Sad Shayari In Hindi | Best 301+ सैड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Sad Shayari In Hindi से भरे इस ब्लॉग पोस्ट में आप सभी दोस्तों का स्वागत है. हमें मालुम है की अआप दुखी है और आप Sad Shayari In Hindi की तलाश करते हुए हमारी साईट पर आए है.

बस यहाँ आपकी तलाश ख़त्म होती है. यहाँ हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Sad Shayari In Hindi. जो आपके दुःख दर्द में आपका सच्चा साथी बनेगा. जब भी हम दुखी होते है तब हमें पता नहीं चलता की कैसे दुःख को शेयर करना है.

कोई सुनने वाला नहीं होता या फिर हम किसी को अपने दुःख दर्द के बारे में बता नहीं सकते. ऐसे में यह Sad Shayari In Hindi आपकी बेहद मदद कर सकता है. कोई भी बात आप इस Sad Shayari In Hindi की मदद से शेयर कर सकेंगे.

प्यार में धोखा मिला है या फिर कोई आपको छोड़ कर चला गया है तब भी यह Sad Shayari In Hindi आपके काम आने वाली है. अपने दुःख दर्द को सभी के साथ बाटने से यह कम होता है.

हमें उम्मीद है की यह Sad Shayari In Hindi आपके दर्द को समझने में मदद करेगी. आपको गम से बहार निकालने में मदद करेगी. इसलिए अगर आप या आपकी पहचान का कोई भी सैड है तो आप इसे Sad Shayari In Hindi शेयर जरुर करे.

Sad Shayari In Hindi आपके दिल को ठंडक पहुचाने में मदद करेगी. इसे पढ़े और अपने दर्द को कम करे.

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In Hindi

Image Download

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो!

तकलीफ़ किस्मत में लिखी है,
अपनों को दोष देना ठीक नहीं!

टूट कर चाहा था तुम्हे और,
तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे!

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ!

चेहरे पे स्माइल और ज़िन्दगी में,
एटीट्यूड की कमी नहीं होनी चाहिए!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं!

मर जाता हूँ जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!

तेरी यादों का कर्ज, मेरे दिल ने चुकाया है,
तेरी बिखरी हुई यादें, मेरी रूह को सताया है!

तुमने तो सिर्फ सुना है, हम पर तो बीती है,
ये जो मोहब्बत है ना, सच में खून पीती है!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life​

Sad Shayari In Hindi For Life

Image Download

मोहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!

हर बात पर हंस देते है,
पता नहीं दिल कौनसी बात पर दुखा है!

जब मिलती ही नहीं,
तो मोहब्बत होती क्यूँ है?

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके!

शक करना गलत था,
पर शक बिल्कुल सही था!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

Sad Shayari In Hindi For Life_New

Image Download

किसी का दिल इतना भी मत दुखाओ कि,
वो खुदा के सामने तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े!

तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!

मैं शिकायत नहीं करूंगा कि तू मुझसे बात कर,
बस वक़्त के साथ मैं भी बात करना छोड़ दूंगा!

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Broken Heart Sad Shayari In Hindi​

Broken Heart Sad Shayari In Hindi

Image Download

कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे साहब,
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे!

अपने तो हजार है,
कमी तो अपनेपन की है!

तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है!

एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें!

मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,
इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Broken Heart Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आसूं तो पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता हैं!

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!

तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!

धोखा भी वही देते है,
जो खुद कहते है कि तुम धोखा कभी मत देना!

जब तुम्हे लगे की तुम सिर्फ मेरे हो,
तब आने मैं बिलकुल भी देरी मत करना!

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Sad Shayari With Images In Hindi​

Sad Shayari With Images In Hindi

Image Download

अजीब हैं मेरा अकेलापन, न तो खुश हूँ,
न ही उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ!

कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है,
अजीब बात है ये बात भी जिंदा लोगो ने कही है!

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!

गिरने लगे है आज फिर क़ोई तमन्ना,
क़ोई आरज़ू पिघल रही है!

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad Shayari With Images In Hindi_New

Image Download

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके!

जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!

दर्द वही देते हैं जो अपने होते हैं,
पराए तो टक्कर लगने पे भी सॉरी बोल देते है!

हार गया मैं तुझसे ए जिंदगी,
बेहतर होगा तू अब मेरा हिसाब कर दे!

