नीयत बदल गई!
मुँह पे मीठी बाते पीठ पीछे छुरा भोकते है,
ये आज के लोग भी कैसे कैसे होते है!
हम तो तुमसे दूर हुए थे अपनी कमी का एहसास,
दिलाने को लेकिन तुमने तो मेरे बिना जीना ही सीख लिया!
इश्क सूफी है, ना मोती है, ना आलिम है,
इश्क जालिम है, फकत जालिम है, बहुत जालिम है!
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते!
Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में
Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi
दिल की दरारें शायद वक्त भर देगा,
पर वो दर्द कभी खत्म नहीं होगा!
रोने का दरिया दुख का समंदर होता है,
सबसे भयानक टूटे दिल का मंजर होता है!
अगर कोई जोर देकर पूछेगा हमारी मोहब्बत की कहानी,
तो हम भी धीरे से कहेंगे की मुलाकात को तरस गए!
तेरी खामोशी ने दर्द इतना दिया मुझे,
मरने से भी न इतना दर्द होगा मुझे!
इंसान दो मामलों में बेबस है,
दुख बेच नहीं सकता और सुख खरीद नहीं सकता!
Must Read: Suvichar In Hindi | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
होती अगर गुज़ाईशें तो देख लेते हम,
ये ज़िंदगी तो वाकई में देखी नहीं जाती!
मैंने सीखा कि जितना गहरा तुम प्यार करोगे,
उतनी ही अधिक तकलीफ में रहोगे!
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं,
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो!
कौन कहता है दुख बांटने से कम होता है,
दुख बांटने से मजाक बनता है!
मुझ पे बीती तो समझ आया,
इंसान पंखे से क्यों लटक जाता है!
Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में
Sad Motivational Quotes In Hindi
खामोश हैं तो बस एक तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत समझना कि मेरे दिल को दर्द नहीं होता!
जो मेरा हो कर किसी और का हो जाए,
वो किसी और को ही मुबारक!
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है!
खुद की कीमत गिर जाती है,
किसी को कीमती बनाने की चाहत में!
Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में
जिसे टूटकर चाहा था उसने ही तोड़ दिया,
अब भर न पाएगा जख्म तूने ऐसा दिया!
मोहब्बत में नफरत के बीज बोने वाले,
कभी खुशियों की फसल नहीं उठा सकते!
कभी हम एक दूसरे के लिए जीते थे,
अब एक दूसरे से दूर रहना ही हमारी नियति है!
गहरी बातें समझने के लिए गहरा होना जरूरी है,
गहरा वही हो सकता है जिसने गहरी चोटें खाई हो!
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो,
जख्म तो हर इंसान देता है!
गम को भी छुपाने का हुनर रखते हैं,
कुछ कलाकार दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर रखते हैं!
Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में
Sad Wife Quotes In Hindi
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है,
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया!
मेरे गमों की आंधी इतनी तेज है,
की से मिलकर बड़े से बड़े पर्वत नहीं रोक सकते!
वो रोया जरूर होगा खाली कागज देख कर,
जिंदगी कैसी बीत रही है, पूछा था उसने!
कुछ जख्म इंसान के कभी नहीं भरते,
बस इंसान उन्हें छिपाने का हुनर सीख जाता है!
जब ये यकीन हो गया अब हम कभी नही मिल सकते,
फिर सबसे पहले तेरा नंबर तेरे नाम से सेव किया!
Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English
आँखों में नमी और होंठों पर एक फीकी हंसी,
ये दिल का दर्द कभी कम नहीं होता!
चाहे आप बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर जायेंगे कलम के सहारे!
स मिट्टी को परख लेना जहां लगाना प्रेम का पौधा,
हर मिट्टी की खुशबू में नहीं होता वो एहसास सोंधा!
उसने कहा था हमेशा साथ रहेगा,
पर आज उसकी परछाईं भी साथ नहीं है!
किसी की फीलिंग को वक़्त रहते समझ लेना चाहिए,
क्यूँकि इनकी भी एक्सपाइरी डेट होती हैं!
Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude
Sad Quotes In Hindi For Girl
जिसे पा नहीं सकते जरूरी नहीं की,
उससे प्रेम करना ही छोड़ दिया जाए!
अब मत खोलना मेरी ज़िंदगी की पुरानी किताबों को,
जो था वो मैं रहा नहीं, जो हूँ वो किसी को पता नहीं!
दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने का नहीं,
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है!
मेरी तो जिंदगी ही बोझ है,
कौन कहता है मौज है!
क्या कहूँ जिंदगी के बारे में ,
एक तमाशा था उम्र भर देखा!
Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस
हमारे बीच का फासला बढ़ता गया,
और एक दिन वो फासला ही हमें अलग कर गया!
जो लोग दर्द को समझते हैं,
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते!
दिन ब दिन खुद को खोता जा रहा हूँ मै,
ये मैं भी नही जानता क्या होता जा रहा हूँ मै!
उनकी चाहत मे कुछ यूँ बंधे है,
कि साथ भी नही अकेले भी नही!
क्या बताऊं क्यों निकल आते हैं आंखों से आंसू,
ये तब बह जाते हैं जब दिल टूटने का दर्द नहीं होता काबू!
Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में
Heart Touching Sad Love Quotes In Hindi
क्या थोड़ा भी अजीब नहीं लगा तुझे,
बेगुनाह था फिर भी सजा दी मुझे!
सब्र का दामन हाथ से छूट जाये तो फिर,
सिर्फ अफ़सोस ही हाथ लगता है!
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम!
कोई फर्क नहीं है इस जमाने में,
मतलबी ज़माना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर है!
कभी कभी इंसान न टूटता है ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किस्मत से तो कभी अपनो से!
Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
सवाल ज़हर का नही था वो तो मैं पी गया,
तकलीफ तो लोगो को तब हुई जब मैं जी गया!
ये सर्द रात, ये आवारगी, ये नींद का बोझ,
हम अपने शहर में होते तो घर गए होते!
जिंदगी की रेस में जो लोग हमे हरा नहीं पाते हैं,
वही आपको दिलसे तोड़ कर हारने की कोशिश करते हैं!
मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब देखना,
हो सकता है रूमाल गिला मिले!
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा है,
बस हम अकेले तेरी रूह के दीवाने है!
Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में
Sad Family Quotes In Hindi
प्यार में दर्द ही दर्द सुबह शाम हैं,
पर इस दर्द को सहना भी काम है!
बिछड़कर अब न मिलेंगे यकीन इतना है,
मेरा यार बेवफा है मगर हसीन कितना है!
वो जो मेरे साथ चलने का वादा किया था,
अब किसी और के कदमों से मिल गया है!
सब कुछ पाने वाले बहुत कुछ खोया करते हैं,
इस दुनिया में हंसने वाले अक्सर ज्यादा रोया करते!
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में,
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं!
Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में
आँख भर आई किसी से जो मुलाकात हुई,
ठंड का मौसम था मगर जम के बरसात हुई!
अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी,
तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं!
हर बात कहने की नहीं होती,
कुछ बातें तुम्हें खुद समझनी होगी!
कुछ रहम कर ऐ जिंदगी थोड़ा संवर जाने दे,
तेरा अगला जख्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे!
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है!
Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में
Sad Quotes Images In Hindi
दिल की राहों में अब सिर्फ कांटे हैं,
जो उसकी यादों से निकलते हैं!
बस यही दो मसले जिंदगी के हल ना हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए!
सारा जमाना तेरे रुखसार पर फिदा है,
बस हम अकेले तेरी रूह के दीवाने है!
उसकी बेवफाई भी दिल में बसा लूंगा,
वो वफा करे न करे उसे अपना बना लूंगा!
अब किस लिये रूके और अब किसका इंतजार करना है,
सदियों का सफर और अकेले रास्ता पार करना है!
Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર
मुझे भी सिखा दो लोगों को भूलना,
मुझसे बार बार उसे याद करके रोया नहीं जाता!
रिश्तों की दीवारें उतनी ही मजबूत होती हैं,
जितनी मजबूत उन्हें बनाने वालों की नियत होती है!
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने!
प्यार करने के लिए एक इंसान काफी है यार,
मुंह मारने के लिए पूरी दुनिया कम पड़ जाएगी!
मत कर हिसाब तू मेरी मोहब्बत का वरना,
ब्याज में ही तेरी जिंदगी गुजर जाएगी!
Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में
Sad Friendship Quotes In Hindi
वो छोटी छोटी उड़ानों पर गुरुर नहीं करता,
जो परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है!
तुम्हें इतना क्यों चाहा इस बारे में सोच कर,
कभी कभी खुद से नफरत हो जाती है!
