Sad Shayari In Hindi For Life | Best 284+ ज़िन्दगी सैड शायरी हिंदी में

Show Some Love

Sad Shayari In Hindi For Life सीधे दिल सी जुडी भावनाओं को व्यक्त करता है. अगर आप अपने जज्बातों को शब्दों में बयान करना चाहते है तो हमने आपके लिए सबसे अच्छे और नए Sad Shayari In Hindi For Life का संग्रह बनाया है.

ज़िन्दगी आसन नहीं है. कभी ख़ुशी मिलती है तो कभी दुःख या गम. इस दुख दर्द को शब्दों में जाहिर करने के लिए आपकी मदद करता है Sad Shayari In Hindi For Life का कलेक्शन.

Sad Shayari In Hindi For Life दिल की गहराइयों को छू जाती है. अपने अनुभवों से आपके दिल को तसल्ली देने का काम करती है. Sad Shayari In Hindi For Life आपके दिल को राहत देती है क्योंकि जब हम इसे पढ़ते है तब हमें लगता है की कोई हमारा दर्द समज रहा है.

आजकल लोग सोशियल मीडिया पर Sad Shayari In Hindi For Life शेयर करके अपने दिल का दर्द कम करते है और दूसरो तक अपनी फीलिंग पहुचाते है. यह शायरी हमें एहसास दिलाती है की दर्द हमें कमजोर नहीं बल्कि मजबूत करने आता है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी यह Sad Shayari In Hindi For Life जरुर पसंद आएगी. अगर आपको लगता है की यह सायरी से वाकई आपके दिल को तसल्ली मिली या आपके दुःख दर्द में रहत मिली तो इसे जरुर शेयर करे.

आपके सवाल या सुझाव हमें Contact Us पर जरुर लिखे. हमारी साईट को विजिट करते रहे हमने आपके लिए और भी शायरी, कोट्स और स्टेटस लिखे है उन्हें भी जरुर पढ़े.

Must Read: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 1000+ प्यार भरी शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life

Sad Shayari In Hindi For Life

Image Download

सजा तो बहुत दी है, जिंदगी ने,
पर कुसूर क्या था मेरा ये नहीं बताया!

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!

सुकून भी अगर ढूंढना पडे तो,
इससे बड़ा कोई दर्द नहीं!

मैं चाहूं तो आज भी तुझे मना लूं,
मगर तू वो रहा ही नहीं जिसकी मुझे तलब थी!

अपनी इस मोहब्बत पर कभी भी घमंड मत करना यारो,
तुमसे बेहतर मिलने पर तुम भी ठुकरा दिये जाओगे!

Must Read: Attitude Quotes In Hindi | Best 585+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life_New

Image Download

यहां बेवफाई से हारकर,
वफादारों से बदला लेते हैं लोग!

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!

तेरे बदलने का दुख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूं!

दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना ग़ैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी माँग लेते हैं!

वहम से भी खत्म हो जाते हैं अक्सर रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता!

Must Read: Instagram Bio For Boys Stylish Font​ | Best 1000+ Instagram Bio

Sad Shayari In Hindi For Life Image​

Sad Shayari In Hindi For Life Image

Image Download

वो खुद एक सवाल बन के रह गया,
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था!

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है!

हम ने ही सिखाया था उने बाते करना,
आज हमारे लिए ही वक्त नही है!

जिंदगी सुंदर जितनी भी हो,
अपनों के बगैर सुनी ही लगती है!

चाहने के लिए एक ही चेहरा काफी हैं,
मुहँ मारने के लिए पूरा शहर भी कम है!

Must Read: Instagram Bio For Girls | Best 658+ Cool, Stylish, Swag Bio For Girls

Sad Shayari In Hindi For Life Image_New

Image Download

एक मोहब्बत और करूंगा,
एक जुदाई और सही!

आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी!

बेपनाह मोहब्बत का आख़िरी पड़ाव,
इक लंबी सी ख़ामोशी!

शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार, अपनी तो कोई बात नहीं!

हद से ज़्यादा की गई मोहब्बत,
अपनी हद में ले आती है!

Must Read: Inspirational Quotes In Hindi | Best 286+ Life Inspirational Quotes

Sad Shayari In Hindi For Life Download

Sad Shayari In Hindi For Life Download

Image Download

कभी तो तुमको एहसास
होगा की तुमने क्या खोया है!