सबको खुश रखते-रखते,
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi​

Very Sad Shayari In Hindi

Image Download

सताले ए जिन्दगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कोनसा इस दुनिया में दोबारा आना है!

जिन्दगी गुजर रही है इम्तहानों के दौर से,
एक ज़ख्म भरता नहीं है दुसरा तैयार मिलता है!

वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो!

पतझड़ में केवल पत्ते गिरते है,
नजरों से गिरने का कोई मौसम नही होता!

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही!

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Very Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

उसकी खता सिर्फ दूरियों में नहीं,
दिल के अंदर भी महसूस होती है!

किसी पर मरने से शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!

जिंदगी तो कट ही जाती है बस यही एक,
जिंदगी भर गम रहेगा की हम उसे ना पा सके!

अपने हाथो से आजाद कर दिया,
जिस परिंदे में जान थी मेरी!

हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे और,
तुम पीठ पीछे किसी और को गले लगाते रहे!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Alone Sad Shayari In Hindi​

Alone Sad Shayari In Hindi

Image Download

मतलब खत्म होने पर,
हर इंसान को रंग बदलते देखा है मैंने!

कोई आज तो कोई कल बदलता है,
यकीन करो सब बदलते हैं!

तुम दूर गये मजबूरी में,
हम टूट गए तेरी दूरी में!

लोहे की बेड़ियों से ज्यादा असर रखता है सिंदूर,
दो दिल बिना मर्जी के पूरी जिंदगी गुजार देते हैं!

अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Alone Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

ज़िंदगी की राहों में उसकी यादें बिछी हैं,
बिना उसके जीना तो मेरी आदत नहीं!

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

मौत का पता नहीं इसलिए बात कर लिया करो,
क्या पता आप याद करो और हम न रहे!

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!

दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त,
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Dosti Sad Shayari In Hindi​

Dosti Sad Shayari In Hindi

Image Download

अच्छा है ये दिल अंदर होता है,
बाहर होता तो हमेशा पट्टी में लिपटा रहता!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है कोई भूल रहा है धीरे धीरे!

जहां कभी तुम हुआ करते थे,
वहां अब दर्द होता है!

मोत का भी इलाज हो शायद,
जिंदगी का इलाज नहीं!

कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Dosti Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे साहब,
सच में वो लोग सिर्फ कहा ही करते थे!

जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!

हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते!

क्या कहूं मैं जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी हुआ करते थे!

ये वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू!

Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Friendship Sad Shayari In Hindi​

Friendship Sad Shayari In Hindi

Image Download

मेरा हाल देखकर मेरा इश्क भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है!

बड़े होते होते एक बात समझ आई कि,
खामोश रहना बयाँ करने से बेहतर है!

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है!

इस बारिश में गर तू साथ हो तो फिर क्या बात हो,
भीग जाऊ तेरे इश्क़ में तो कुछ और बात हो!

मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की!

Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

Friendship Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

हर कीमत पर मांगता था जिसे मैं,
अब वो मुफ्त में भी मिले तो ठुकरा दूँ!

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

बेशक जो जितना खामोश रहता है,
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है!

खुद से रूठे हैं हम और खुद ही मनाना चाहते हैं,
पर कहाँ मिलेगा वो दिल जिसे हम खो चुके हैं!

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है!

Must Read: Sad Quotes In Hindi | Best 258+ दर्दभरे सैड कोट्स हिंदी में

Heart Touching Sad Shayari In Hindi​

Heart Touching Sad Shayari In Hindi

Image Download

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है!

हजारों बाते दिल में दफन करके,
अब खामोश रहना पसंद है मुझे!

तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!

फिर एक दिन वो लोग भी सो जाते है,
जिनको रात भर नीद नही आती!

मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है!

Must Read: Sad Shayari In English | Best 256+ Alone Sad Shayari In English​

Heart Touching Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

ना तुम्हें देखा ना तुम्हारा दीदार हुआ,
दिल से दिल जुड़े और प्यार बेशुमार हुआ!

बहुत अजीब हैं तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!

एक उम्र बीत चली हैं तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं कल की तरह!

वक्त ने साला सब कुछ सिखाया,
पर कभी वक्त पे नही सिखाया!

तू भी आईने की तरह बेवफा निकली,
जो भी सामने आया बस उसी की हो गई!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend​

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

Image Download

तुम्हे हम पर प्यार न सही लेकिन,
खुद पर शर्म तो आती होगी!

बिछड़कर क्या लौटेंगे वो,
साथ होकर हमारे नहीं थे जो!