न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं ,
जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है!
अकेले तो हम पहले से थे,
तुमने छोड़कर हमें बता दिया,
कि कोई जिंदगी भर नहीं चलता!
सच्चे प्यार के अधूरे रहने की बात सच हो गई,
अपनी उम्र मुझे देने की दुआ मांगी और वो सच हो गई!
Must Read: Love Shayari In English | 2 Line Love Shayari In English
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा,
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को!
उसकी हंसी में जो मिठास थी,
अब वो कड़वाहट में बदल गई है!
जहां तक जमाने को मतलब है मुझसे, वहीं तक पूछा जा रहा हूँ,
जमाने पर भरोसा करने वालों भरोसे का जमाना जा रहा है!
टूटे हुए सपनों की है ये कहानी,
न जाने क्यों हर खुशी है बेगानी!
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे!
Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में
Sad Life Quotes In Hindi English
Meri Khamoshiyon Ka Lihaj Kijie Janab,
Lafz Aapse Bardasht Nahin Honge!
Yahi Sochkar Safai Nahin Di Hamane,
Ilzam Bhale Hi Jhuthe Hain Par Lagae To Tumane Hain!
Thak Gae Hai Ruthe Rishto Ko Manate Manate,
Is Se Behatar To Tu Hi Mujhase Ruth Ja Zindagi!
Main Kaise Likh Dun Tumhen Aakhri Panne Par,
Tumane Vahan Tak Sath Nibhaya Ki Nahin!
Aaram Se Kaṭ Rahi Thi To Achchhi Thi,
Zindagi Tu Kahan In Aankhon Ki Baton Men Aa Tu Gayi!
Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी
Yahan Log Apani Galati Nahi Manate,
Kisi Our Ko Apana Kya Manenge!
Nazuk Lagate The Jo Log,
Vasta Pada To Patthar Ke Nikale!
Mila Vo Mujhe Har Jagah,
Mila Na Hatho Ki Lakiron Men!
Ai Dil Tune To Kaha Tha Sab Sachche Hote Hain,
Ab Pata Chala Sachche Ishk Men Sab Kachche Hote Hain!
Thoda Our Samajhadar Hone Ke Lie,
Thoda Our Akela Hona Padega!
Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में
Sad Quotes In Hindi English
Tumhare Bagair Ye Waqt Ye Din Ye Rat,
Guzar To Jate Hain Par Guzare Nahi Jate!
Thak Chuke Hain Is Bejaan Si Zindagi Se Hum,
Na Hi Teri Yad Jaati Hai Aur Na Hi Maut Aati Hai!
Log Achhi Bhali Aag Lagaakar Kehte Hain,
Mera Wo Matlab Nahi Tha!
Meri Taqdir Banane Ke Liye Wo Aaye The,
Rukhsat Hue To Aur Bhi Tabah Kar Diya!
Jinke Dil Par Chot Lagti Hai,
Wo Aksar Aankhon Se Nahi Dil Se Rote Hain!
Must Read: Bewafa Shayari In Hindi | Best 225+ बेवफा शायरी हिंदी में
Akele Hona Aur Akele Rona,
Insan Ko Behisab Mazbut Bana Deta Hai!
Zindagi Mein Koi Bhi Akela Nahi Hota,
Jiska Koi Nahi Hota, Uska Bhagwan Hota Hai!
Pehla Pyar Bhale Hi Bewafai Kar Deta Hai,
Par Sari Umar Dil Par Raj Usi Ka Rehta Hai!
Kabhi Hum Dono Ke Bich Khamoshi Nahi Thi,
Ab Khamoshi Hi Sabse Bada Sach Hai!
Socha Na Tha Ek Pal Mein Tum Badal Jaoge,
Hum Wahi Khade Rahe Aur Tum Kahin Aur Nikal Jaoge!
Must Read: Alone Shayari In Hindi | Best 222+ अलोन शायरी हिंदी में
Conclusion:
दोस्तों, आशा करते है की आपको हमारी यह Sad Quotes In Hindi जरुर पसंद आई होगी. आपके दर्द को कम करने में यह Sad Quotes In Hindi काम आई होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.
हमें कमेन्ट में अपनी राय जरुर दे. और हमें बताए की आपको कौनसी Sad Quotes In Hindi सबसे ज्यादा पसंद आई.