बुरे नहीं हैं हम,
बस सबको अच्छे नहीं लगते!

आईना देख कर तसल्ली हुई,
हम को इस घर में जानता है कोई!

यह जिंदगी भी बहुत खूबसूरत है,
यह हर रोज नई-नई रंग दिखाती है!

कभी कभी घर वाले सही कहते हैं,
भगवान तेरे जैसा किसी को न दें!

Must Read: Reality Life Quotes In Hindi | Best 258+ रियालिटी लाइफ कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life Download_New

Imaeg Download

छतरियां हटा के मिलिए इनसे,
ये जो बूंदें हैं बहुत दूर से आई हैं!

हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का!

तु जीत कर रो पड़ेगा,
हम तुझसे ऐसे हारेंगे!

भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता!

एक दिन हम भी मर जाएंगे,
सब गिले-शिकवे खत्म हो जाएंगे!

Must Read: Good Morning Quotes In Hindi | Best 287+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life Facebook​

Sad Shayari In Hindi For Life Facebook

Image Download

किसी ने मेरे भरोसे को इस तरह तोड़ा है,
कि अब किसी पर भरोसा नहीं होता!

दर्द जब हद से ज्यादा बढ़ जाए,
तो वो ख़ामोशी का रूप ले लेता है!

हम उदास बैठे थे और शाम गुजर गई,
कभी शाम उदास होगी और हम गुजर जाएंगे!

कितनी खूबसूरत होती है जिंदगी जब
मोहब्बत और प्यार एक ही शख्स से मिल जाए!

सबसे ज्यादा Loyal तो मेरी,
किस्मत है बदल ही नहीं रही है!

Must Read: Shayari For Girls In Hindi | Best 248+ लड़कियों के लिए शायरी

Sad Shayari In Hindi For Life Facebook_New

Image Download

गर मैं नफरत के काबिल हूँ,
तो सोचिए मत शौक से कीजिए!

हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं!

कुछ तारीखें,
ज़ख्म ताजा कर देती हैं!

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुझे नज़र अन्दाज़ कर दू तेरी तरह!

दिल लगाके ठुकराए हुए लोग हैं हम,
अफ़सोस कीजिए, किनारा कीजिए, सबक लीजिए!

Must Read: Life Shayari In English | Best 259+ Sad Shayari In English For Life​

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life​

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life

Image Download

इश्क़ ख़ुदकुशी का धंधा है,
अपनी ही लाश अपना ही कन्धा है!

किसी को गलत समझ लेने से पहले
उसकी हालत जरूर देख लेना!

बहुत उदास है हम खैर,
ये आप का तो मसला नहीं!

जिंदगी से प्यार करो तो खूबसूरत हो जाती है,
खुशियों का इंतजार करो तो बस सूरत हो जाती है!

कुछ दिन बहुत खुश थे हम,
अब उस खुशी का कर्ज़ उतार रहे हैं!

Must Read: Hindi Shayari In English | Best 321+ Hindi Sad Shayari In English

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life_New

Image Download

बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
यह बताते बताते हम आम हो गए!

जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए!

थोड़ा और समझदार होने के लिए
थोड़ा और अकेला होना पड़ता है!

मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखु तो मोहब्बत कैसी!

क्या कहा फिर से मोहब्बत करूँ?
मौत दुबारा भी आती है क्या?

Must Read: Shayari | Attitude Shayari | Love Shayari​ | Sad Shayari​

Sad Love Shayari In Hindi For Life​

Sad Love Shayari In Hindi For Life

Image Download

कही दूर तक साथ चलना था,
कही दूर ही चले गए!

अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है!

दिल उदास हो तो
दुनिया की रौनक जहर लगती है!

जिंदगी बहुत खूबसूरत है सभी लोग
मुझे कहते थे जब तुम्हें देखा तो यकीन हो गया!

बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर,
वरना यूं ही बेवजह नही टपकते मेरे आंखों से आंसू!

Must Read: Motivational Quotes In Hindi | Best 289+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Sad Love Shayari In Hindi For Life_New

Image Download

हो तो थोड़ा वक्त भेज दूं,
सुना है तुम्हारे पास वक्त नहीं मुझसे बात करने का!

कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया,
नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया!

जिसने हालात पी लिये हो,
वो फिर जहर से नही डरता!

आदत बदल सी गई है बक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की!

मोहब्बत तुमसे करके,
मोहब्बत ज़ाया कर दी मैंने!