तुम्हारे साथ जीने की तमन्ना ने,
तुम्हारे बगैर रहने पर मजबूर कर दिया!

काश तुम पूछते सुकून कहाँ है ,
और हम निगाहे उठाकर तुम्हे देखते!

अब तेरी आरजू कहां मुझको,
में तेरी बात भी नही करता!

Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Sad Shayari In Hindi For Girlfriend_New

Image Download

ख्वाबों में तेरी तस्वीर सीने में छुपी है,
दिल की हर धड़कन तेरी यादों में डूबी है!

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!

किसी ने खूब कहा हैं मोहब्बत नहीं,
जनाब यादे रुलाती हैं!

चले जाइए जनाब,
अब हिम्मत नहीं है तुम्हे रोकने की!

मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!

Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में

Best Sad Shayari In Hindi

Best Sad Shayari In Hindi

Image Download

सारे जमाने मे बट गया वक्त उनका,
हमारे हिस्से मे सिर्फ बहाने आए!

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं,
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं!

खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे!

उम्मीद है कि एक दिन बदलेगी जिंदगी,
बंजर जमीन पर भी घास उग आते है!

उसकी खामोशी के निशान अभी तक बता रहे है,
के उसने आवाज देकर मुझे देर तक बुलाया!

Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Best Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

एक वो था बदल गया एक मै था,
बिखर गया एक वक़्त था गुज़र गया!

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी, कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!

कोई शिकवा नहीं जिंदगी से की तुम मेरे साथ नहीं,
बस खुश रहो तुम सदा मेरी कोई बात नहीं!

एक धोखा भी जरूरी था,
दिल अपनी औकात भूल रहा था!

बहुत जरूरी नहीं हूँ,
मैं लेकिन मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी!

Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में

Two Line Sad Shayari In Hindi​

Two Line Sad Shayari In Hindi

Image Download

जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए!

वो वक्त की तरह था,
कभी लौट कर नहीं आया!

कभी तो खर्च कर दिया करो खुद को मुझ पर,
ये तसल्ली तो रहे कि मामूली नही है हम!

मेरी फितरत में खामोशी नहीं है,
मैं एक हंगामा हूँ जो बोल पड़ता है!

जब भी उदास हो जाओ तो रो दिया करो,
चेहरे पढ़ना अब भूल गए हैं लोग!

Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Two Line Sad Shayari In Hindi_New

Image Download

काश वो भी आकर हम से कह दे मैं भी तन्हाँ हूँ,
तेरे बिन, तेरी तरह, तेरी कसम, तेरे लिए!

दिल की गहराइयों से निकली हर आहत,
एक सच्चे प्यार की कहानी की तरह है!

मैं पसंद तो सबको हूँ,
लेकिन जरूरत पड़ने पर!

एक मोहब्ब्त और करूंगा,
एक जुदाई और सही!

आंखों में आंसू नहीं, पर दिल में समंदर भर गया है,
जो कभी सूखता ही नहीं!

Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में

Sad Shayari In English Hindi​

Sad Shayari In English Hindi

Image Download

Hume Ahmiyat Nahi Di Gayi,
Aur Hum Jaan Tak De Rahe The!

Bahut Lada Main Tumse,
Par Tumhari Yadon Se Haar Gayi!

Pareshaniyan To Har Kisi Ki Zindagi Mein Hai Sahab,
Udasiyan Chehre Pe Dikhai De Ye Zaruri Nahi!

Tere Jaane Ke Bad Mar Bhi Nahi Sakta Hun,
Aur Is Dard Se Ubhar Bhi Nahi Sakta Hun!

Bura Nahi Hun Main Apni Kuch Kahaniyan Hain,
Tut Chuka Hun Main Apno Ki Hi Meherbaniyan Hain!

Must Read: Suvichar Gujarati | Best 225+ ગુજરાતી સુવિચાર

Sad Shayari In English Hindi_New

Image Download

Kehne Ko To Aansu Apne Hote Hain,
Par Deta Koi Aur Hi Hai!

Pyar Mein Aisa Dard Chhupa Hota Hai,
Jo Shabdon Mein Nahi Bayan Hota!

Chhatriyan Hata Ke Miliye Inse,
Ye Jo Bundein Hain Bahut Dur Se Aayi Hain!

Zindagi Ke Ranjo Gham Sab Khud Uthane Padte Hain,
Yahan Sahara Dene Wale Hi Aksar Sahara Tod Dete Hain!