Must Read: 2 Line Shayari In Hindi | बेस्ट 363+ दो लाइन शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi English For Life​

Sad Shayari In Hindi English For Life

Image Download

ख़फ़ा सब है मेरे लहजे से,
पर मेरे हाल से कोई वाकिफ नहीं!

जिंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!

उदासी भी एक लत हैं जिसे लग जाएं
वह सुख से भी दुःख का पता पूछता हैं!

जिंदगी में ऐसे लोगों से प्यार करो
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो!

तुम निभा नहीं पाए वो बात अलग है,
मगर वादे कमाल के किए थे तुमने!

Must Read: One Sided Love Shayari In Hindi | Best 289+ एकतरफा प्यार शायरी

Sad Shayari In Hindi English For Life_New

Image Download

छोड़ मैं कितनी परेशानी में हूँ,
तू मुझे अपनी परेशानी बता!

बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम!

किसी पर मरने से, शुरू होती है मोहब्ब्त,
इश्क़ जिंदा लोगों के बस की बात नहीं!

दूसरो की ख़ुशी देखने के लिए हमने अपनी ख़ुशी नहीं देखी,
फिर भी लोग हमें ही ग़लत कहते है!

हर जुदाई का सबब बेवफाई ही नहीं होता,
कुछ जुदाई का सबब एक-दूसरे की भलाई भी है!

Must Read: Status In Hindi | शानदार 325+ स्टेटस हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life 2 Line​

Sad Shayari In Hindi For Life 2 Line

Image Download

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!

जिन्दगी मे और कुछ मेरा हो या ना हो,
लेकिन गलती हमेशा मेरी ही होती हैं!

ख़्वाब सारे उदास बैठे हैं,
नींद नाराज़ है, हुआ क्या है?

जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब जिंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो!

लोग पहले अपनी आदत लगाते हैं,
फिर बोलेंगे समझा करो यार टाइम नही मिलता!

Must Read: Suvichar In Hindi​ | Best 321+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life 2 Line_New

Image Download

मुझे मत दिखाओ इश्क की तहजीब,
मैंने एक उम्र भर उसे दूर से देखा है!

जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो!

हम कहाँ किसी के लिए खास हैं,
ये तो हमारे दिल का अंधविश्वास हैं!

ज़िंदगी रही तो याद सिर्फ़ तुम्हें ही करते रहेंगे,
भूल गए तो समझ जाना अब हम ज़िंदा नहीं रहे!

न मंजिल है न मंजिल का निशां है,
कहां पे ला के छोड़ा है किसी ने!

Must Read: Dosti Shayari In Hindi | 228+ दोस्ती शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life Girl​

Sad Shayari In Hindi For Life Girl

Image Download

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है या मुझसे ही दुश्मनी है!

पता नहीं कब खत्म होगी ये जिन्दगी,
सचमें अब जीने का मन नहीं करता!

अंदर से टूटे हुए लोग जितना भी मुस्कुरा ले,
उदासी उनकी आँखों में दिख ही जाती है!

मेरे जख्मों को थोड़ा मलहम दे दो,
अपनी खूबसूरत जिंदगी का थोड़ा सा कुछ पल दे दो!

अब डर लगता उन लोगों से जो कहते हैं,
मेरा यक़ीन तो करो मैं हमेशा आपके साथ हूँ!

Must Read: Maa Ke Liye Shayari | Best 225+ माँ के लिए शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life Girl_New

Image Download

अब जो थक कर बैठ गया है मेरा दिल,
बहुत भागा था किसी के पीछे!

ख्वाबों को पंख दो, उड़ान भरने दो,
आसमान छूने का जज़्बा रखो!

जो सोचा सब वैसा ही होने लगे तो,
जिंदगी और ख्वाब में फर्क क्या रह जाएगा!

यक़ीन तो सबको झूठ पर ही होता है,
सच बोलने वालों को तो हर बात साबित करनी पड़ती है!

वह कभी डरा ही नहीं मुझे खोने से,
वह क्या अफसोस करेगा मेरे न होने से!

Must Read: Love Quotes In Hindi | Best 305+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life Status​

Sad Shayari In Hindi For Life Status

Image Download

ए दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है!

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं!

यही एक कमी जो पूरी नहीं होगी,
तू मेरी तो है पर मेरी कभी नहीं होगी!