Wo Rishta Ab Sirf Nam Ka Reh Gaya Hai,
Jisme Na Dil Bacha Aur Na Ehsas!

Must Read: Thought Of The Day In Hindi | जबरदस्त 300+ थॉट ऑफ़ ध डे हिंदी में

Sad Shayari English In Hindi

Sad Shayari English In Hindi

Image Download

Jiska Milna Kismat Mein Nahi Hota,
Usse Mohabbat Bhi Beinteha Hoti Hai!

Ae Dil Tu Kyun Rota Hai,
Ye Duniya Hai Yahan Aisa Hi Hota Hai!

Dard Mujhko Dhundh Leta Hai Roz Naye Bahane Se,
Woh Ho Gaya Waqif Mere Har Thikane Se!

Na Kuch Kaha Na Bat Ki Na Koi Zor Diya,
Mere Aane Se Pehle Usne Shehar Chhod Diya!

Zindagi Mein Gulab Ke Tarah Khilna Hai,
To Kaanton Se Taalmel Badhana Hi Padega!

Must Read: Love Shayari Gujarati | બેસ્ટ 205+ લવ શાયરી ગુજરાતી માં

Sad Shayari English In Hindi_New

Image Download

Fir Kam Kar Di Logon Se Guftagu Maine,
Phir Khamoshi Se Meri Khub Banne Lagi!

Aankhon Ka Pani Aur Dil Ki Kahani,
Har Koi Nahi Samajh Sakta!

Pyar Hamesha Uski Karni Chahiye,
Jise Fark Pade Tumhare Hone Na Hone Se!

Mit Jate Hain Auron Ko Mitane Wale,
Lash Kahan Roti Hai, Rote Hain Jalane Wale!

Kabhi Uske Bina Sochna Bhi Gunah Tha,
Aaj Uske Bina Jina, Jina Ban Gaya!

Must Read: Shayari On Life In Hindi | Best 225+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में

Hindi Sad Shayari In English​

Hindi Sad Shayari In English

Image Download

Nazron Se Jo Utar Gaye,
Kya Fark Padta Hai, Wo Kahan Gaye!

Wo Zaruri Kyun Hai,
Jise Zarurat Nahi!

Wo Ek Khat Jo Usne Kabhi Likha Hi Nahi,
Main Har Roz Uska Jawab Talash Karta Hun!

Main Jiski Muskurahaton Pe Jita Marta Tha,
Wahi Bichhad Ke Keh Raha Hai Tum To Khush Ho Na!

Jisne Bhi Kaha Hai Sach Hi Kaha Hai,
Sukun To Marne Ke Bad Hi Aata Hai!

Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी

Hindi Sad Shayari In English_New

Image Download

Woh Log Aksar Badal Jate Hain,
Jinhain Had Se Zyada Waqt Aur Izzat Do!

Wo Pal Jo Kabhi Anmol The,
Aaj Sirf Bite Waqt Ki Ek Udas Yad Hain!

Ishq Bewafa Hai, Dil Tod Deta Hai,
Pyar Ki Gehraiyon Mein, Akela Chhod Deta Hai!

Sabr Rakhte Hain Bade Hi Sabr Se Hum,
Warna Tere Intezar Ke Lamhe Bade Jaanleva Hain!

Wo Bolte Rahe Hum Sunte Rahe,
Jawab Aankhon Mein Tha Wo Zuban Mein Dhundhte Rahe!

Must Read: Romantic Shayari In Hindi | Best 151+ रोमेंटिक शायरी हिंदी में

Conclusion:

दोस्तों, हमें कमेन्ट में जरुर बताए की आपको कौनसी Sad Shayari In Hindi सबसे अच्छी लगी? जो बात आप सीधे किसी को नहीं बता सकते वो बात आप यह Sad Shayari In Hindi की मदद से बता सकते है.

इसलिए Sad Shayari In Hindi गम को शेयर करने का सबसे सरल तरिका है. इससे आपके दिल को सुकून मिलेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे. जिसने आप को धोखा दिया है या दर्द दिया है उसके साथ Sad Shayari In Hindi जरुर शेयर करे ताकि उन्हें पता चल सके की दर्द देना आसन है लेकिन भुलाना बेहद मुश्किल है.

खुश रहे. अपने गम को भूल जाए और आगे बढे. एक नई शुरुआत करे. धन्यवाद!

Show Some Love

Leave a Comment