जो लोग जिंदगी को हंसकर जीते हैं,
उनकी दुनिया बहुत खूबसूरत हो जाती हैं!

मौत एक बार दर्द देती है,
और अधूरा इश्क ज़िंदगी भर!

Must Read: Attitude Shayari English | Top 325+ Shayari In English Attitude

Sad Shayari In Hindi For Life Status_New

Image Download

तू बिछड़ा भी तो मुझसे उस मकाम पर,
जहां तेरे सिवा मुझे कोई पसंद ना आया!

ज़िन्दगी सिर्फ साँसों का नाम नहीं है,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता!

हम उनकी याद में है,
जिन्हे हम याद नही हैं!

तेरी यादो को पसंद आ गयी मेरी आँखो की नमी,
हँसना चाहूँ भी तो रुला देती है तेरी कमी!

हंस तो रहे हैं दुनिया के रूबरू लेकिन,
एक उदासी है जो हलक तक भरी हुई है!

Must Read: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 221+ लड़कियों के लिए एटीट्यूड स्टेटस

Very Sad Shayari In Hindi For Life​

Very Sad Shayari In Hindi For Life

Image Download

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है!

पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में गिना ही नहीं था!

जो किस्मत में नहीं होता,
वो फोटो गैलरी में होता है!

जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
मगर अच्छे दोस्त हमें अच्छी जिंदगी देते हैं!

अपनी अच्छाई पर इतना भरोसा रखो,
जो आपको खोयेगा वो एक दिन जरूर रोएगा!

Must Read: Miss You Shayari In Hindi | Best 300+ मिस यु शायरी हिंदी में

Very Sad Shayari In Hindi For Life_New

Image Download

सब छोड़ने जा रहे हैं आजकल हमें,
ए जिंदगी तुझे भी इजाजत है, जा ऐश कर!

हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है,
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो!

तुम क्या गए कि वक़्त का अहसास मर गया,
रातों को जागते रहे और दिन को सो गए!

छोड़ ना यार क्या रखा है सुनने और सुनाने में ,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में!

मुझे तुम्हारी हर खामी पसंद है,
सिवाय तुम्हारी गैर मौजूदगी के!

Must Read: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 256+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Zindagi Sad Shayari In Hindi For Life​

Zindagi Sad Shayari In Hindi For Life

Image Download

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू?

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!

दिल को तकलीफ देने वाले,
अक्सर दिल के करीब होते हैं!

टुकड़ों में बटी हुई है ये ज़िंदगी,
हर टुकड़ा हो बहुत खूबसूरत यह लाजमी तो नहीं!

हमें तो इंतजार करने से मतलब है,
बाकी तुम्हारी मर्जी हैं मिलों या न मिलों!

Must Read: Zindagi Shayari In Hindi | Best 285+ ज़िन्दगी के लिए शायरी हिंदी में

Zindagi Sad Shayari In Hindi For Life_New

Image Download

हम उसके आदि थे,
उसी ने अंत लिख डाला!

ज़िंदगी की किताब में हर पन्ने पर एक कहानी है,
खुद की कहानी लिखने का मौका मत गंवाओ!

बहुत अजीब हैं, तेरे बाद की ये बरसातें भी,
हम अक्सर बन्द कमरे में भीग जाते हैं!

कभी मिले फ़ुर्सत तो इतना ज़रूर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें ना दे सके

हम हैं कमबख्त उजड़े हुए बेचारे लोग,
मांगिए जो हमसे तो, फकत पनाह मांगिए!

Must Read: Mood Off Shayari In Hindi | Best 289+ मूड ऑफ शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life Girl​

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life Girl

Image Download

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे!

मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे!

भावनाओं का भी वक्त होता है,
उसके बाद वो मरने लगती हैं!

जिंदगी के हर एक पल को खुबसूरत बनाइए,
जितना सहेंगे इतना ही मजबूत बनेंगे!

मना सको तो मना लेना,
इस बार गए तो कसम से वापिस नहीं आयेंगे!

Must Read: Sad Status In Hindi | दर्दभरे 230+ सैड स्टेटस हिंदी में

Emotional Sad Shayari In Hindi For Life Girl_New

Image Download

किन शब्दों में लिखूं मैं तेरी कमी को,
बस तेरे बिना हर शाम अधूरी लगती है!

ज़िन्दगी में हमे ठोकर लगनी भी ज़रूरी है,
तभी हम सही रास्ते की पहचान करते है!

कितने अज़ीब लोग हैं?
बात पकड़ कर इंसान छोड़ देते हैं!

जिनको इरादा हो साथ चलने का ,
वो बहाने नहीं रास्तें ढूँढते हैं!

मोहब्बत सब्र के सिवा कुछ नहीं,
मैंने हर इश्क को इंतज़ार करते देखा है!

Must Read: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 266+ ब्रोकन हार्ट शायरी

Sad Life Shayari Sms In Hindi For Alone Boy​

Sad Life Shayari Sms In Hindi For Alone Boy

Image Download

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है!

मतलब ना हो तो लोग,
बोलना तो क्या देखना भी छोड़ देते हैं!

आख़री पन्ने पर बोलो क्या लिखूं,
तुम यहाँ तक तो साथ आये ही नहीं!

कभी खुशियों की राहों में गमो की शाम है,
जिंदगी के हर मोड़ पर एक नया ही पैगाम है!

कम से कम इतना तो बता दो,
भूल जाऊं तुम्हें या इंतजार करूं!

Must Read: Alone Shayari In Hindi | Best 222+ अलोन शायरी हिंदी में

Sad Life Shayari Sms In Hindi For Alone Boy_New

Image Download

उदास कर देती है ये शाम हर रोज,
ऐसा लगता है कोई धीरे-धीरे भूल रहा है!

ज़िन्दगी है सो गुज़र रही है वरना,
हमें गुजरे काफी समय हो गया है!

शायद बहुत जान लिया उन्होंने हमें,
यही वजह थी कि हम बुरे लगने लगे उन्हें!

कोई मिला ही नहीं जिसको बफ़ा देते,
हर एक ने दिल तोडा किस-किस को सजा देते!

क्यों ना आँखों को खोद कर देखें,
कि इतने आँसू कहाँ से आते हैं!

Must Read: Badmashi Shayari​ In Hindi | Best 220+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life In English​

Sad Shayari In Hindi For Life In English

Image Download

Tu Yad Kar Ya Bhul Ja,
Tu Yad Hai Bas Ye Yad Rakh!

Maine Azad Kar Diya Har Wo Rishta, Har Wo Insan,
Jo Sirf Apne Matlab Ke Liye Mere Sath Tha!

Khone Ki Itni Aadatt Si Ho Gayi Hai,
Ke Ab Kuch Mil Jaye To Hairat Hoti Hai!

Waqt Badalta Hai Mausam Badalte Hain,
Isi Tarah Zindagi Ke Rang Bhi Har Pal Badalte Hain!

Thodi Nazar Apni Galtiyon Par Bhi Rakhna,
Samne Wala Hamesha Galat Nahi Hota!

Must Read: Attitude Shayari For Girls | Top 227+ लड़कियों के लिए शायरी

Sad Shayari In Hindi For Life In English_New

Image Download

Waqt Ne Sala Sab Kuch Sikhaya,
Par Kabhi Waqt Pe Nahi Sikhaya!

Badalte Waqt Se Insaan Ko Ghabrana Kaisa,
Kal Kisi Aur Ka Tha Aaj Kisi Aur Ka Hai!

Hume Ahmiyat Nahi Di Gayi,
Aur Hum Jan Tak De Rahe The!

Akela Hona Aur Akele Rona,
Insaan Ko Bahut Mazbut Bana Deta Hai!

Sine Se Lago Hans Ke Rahe Yad Ye Lamha,
Kho Kar Hume Rone Ko To Ek Umr Padi Hai!

Must Read: Attitude Shayari​ In Hindi | Top 120+ ख़तरनाक एटीट्यूड शायरी

Conclusion:

अंत में हम कह सकते है की Sad Shayari In Hindi For Life आपके दिल की गहराहियों को छू कर आपके जज्बातों को बयान कराती है. यह शायरी हमें सिखाती है की दर्द चाहे कितना भी गहरा हो उसे बयान करना जरुरी है.

Sad Shayari In Hindi For Life हमें दुःख, दर्द और गम से लड़ने की ताकत देती है. और हमें यह एहसास दिलाती है की तन्हाई और मुश्किलें इंसान की मझबुत बनाने आती है.

अगर आप भी अपने दिल की बात कहने का सही तरिका ढूंढ रहे है तो Sad Shayari In Hindi For Life जरुर प्रयोग करे.

Show Some Love

Leave a Comment